Monday, August 3, 2015
Friday, July 31, 2015
3 जीबी रैम व 4जी तकनीक वाला स्मार्टफोन, विकेडलीक वैम्मी निओ 3 हुआ लॉन्च
Author:
Unknown
|
9:36 PM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
- कैमरा-14 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3000 mAh
Wednesday, July 29, 2015
अगर आप पहले से मोटो जी या ई इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको मिलेगा मोटो जी (3 जेन) में भारी डिस्काउंट
Author:
Unknown
|
7:58 AM
|
No Comments
|
आ गया है विंडोज 10, जानिए कैसे मुफ्त में करें इसे अपडेट !
Author:
Unknown
|
7:16 AM
|
No Comments
|
- कोर्टेना (Cortana):- यह आपके लिए एक निजी सहायक की तरह कार्य करता है।
- माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र:- यह नया ब्राउज़र है, जो आपके इंटरनेट अनुभव को तेज़, सरल उपयोगी बनाता है।
- कॉन्टीनुम (Continuum):- यह डेस्टोप व टच मोड पर आसानी से चलने के लिए ऍप्स को ऑप्टिमाइज़ करता है।
- माइक्रोसॉफ्ट फ़ोन कम्पेनियन एप्प:- यह एप्प एंड्राइड, विंडोज तथा आईफोन डिवाइस को विंडोज डिवाइस के साथ कार्य करने के लिए सहयोग देता है।
- फोटोज, गाने, कैलेंडर आदि के लिए एक यूनिवर्सल एप्प।
- सर्वप्रथम यह जांच ले कि आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर विंडोज 10 चलने के समर्थ है या नही ? इसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आपका कंप्यूटर सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो आपको विंडोज अपडेट करने के लिए दायीं और नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमे आपको अपने लिए विंडोज 10 की कॉपी रिज़र्व करने का ऑप्शन दिया जायेगा। इस पर क्लिक करके अपनी कॉपी रिज़र्व कर लें। (नोट:- यदि आप विंडोज की कोई पायरेटेड कॉपी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विंडोज 10 अपग्रेड प्राप्त नही होगा। )
- इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसमे विंडोज अपग्रेड करने के लिए कहा जायेगा। बस इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिये, और डाउनलोड पूरा होने का इंतज़ार कीजिये।
Tuesday, July 28, 2015
मोटोरोला ने पेश किया 21 मेगापिक्सेल कैमरे वाला स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल
Author:
Unknown
|
9:03 AM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा-21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3000 mAh
दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटोरोला का मोटो जी (तृतीय जनरेशन) स्मार्टफोन
Author:
Unknown
|
4:48 AM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2470 mAh