Friday, June 12, 2015

29490 रूपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल

सोनी ने पिछले महीने एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल को भारत में लॉन्च किया था, साथ ही एक्सपीरिया सी4 डुअल को जून में लॉन्च करने की घोषणा भी की गयी थी। आज सोनी ने एक्सपीरिया सी4 डुअल को भारत में लॉन्च कर दिया है। सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


 सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व मिंट रंगों में उपलब्ध है। 

श्याओमी मी4 64 जीबी के दाम में हुई जबरदस्त कटौती, अब 19999 में उपलब्ध

आपको याद होगा कि श्याओमी ने अप्रैल में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 2000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 19999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 4000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी ने मी4 के 16 जीबी वर्जन की कीमत में कोई बदलाव नही किया है, यह अभी भी 17999 रूपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। 


 श्याओमी मी4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर 
  • सिंगल सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3080 mAh 
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 14999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। 


Thursday, June 11, 2015

ZTE ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, ZTE Blade Qlux 4G

ZTE ने अब तक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन है ZTE Blade Qlux 4G, इस फ़ोन के साथ आपको एयरटेल का डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा। इस फ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है।  प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी व वाईफाई की सुविधा मौजूद है। 

ZTE Blade Qlux 4G की खूबियां :-

  • स्क्रीन-4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2200 mAh 
ZTE Blade Qlux 4G की कीमत 4999 रखी गयी है और यह मंगलवार से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, June 10, 2015

आ गया है जियोनी का बेहतरीन बैटरी वाला स्मार्टफोन, जियोनी मैराथन एम5

जियोनी ने अपनी मैराथन सीरीज का अगला स्मार्टफोन, जियोनी मैराथन एम5 को आज चीन में आयोजित हुए एक समारोह में जियोनी ईलाइफ ई8 के साथ पेश कर दिया है। जियोनी की मैराथन सीरीज, अपनी लम्बी और जबरदस्त बैटरी के लिए जानी जाती है। जियोनी मैराथन एम5 में भी यही देखने को मिलता है, इसमें जियोनी ने 6020 mAh की बैटरी लगायी है, जिसमे 3110 mAh के दो बैटरी सेल्स इस्तेमाल किये गए हैं। इसमें डुअल चार्जिंग चिप्स दिए गए हैं, जिसकी सहायता से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस फ़ोन की एक और खासियत यह है कि 6020 mAh की इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी यह फ़ोन सिर्फ 8.5 mm पतला है।

अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 1.3  गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एमिगो यूआई 3.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे आप दोनों ही सिम स्लॉट्स में 4जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जियोनी मैराथन एम5 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-6020 mAh
जियोनी मैराथन एम5 की कीमत 2299 चाइनीज़ युआन (लगभग 23700 रूपये) रखी गयी है। यह 25 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

24 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरे के साथ, जियोनी ने उतारा अपना बेहतरीन स्मार्टफोन- जियोनी ईलाइफ ई8

जियोनी ने चीन आयोजित हुए अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन, जियोनी ईलाइफ ई8 को पेश कर दिया है। यह ई सीरीज का सबसे नवीनतम स्मार्टफोन है। इस फ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें जियोनी ने 6-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10 (MT6795) का 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एमिगो यूआई 3.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 24 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, यह कैमरा सॉफ्टवेयर की सहायता से 120 मेगापिक्सेल की फोटो लेने में सक्षम है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस युक्त कैमरा दिया गया है। बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें NXP स्मार्ट PA ऑडियो चिप दी गयी है, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ।

इस फ़ोन की एक और खासियत यह है कि इसमें आपके फ़ोन की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, यह फ़ोन के पीछे स्थित है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे आप दोनों सिम स्लॉट्स में 4 जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जियोनी ईलाइफ ई8 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-6-इंच की (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10 (MT6795) का 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-24 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3520 mAh
जियोनी ईलाइफ ई8 की कीमत 3999 चाइनीज़ युआन (लगभग 41200 रूपये ) गयी है। यह फ़ोन 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Tuesday, June 9, 2015

श्याओमी मी बैंड रिव्यू

श्याओमी मी बैंड बाजार में मौजूद सबसे सस्ता तथा आधुनिक स्मार्ट फिटनेस बैंड है। श्याओमी ने हाल ही में 999 रूपये की कीमत के साथ इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह बैंड एमआई इंडिया की प्राधिकृत वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइये जानते हैं की श्याओमी का ये फिटनेस बैंड आखिर कितना कारगर है :-


