Author:
Unknown
|
6:51 AM
|
|
मसहूर भारतीय मोबाइल कंपनी ज़ोलो ने आज अपनी ब्लैक श्रेणी के पहले स्मार्टफोन, ज़ोलो ब्लैक को लॉन्च कर दिया है। ज़ोलो ब्लैक में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए इसमें द्वितीय जनरेशन वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हाइव एटलस यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें एक 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा है तथा दूसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो अधिक गहराई से तस्वीर लेता है, जिसे आप तस्वीर लेने के बाद भी फोकस कर सकते हैं। साथ ही इसमें क्रोमा फ़्लैश दिया गया, जो कंपनी के मुताबिक कम रौशनी में भी प्राकृतिक तस्वीरें लेने में सक्षम है। बेहतरीन सेल्फ़ी क लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के पावर बटन पर भी एक नोटिफिकेशन एलईडी दी गयी है। साथ ही इसमें डुअल-हाइब्रिड सिम की सुविधा दी गयी है, जिससे आप दूसरे सिम स्लॉट पर नैनो सिम या माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ़ोन में 4जी, 3जी, वाईफाई तथा यूएसबी ओटीजी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Xolo BLACK की खूबियां:-
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-हाइब्रिड सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13+2 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3200 mAh
ज़ोलो ब्लैक की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है तथा यह 13 जुलाई से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ज़ोलो के वर्तमान उपभोक्ता इसे 12 जुलाई को शाम 4 से 8 बजे के बीच खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको ज़ोलो की प्राधिकृत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप ज़ोलो ब्लैक को अपने नज़दीकी वोडाफोन स्टोर पर देख व अनुभव कर सकते हैं।