Tuesday, July 28, 2015

4जी तकनीक युक्त 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, इनफोकस एम370 हुआ लॉन्च! दाम सिर्फ ₹5999

इनफोकस ने आज इनफोकस एम808 एम550-3डी के साथ, बजट 4जी स्मार्टफोन : इनफोकस एम370 को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह फ़ोन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो एक आकर्षक फ़ोन की चाह रखते हैं। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ओपेरटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

InFocus M370  की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2230 mAh 
इनफोकस एम370 की कीमत 5999 रूपये रखी गयी है तथा यह सितम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

5.2-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले व 4जी तकनीक वाला स्मार्टफोन, इनफोकस एम808 हुआ लॉन्च

इनफोकस ने अपना नया स्मार्टफोन, इनफोकस एम808 लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन दिखने में काफी आकर्षक है तथा मात्र 7.5 mm पतला है। इसमें 5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6753 वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ओपेरटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

InFocus M808  की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6753 वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2450 mAh 
इनफोकस एम808 की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है तथा यह सितम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इनफोकस ने लॉन्च किया अपना पहला 3डी स्मार्टफोन, इनफोकस एम550 3D

इनफोकस ने अपना लेटेस्ट 3डी स्मार्टफोन, इनफोकस एम550-3डी लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन की खास बात यह की इसमें आप बिना 3डी ग्लास के 3डी कंटेंट देख सकते हैं। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली स्टेरोस्कोपिक 3डी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ओपेरटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

InFocus M550 3D की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली स्टेरोस्कोपिक 3डी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3100 mAh 
इनफोकस एम550 3डी की कीमत 15999 रूपये रखी गयी है तथा यह सितम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Monday, July 27, 2015

बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन, वनप्लस 2 हुआ लॉन्च

वनप्लस ने अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 2 आज वीआर (वर्चुअल रियलिटी) इवेंट में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें लेज़र ऑटोफोकस तकनीक व डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसके दोनों सिम स्लॉट्स पर 4जी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गयी है, साथ ही अलर्ट स्लाइडर व यूएसबी टाइप-सी की सुविधा भी दी गयी है। 

OnePlus 2 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3300 mAh 

वनप्लस 2 की कीमत 24999 रूपये रखी गयी है तथा यह 11 अगस्त से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाद में इसका 16 जीबी वैरिएंट भी लॉन्च किया जायेगा, जिसकी कीमत 22999 रूपये रखी गयी है। 

सबसे सस्ता ओक्टा-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 2 हुआ लॉन्च

माइक्रोमैक्स ने आज आयोजित हुए एक समारोह में अपना सबसे सस्ता ओक्टा-कोर प्रोसेसर युक्त स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 2 लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए कैनवस एक्सप्रेस का अपग्रेडेड वैरिएंट है। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6592M वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है किन्तु कंपनी के अनुसार इसे जल्द ही एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें स्मार्ट जेस्चर, क्विक लुक जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए सिरस लॉजिक वोल्फसन स्टीरियो भी दिया गया है। 

Micromax Canvas Xpress 2 की खूबियां :-

  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6592M वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2500 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 2 की कीमत 5999 रूपये रखी गयी है तथा यह काले रंग में गोल्ड की पट्टी के साथ उपलब्ध है। यह फ़ोन 4 अगस्त से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू होंगे। 

लावा का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन: लावा पिक्सेल वी1, 11350 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

लावा ने अपने पहले एंड्राइड वन स्मार्टफोन को आज दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में लॉन्च कर दिया है। यह एंड्राइड वन श्रेणी का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले गूगल ने माइक्रोमैक्स, स्पाइस तथा कार्बन के साथ साझेदारी कर पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन लॉन्च किया। पहली श्रेणी के स्मार्टफोन सफल नही हो पाये, इसलिए अब गूगल ने लावा के साथ साझेदारी कर एंड्राइड वन के अगले संस्करण को लॉन्च किया है। यह एंड्राइड वन स्मार्टफोन पिछले एंड्राइड वन स्मार्टफोन से बेहतर है तथा इसका डिज़ाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है। 

लावा पिक्सेल वी1 में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, अशाही ड्रैगनट्रेल ग्लास की सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6582, क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसे लगातार 2 वर्षों तक गूगल की ओर से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान किये जायेंगे। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा (सॉफ्टवेयर की सहायता से 13 मेगापिक्सेल की तस्वीर लेने में सक्षम) तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा (सॉफ्टवेयर की सहायता से 8 मेगापिक्सेल की तस्वीर लेने में सक्षम) दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Lava Pixel V1 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2650 mAh 
लावा पिक्सेल वी1 की कीमत 11350 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, गोल्ड व सिल्वर रंगों में आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जल्दी ही यह सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-