Friday, July 31, 2015

3 जीबी रैम व 4जी तकनीक वाला स्मार्टफोन, विकेडलीक वैम्मी निओ 3 हुआ लॉन्च

विकेडलीक ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन, विकेडलीक वैम्मी निओ 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो कंपनी के अनुसार जल्दी ही एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 14 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

WickedLeak Wammy Neo 3 की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-14 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
विकेडलीक वैम्मी निओ 3 की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है तथा यह विकेडलीक की वेबसाइट पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Wednesday, July 29, 2015

अगर आप पहले से मोटो जी या ई इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको मिलेगा मोटो जी (3 जेन) में भारी डिस्काउंट

मोटोरोला ने कल अपने मोटो जी श्रेणी के नए स्मार्टफोन, मोटो जी (तृतीय जनरेशन) को लॉन्च किया। इसे 2 मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया, जिनमे 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है। फ्लिपकार्ट इसके साथ कई ऑफर्स भी दे रहा है, साथ ही अब मोटोरोला ने पुराने मोटो ग्राहकों को अपग्रेड करने के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। इसके अंतर्गत मोटो जी प्रथम जनरेशन को एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको 3000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही मोटो जी द्वितीय जनरेशन धारकों को 4000 रूपये, मोटो ई प्रथम जनरेशन पर 1500 रूपये तथा मोटो ई द्वितीय जनरेशन पर 2000 रूपये का डिस्काउंट दिया जायेगा। लेकिन इस ऑफर के लिए आपको अपनी उसी फ्लिपकार्ट आईडी का इस्तेमाल करना होगा, जो आपने पुराने मोटो स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इस्तेमाल की थी।

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि नए मोटो जी में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह फ़ोन IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाता है। यह फ़ोन 3 फ़ीट गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। 

आ गया है विंडोज 10, जानिए कैसे मुफ्त में करें इसे अपडेट !

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण विंडोज 10 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आज रात से यह नया संस्करण अपडेट के लिए उपलब्ध होगा। यह नया संसकरण अभी सिर्फ डेस्कटॉप्स के लिए ही लॉन्च किया गया है, मोबाइल व अन्य डिवाइस के लिए इसे बाद में उपलब्ध कराया जायेगा। पहली बार माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज संस्करण को फ्री में मुहैया करा रहा है। विंडोज 7 और 8.1 इस्तेमाल करने वालो के लिए यह अपग्रेड मुफ्त में दिया जायेगा, किन्तु नए यूज़र्स के लिए इसे खरीदना आवश्यक है। यदि आप विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको पहले विंडोज 8.1 में अपग्रेड करना होगा, तभी आपको विंडोज 10 मुफ्त में उपलब्ध होगा। 

आइये जानते हैं क्या नए फीचर्स हैं, विंडोज 10 में :-
  • कोर्टेना (Cortana):- यह आपके लिए एक निजी सहायक की तरह कार्य करता है। 
  • माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र:- यह नया ब्राउज़र है, जो आपके इंटरनेट अनुभव को तेज़, सरल उपयोगी बनाता है। 
  • कॉन्टीनुम (Continuum):- यह डेस्टोप व टच मोड पर आसानी से चलने के लिए ऍप्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। 
  • माइक्रोसॉफ्ट फ़ोन कम्पेनियन एप्प:- यह एप्प एंड्राइड, विंडोज तथा आईफोन डिवाइस को विंडोज डिवाइस के साथ कार्य करने के लिए सहयोग देता है। 
  • फोटोज, गाने, कैलेंडर आदि के लिए एक यूनिवर्सल एप्प। 
ये तो हुई फीचर्स की बात, अब बात करते हैं इसे मुफ्त में अपग्रेड करने के बारे में।
तो आइये जानते हैं, कैसे  10 को मुफ्त में अपग्रेड:-
  • सर्वप्रथम यह जांच ले कि आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर विंडोज 10 चलने के समर्थ है या नही ? इसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 
  • यदि आपका कंप्यूटर सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो आपको विंडोज अपडेट करने के लिए दायीं और नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमे आपको अपने लिए विंडोज 10 की कॉपी रिज़र्व करने का ऑप्शन दिया जायेगा। इस पर क्लिक करके अपनी कॉपी रिज़र्व कर लें। (नोट:- यदि आप विंडोज की कोई पायरेटेड कॉपी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विंडोज 10 अपग्रेड प्राप्त नही होगा। )
  • इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसमे विंडोज अपग्रेड करने के लिए कहा जायेगा। बस इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिये, और डाउनलोड पूरा होने का इंतज़ार कीजिये। 
यदि इस प्रक्रिया में आपको कोई परेशानी हो तो माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जांच ले। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें। यह अपडेट मुफ्त में सिर्फ सिमित समय तक ही उपलब्ध है, इसलिए जल्दी ही इसे रिज़र्व करलें। 

Tuesday, July 28, 2015

मोटोरोला ने पेश किया 21 मेगापिक्सेल कैमरे वाला स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल

मोटोरोला ने आज अपनी एक्स श्रेणी के नए स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स स्टाइल का डिज़ाइन, आज लॉन्च हुए नए मोटो जी 3 की तरह ही है। इसमें 5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। यह 3 मेमोरी वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमे 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी शामिल हैं, साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इन्हे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप  ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा वाइड-एंगल लेंस युक्त 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, वाईफाई तथा एनएफसी जैसी सविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन मोटोरोला टर्बो पावर चार्जर के साथ आता है, जो 15 मिनट के चार्ज में 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। 

Motorola Moto X Style की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
मोटोरोला मोटो एक्स स्टाइल सफ़ेद व काले रंगों में उपलब्ध है, साथ ही इसके लिए विभिन्न रंगों व डिज़ाइनो के बैक कवर भी उपलब्ध हैं। मोटो एक्स स्टाइल की कीमत की घोषणा अभी नही की गयी है , किन्तु जल्दी ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। 

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटोरोला का मोटो जी (तृतीय जनरेशन) स्मार्टफोन

मोटोरोला ने आज आयोजित हुए एक समारोह में अपने मोटो जी श्रेणी का तृतीय जनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं। दोनों ही वैरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। नए मोटो जी में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह फ़ोन IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाता है। यह फ़ोन 3 फ़ीट गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। 

Moto G (3rd Gen.) की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2470 mAh 
मोटो जी 3 के 1 जीबी वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 2 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर आज रात से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

4जी तकनीक युक्त 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, इनफोकस एम370 हुआ लॉन्च! दाम सिर्फ ₹5999

इनफोकस ने आज इनफोकस एम808 एम550-3डी के साथ, बजट 4जी स्मार्टफोन : इनफोकस एम370 को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह फ़ोन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो एक आकर्षक फ़ोन की चाह रखते हैं। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ओपेरटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

InFocus M370  की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2230 mAh 
इनफोकस एम370 की कीमत 5999 रूपये रखी गयी है तथा यह सितम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-