Saturday, July 4, 2015

वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, इस सप्ताहांत वोडाफोन दे रहा है 3जी डेटा पैक्स पर दोगुना डेटा

अगर आप वोडाफोन के प्रीपेड उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए है ख़ुशख़बरी। वोडाफोन अपने ग्राहकों को सीमित समय के लिए 1 जीबी व 2 जीबी के 3जी डेटा पैक्स पर दोगुना डेटा प्रदान कर रहा है। इस प्रकार यदि आप 1 जीबी का डेटा पैक रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको 2 जीबी डेटा दिया जायेगा तथा 2 जीबी के डेटा पैक पर 4 जीबी डेटा प्रदान किया जायेगा। वोडाफोन का यह ऑफर सिर्फ 4 व 5 जुलाई को ही मान्य है। सभी डेटा पैक्स की वैधता 28 दिन है तथा अतिरिक्त डेटा 30 मिनट के पश्चात् आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।


वोडाफोन के डेटा पैक्स की कीमत सभी सर्कल्स में भिन्न-भिन्न है, इसलिए अपने सर्किल में मौजूद डेटा पैक्स की कीमत जानने के लिए वोडाफोन की अधिकृत वेबसाइट पर देखें। वोडाफोन का यह सप्ताहांत डबल डेटा ऑफर सिर्फ वोडाफोन ऐप्प व वोडाफोन की वेबसाइट से रिचार्ज करने पर वेध है। ऑफलाइन रिचार्ज पर यह ऑफर उपलब्ध नही है। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-