Friday, July 24, 2015
Wednesday, July 22, 2015
5.2-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले तथा 4जी तकनीक युक्त, वीवो एक्स5 प्रो हुआ लॉन्च
Author:
Unknown
|
1:22 AM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टाकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2450 mAh
Tuesday, July 21, 2015
श्याओमी मी4 आई का 32 जीबी वैरिएंट, 14999 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च
Author:
Unknown
|
10:01 PM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3120 mAh
लिनोवो के3 नोट रिव्यू : वाकई यह है एक किलर नोट !
Author:
Unknown
|
12:00 AM
|
No Comments
|
- लिनोवो के3 नोट स्मार्टफोन
- यूज़र गाइड
- यूएसबी केबल
- ट्रेवल चार्जर
- स्क्रीन गार्ड
- 2900 mAh की बैटरी
यह फ़ोन पकड़ने में काफी हल्का लगता है। इसे काफी अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है, 5.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद भी आप इसे एक हाथ से चला सकते हैं। बस एक दिक्कत इसमें आपको ये होगी कि इसकी बैटरी आसानी से रिमूव नही होती, बैटरी निकलने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। यह तीन रंगों काले, सफ़ेद व पीले रंगों में उपलब्ध है। पूर्णरूप से डिज़ाइन के मामले में लिनोवो के3 नोट पूरे नंबर कमाता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फ़ोन में 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ वाईफाई जैसी सारी सुविधाएं दी गयी है। फ़ोन की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है, नेटवर्क सिंगल काफी प्रभावी हैं, इंटरनेट स्पीड भी आपको बेहद अच्छी मिलेगी। इसका जीपीएस भी आसानी से लॉक हो गया। साथ ही इसमें एफएम रेडियो की सुविधा भी दी गयी है, पर इसके लिए आपको हेडसेट जरूर कनेक्ट करना पड़ेगा।
लिनोवो के3 नोट का कैमरा काफी अच्छा है। फ़ोन इंडोर तथा आउटडोर दोनों ही जगह कमाल की तस्वीरें लेता है। फोटो में रंग काफी नेचुरल आते हैं, हाँ एचडीआर मोड में तस्वीर लेने में यह थोड़ा वक़्त जरूर लेता है। फ़ोन में 2 एलईडी फ़्लैश दिए गए हैं, जो अँधेरे में काफी अच्छी फोटो लेने में कारगर हैं। फ्रंट कैमरा भी काफी उन्दा किस्म की सेल्फ़ी लेता है, इसमें सेल्फ़ी कई फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिला कर फोटोग्राफी के मामले में यह पैसावसूल स्मार्टफोन है।
लिनोवो के3 नोट में 2900 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे अगर आप लगातार इस्तेमाल करें तो आपको 4 से 6 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा परन्तु औसत इस्तेमाल पर यह पूरे दिन आपका साथ देने में सक्षम है। बड़ी बैटरी होने के कारण फ़ोन को पूर्ण चार्ज करने के लिए लगभग 3 घंटे का समय लगता है। कुल मिलकर इस फ़ोन की बैटरी काफी अच्छी है, जो आपको निराश बिलकुल नही करेगी।
Monday, July 20, 2015
श्याओमी रेडमी 2 रिव्यू : पैसावसूल बजट स्मार्टफोन
Author:
Unknown
|
3:22 AM
|
No Comments
|
- रेडमी 2 स्मार्टफोन
- यूएसबी केबल
- ट्रेवल चार्जर
- यूज़र गाइड
- 2200 mAh की बैटरी
फ़ोन का डिस्प्ले काफी शार्प है, रंग अच्छे दिखाई देते हैं। आईपीएस डिस्प्ले होने के कारण, काफी अच्छे व्यइंग एंगल्स मिलते हैं, हाँ धूप में आपको स्क्रीन पर देखने में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। फ़ोन का टच भी काफी सॉफ्ट व तेज़ है। इस प्राइस रेंज में, यह एक बेहतरीन डिस्प्ले है।
कनेक्टिविटी:-
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से रेडमी 2 में 2जी, 3जी तथा 4जी की सुविधा दी गयी है, साथ ही वाईफाई ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी इसमें मौजूद हैं। इस फ़ोन का सिग्नल रिसेप्शन काफी अच्छा है तथा कॉल क्वालिटी भी उन्नत है। इसमें FM रेडियो की सुविधा भी दी गयी है, जिसे बिना हेडसेट कनेक्ट किये भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
निष्कर्ष:-
5.5-इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ, यू यूरेका प्लस हुआ लॉन्च
Author:
Unknown
|
12:04 AM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2500 mAh