Author:
Unknown
|
7:47 PM
|
|
ऐप्पल ने बुधवार को सेन फ्रांसिस्को में आयोजित हुए एक विशेष समारोह में अपने दो नए स्मार्टफोन, आईफोन 6एस तथा आईफोन 6एस प्लस को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोनों की तुलना करें, तो स्क्रीन साइज के अलावा ज्यादा कुछ बदलाव नही किये गए हैं। आईफोन 6एस में 4.7-इंच की 750p की आईपीएस बैकलिट डिस्प्ले दी गयी है, ओलिफोबिक कोटिंग के साथ। वहीँ आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच की 1080p की आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, सफायर क्रिस्टल ग्लास की परत के साथ। दोनों ही स्मार्टफोन 3डी टच डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो स्क्रीन पर उँगलियों के दबाव के आधार पर टास्क परफॉर्म करने में सहायक है।

फोटोग्राफी की बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोनों में 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। नए आईफोनो में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें एक अनोखा फीचर यह दिया गया है कि जब भी आप सेल्फ़ी या वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करेंगे तो स्क्रीन तेज़ रौशनी के साथ फ़्लैश का कार्य करेगी। दोनों ही आईफोनो में सुरक्षा के लिहाज़ से बेहतर टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो पिछले वैरिएंट्स से बेहतर कार्य करेगा।
Apple iPhone 6S की खूबियां :-
- स्क्रीन- 4.7-इंच की 750p की आईपीएस बैकलिट डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 64-बिट ऐप्पल ऐ9 प्रोसेसर
- विमाएँ- 183.3*67.1*7.1mm
- ओएस- आईओएस 9
- कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 16/64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 1810 mAh
Apple iPhone 6S Plus की खूबियां :-
- स्क्रीन- 5.5-इंच की 1080p की आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 64-बिट ऐप्पल ऐ9 प्रोसेसर
- विमाएँ- 158.2*77.9*7.3mm
- ओएस- आईओएस 9
- कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 16/64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 2915 mAh
दोनों ही आईफोन स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड व रोज गोल्ड रंगो में उपलब्ध हैं। 12 सितम्बर से यह प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। भारत में लॉन्च होने की तरीकों की कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है।