Friday, July 3, 2015

ज़ोलो का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन- ज़ोलो ब्लैक, 10 जुलाई को होगा लॉन्च

मशहूर भारतीय मोबाइल निर्माता ज़ोलो ने 10 जुलाई को अपने नए ब्लैक श्रेणी के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। ज़ोलो ब्लैक, कंपनी का एक सब-ब्रैंड होगा जो सिर्फ ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीज़र वीडियो जारी किया, जिसमे फ़ोन के दाग रहित मेटल फ्रेम होने के साथ, दो रियर कैमरे होने की बात कही गयी। ज़ोलो का यह नया स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित हाइव यूआई 1.5 पर चलेगा, साथ ही यह 4जी तकनीक से लेस होगा।


कंपनी के अनुसार इस फ़ोन की कीमत 15000 रूपये से कम होगी तथा यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ब्लैक श्रेणी के नए स्मार्टफोन हर तिमाही पर लॉन्च किये जायेंगे।


यह फ़ोन 10 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जायेगा। अधिक जानकारी व लॉन्च सम्बन्धी ताज़ा अपडेटस पाने के लिए हमे ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करें। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-