बॉक्स सामग्री :- श्याओमी के बाकी उपकरणों की तरह इसकी पैकिंग भी काफी अच्छी है। बॉक्स में आपको एक एक्टिविटी ट्रैकर, काले रंग का बैंड, यूएसबी चार्जिंग केबल तथा यूजर मैन्युअल मिलेगा।

डिज़ाइन:- Mi Band का मुख्य भाग इसका एक्टिविटी ट्रैकर है। यह पॉलीकार्बोनेट का बना है जिसकी ऊपरी परत एल्युमीनियम की है। इसकी ज्यामिति 14*36*9mm की है तथा वजन मात्र 5 ग्राम है। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है तथा यह IP67 सर्टिफाइड है, जो इसे पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाता है। इसके साथ उपलब्ध बैंड कई तरह के रंगों में आता है और क्योंकि यह बैंड आपको काफी समय तक पहनना है इसलिए यह TPSiV मैटेरियल का बनाया गया है, जो एलर्जी रहित है। यह बैंड 41 एमएएच की बैटरी के साथ आता है तथा ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करता है। 

इंस्टालेशन प्रक्रिया:- यह मी बैंड, एंड्राइड 4.4 किटकैट (और इससे ऊपर) तथा आईओएस 7 (और इससे ऊपर) ऑपरेटिंग सिस्टम तथा ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स पर चलता है। इंस्टालेशन के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Mi Fit ऐप्प  डाउनलोड करना होगा और अपने एमआई अकाउंट से लॉगइन करना होगा। यह काफी आसान प्रक्रिया है, अधिक जानकारी के लिए यूजर मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

कैसी है परफॉरमेंस:- मी बैंड आपकी फिटनेस को ट्रैक करता है। यह बैंड काफी स्मार्ट है, ये स्वतः ही आपकी फिटनेस व नींद को ट्रैक करता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको अन्य फिटनेस ट्रैकर की तरह स्लीप मोड को ओन या ऑफ करने आवश्यकता नहीं पड़ती यह आपकी एक्टिविटी के अनुसार स्वतः ही स्लीप मोड ओन या ऑफ कर देता है। एक्टिविटी ट्रैकर पर 3 प्रकार की एलईडी लाइट दी गयी हैं जो आपको नोटिफिकेशन्स की जानकारी देती हैं। Mi Fit ऐप्प की सहायता से आप अपना गोल (लक्ष्य) निर्धारित कर सकते हैं, जैसे आपको आज कितने कदम चलने हैं। एक्टिविटी ट्रैकर की एलईडी लाइट आपको बताएगी की आप अपने लक्ष्य के कितने निकट या दूर हैं। उदाहरणार्थ 1 एलईडी = गोल प्रारम्भ, 2 एलईडी = आधा गोल पूरा, 3 एलईडी = गोल पूरा। 

मी बैंड आपको कॉल की नोटिफिकेशन भी वाइब्रेशन और एलईडी के माध्यम से प्रदान करता है। यह बैंड आपके द्वारा चले गए कदमों,कुल दूरी, खर्च की गयी कैलोरीज की मात्रा और आपकी नींद की जानकारी (जैसे गहरी नींद, हल्की नींद, सोने का समय, उठने का समय, नींद की अवधि आदि ) को समायोजित कर ऐप्प में प्रदर्शित करता है।

इसमें Mi Fit ऐप्प की सहायता से अलार्म का ऑप्शन भी दिया गया है। यह आपके निर्धारित किये गए समय के 30 मिनट पहले से ही आपके उठने की प्रक्रिया को शुरू कर देता है।

कितनी दमदार है बैटरी:- मी बैंड में 41 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक आसानी से चल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए इसके साथ दी गयी केबल का ही उपयोग करें। आप इसे किसी कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं, यह लगभग 1 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। 

निष्कर्ष :- मी बैंड एक सस्ता, स्मार्ट और बेहतरीन फिटनेस बैंड है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है तथा ट्रैकिंग रिजल्ट्स भी काफी सही हैं। इसकी बेहतरीन बैटरी लाइफ तथा वाटरप्रूफ होना, इसे और भी आकर्षक बनाता है। 999 रूपये की कीमत पर यह एक बेहतरीन फिटनेस बैंड है। 

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-