Saturday, July 4, 2015

अब बचाईये अपना बहुमूल्य मोबाइल डेटा, ओपेरा मैक्स के साथ

आपने ओपेरा मिनी ब्राउज़र के बारे में तो सुना ही होगा। ओपेरा ब्राउज़र, वेब पेज को संकुचित कर, आपका मोबाइल डेटा तो बचाता ही है, साथ ही पेज को तेज़ गति से लोड भी करता है। यह काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है तथा फीचर फ़ोन से स्मार्टफोन, सभी के लिए उपलब्ध है। इसी की तर्ज़ पर ओपेरा ने एक नयी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है- Opera Max, जो आपके पूरे स्मार्टफोन पर व्यय होने वाले मोबाइल या वाईफाई डेटा को संकुचित करके, डेटा बचाती है। इस ऐप्प की सहायता से आप बैकग्राउंड में चल रही ऐसी एप्प्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं, जो व्यर्थ में आपका इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर रही हैं। ओपेरा मैक्स, डेटा बचाने व डेटा प्रबंधन का एक उपयोगी ऐप्प है, जो मोबाइल डेटा कनेक्शन के साथ वाईफाई पर लगभग किसी भी मोबाइल ऐप्प पर वीडिओज़ और फोटोज को संकुचित करता है तथा आपका लगभग 50% तक डेटा बचाता है। 

कैसे करें ओपेरा मैक्स इस्तेमाल :-

इस ऐप्प को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। ऐप्प को डाउनलोड करके ओपन करें। ऐप्प पर सेव डेटा पर क्लिक करें, आपको एक वीपीएन कनेक्शन का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आई ट्रस्ट द एप्लीकेशन पर टिक करके कन्फर्म करें।

अब आपके डेटा सेविंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऐप्प को नोटिफिकेशन पैनल पर आपको सभी एप्प्स द्वारा प्रयोग किया गया डेटा और बचत का ब्यौरा दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्प बैकग्राउंड में चल रही है और अनावश्यक डेटा इस्तेमाल कर रही है, तो इस ऐप्प की सहायता से उसे ब्लॉक कर दें। वह ऐप्प तब तक मोबाइल डेटा इस्तेमाल नही कर पायेगी, जब तक आप उसे अनब्लॉक नहीं करेंगे। इसी के साथ यह आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड में भी सुधार करेगा। 

अगर आप भी अपने डेटा पैक के जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो आज ही इनस्टॉल करें, ओपेरा मैक्स और बचाएँ अपना बहुमूल्य डेटा। 

0 comments :

Post a Comment

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-