Showing posts with label Xolo. Show all posts
Showing posts with label Xolo. Show all posts

Friday, July 10, 2015

5.5-इंच डिस्प्ले तथा 2 रियर कैमरों वाला ज़ोलो ब्लैक, 12999 रूपये की कीमत के साथ हुआ लॉन्च

मसहूर भारतीय मोबाइल कंपनी ज़ोलो ने आज अपनी ब्लैक श्रेणी के पहले स्मार्टफोन, ज़ोलो ब्लैक को लॉन्च कर दिया है। ज़ोलो ब्लैक में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए इसमें द्वितीय जनरेशन वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हाइव एटलस यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें एक 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा है तथा दूसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो अधिक गहराई से तस्वीर लेता है, जिसे आप तस्वीर लेने के बाद भी फोकस कर सकते हैं। साथ ही इसमें क्रोमा फ़्लैश दिया गया, जो कंपनी के मुताबिक कम रौशनी में भी प्राकृतिक तस्वीरें लेने में सक्षम है। बेहतरीन सेल्फ़ी क लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के पावर बटन पर भी एक नोटिफिकेशन एलईडी दी गयी है। साथ ही इसमें डुअल-हाइब्रिड सिम की सुविधा दी गयी है, जिससे आप दूसरे सिम स्लॉट पर नैनो सिम या माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ़ोन में 4जी, 3जी, वाईफाई तथा यूएसबी ओटीजी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Xolo BLACK की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-हाइब्रिड सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13+2 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3200 mAh
ज़ोलो ब्लैक की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है तथा यह 13 जुलाई से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ज़ोलो के वर्तमान उपभोक्ता इसे 12 जुलाई को शाम 4 से 8 बजे के बीच खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको ज़ोलो की प्राधिकृत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप ज़ोलो ब्लैक को अपने नज़दीकी वोडाफोन स्टोर पर देख व अनुभव कर सकते हैं। 

Friday, July 3, 2015

ज़ोलो का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन- ज़ोलो ब्लैक, 10 जुलाई को होगा लॉन्च

मशहूर भारतीय मोबाइल निर्माता ज़ोलो ने 10 जुलाई को अपने नए ब्लैक श्रेणी के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। ज़ोलो ब्लैक, कंपनी का एक सब-ब्रैंड होगा जो सिर्फ ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीज़र वीडियो जारी किया, जिसमे फ़ोन के दाग रहित मेटल फ्रेम होने के साथ, दो रियर कैमरे होने की बात कही गयी। ज़ोलो का यह नया स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित हाइव यूआई 1.5 पर चलेगा, साथ ही यह 4जी तकनीक से लेस होगा।


कंपनी के अनुसार इस फ़ोन की कीमत 15000 रूपये से कम होगी तथा यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ब्लैक श्रेणी के नए स्मार्टफोन हर तिमाही पर लॉन्च किये जायेंगे।


यह फ़ोन 10 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जायेगा। अधिक जानकारी व लॉन्च सम्बन्धी ताज़ा अपडेटस पाने के लिए हमे ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करें। 

Friday, June 19, 2015

ज़ोलो ने पेश किया 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, ज़ोलो क्यूब 5.0, दाम सिर्फ 7999 रूपये

ज़ोलो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, ज़ोलो क्यूब 5.0 को आज लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का क्यूब श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें फ़ोन की स्क्रीन क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। ज़ोलो ने इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी है, असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, पर इसमें 4जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है हालाँकि इसमें आपको 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी। इस फ़ोन पर 2100 mAh की बैटरी लगायी गयी है, जो कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है। 

Xolo Cube 5.0 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2100 mAh
ज़ोलो क्यूब 5.0 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-