Wednesday, June 8, 2016

क्या करें अगर आपका स्मार्टफोन गिर गया हो पानी में !

यदि आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाये, तो आप क्या करेंगे। अक्सर हमारे साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि अचानक हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है, या फिर कभी अचानक हुई बारिश में हम अपने स्मार्टफोन को पानी से नहीं बचा पाते और अगर फ़ोन पानी की वजह से ख़राब हो गया तो हमारी जेब खाली होनी पक्की है। तो क्या इसका कोई उपाय नहीं है कि हम भीगने के बावजूद भी अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकें तो इसका जवाब है "हाँ बिलकुल!" आप अपने फ़ोन को भीगने के बाद भी सुरक्षित रख सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे:-

यदि आपका फोन भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें, भूलकर भी उसे इस्तेमाल करके चेक करने की कोशिश न करें, इससे फ़ोन के अंदरूनी पार्ट्स में शार्ट-सर्किट हो सकता है। फिर यदि आपके फ़ोन की बैटरी रिमूवेबल हो तो फॉरेन उसे निकल कर सूखा लें, साथ ही फ़ोन से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड इत्यादि निकल लें। अब फ़ोन को कपडे से अच्छी तरह पोंछ कर सूखा लें। अभी भी आपका फ़ोन उपयोग के लिए तैयार नहीं हैं, क्यूंकि अंदरूनी पार्ट्स में घुसा पानी अभी तक सूखा नहीं है। इन्हे सुखाने के लिए कभी भी ब्लो ड्रायर या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें बल्कि अपने फ़ोन को सिलिका जेल के पाउच में रख दें, यदि सिलिका जेल उपलब्ध ना हो तो घबराइए नहीं, आप इसे अपने चावल के कंटेनर के अंदर भी रख सकते हैं।

चावल नमी सोखने में काफी कारगर होते हैं, किन्तु इसके लिए आपको अपना फ़ोन कम से कम 1 से 2 दिन के लिए रखना होगा, ताकि नमी पूरी तरह से निकल जाये। अब आप बैटरी व सिम लगाकर चेक कर सकते हैं, आपका फ़ोन आसानी से काम करने लगेगा। 


SEO Tags:- Phone Drop in water, what to do when phone dropped in water, how to recover wet phone, rain on phone

2 जीबी रेम व 4 जी तकनीक युक्त माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 स्मार्टफोन, 7499 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज अपनी कैनवस श्रेणी का नया 4 जी स्मार्टफोन, कैनवस अमेज़ लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.4 गीगाहर्टज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा उपलब्ध है। 

Micromax Canvas Amaze 2 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 की कीमत 7499 रूपये रखी गई है तथा यह स्मार्टफोन 9 जून से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Micromax, Micromax Canvas, Canvas Amaze, Miromax Canvas Amaze 2, Micromax 2GB RAM

क्वाड-एचडी डिस्प्ले व स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर युक्त LeEco Le Max 2, भारत में हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Le Max 2 को लांच कर दिया है। कंपनी के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें नया 2.15 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन दो वैरिएंट- 4 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 6 जीबी रेम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लिजशन व ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश युक्त 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है अपितु इसकी जगह CDLA टेक्नोलॉजी युक्त यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जहाँ आप हेडसेट लगा सकते है। कंपनी के अनुसार यह नयी टेक्नोलॉजी आपको काफी अच्छ संगीत अनुभव प्रदान करेगी। सेंसर्स की बात करें तो इस फ़ोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर व इंफ्रारेड सेंसर उपलब्ध हैं। साथ ही यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा उपलब्ध है। 

LeEco Le Max 2 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 2.15 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • कैमरा-21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 6 जीबी रेम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3000 mAh (फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा युक्त)
LeEco Le Max 2 दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमे 4 जीबी रेम वाले वैरिएंट की कीमत 22999 तथा 6 जीबी रेम वाले वैरिएंट की कीमत 29999 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन रोज गोल्ड, सिल्वर तथा ग्रे रंगों में सिर्फ फ्लिपकार्ट व Lemall.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए पंजीकरण 20 जून से शुरू किया जायेगा। 



SEO Tags:- LeEco, LeEco Le Max 2, Max 2, Le Max 2

फुल एचडी डिस्प्ले युक्त, LeEco Le 2 स्मार्टफोन, 11999 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने अपनी Le श्रेणी का नया स्मार्टफोन Le 2 आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 652, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य खूबियों की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 3.5 ऑडियो जैक नहीं दिया गया है अपितु इसकी जगह CDLA टेक्नोलॉजी युक्त यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जिससे आपको बेहतर ऑडियो का अनुभव होगा। साथ ही इस अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें डॉल्बी एटमॉस भी दिया है। सेंसर्स की बात करें तो इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट व इंफ्रारेड दोनों ही सेंसर उपलब्ध है। साथ ही यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

LeEco Le 2 की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-स्नैपड्रैगन 652, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • कैमरा-16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-स्नैपड्रैगन 652, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • बैटरी- 3000 mAh (फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा युक्त)
LeEco Le 2 की कीमत 11999 रूपये रखी गई है तथा यह गोल्ड,सिल्वर तथा ग्रे रंगो के वैरिएंट में फ्लिपकार्ट व Lemall.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी 300 स्मार्टफोन मात्र 1 रूपये में अपनी वेबसाइट Lemall.com पर उपलब्ध कराएगी, जिस सेल के  पंजीकरण 15 जून से शुरू किये जायेंगे। 



SEO Tags:- LeEco, LeEco Le 2, Le 2, LeTv

Monday, June 6, 2016

क्या है इंटरनेट स्पीड ?

नमस्कार दोस्तों, आज गैजेट्स तड़का पर हम जानेंगे इंटरनेट स्पीड के बारे में। आपने अक्सर देखा होगा की जब हम इंटरनेट का कोई प्लान लेते हैं, तो उसमे स्पीड काफी ज्यादा दिखती है पर जैसे ही हम कुछ डाउनलोड करते हैं तो स्पीड उतनी नहीं मिल पाती। उदाहरण के लिए जैसे आपके पास 2 एमबीपीएस का प्लान है, तो इस हिसाब से 2 एमबी की फाइल को डाउनलोड होने में सिर्फ 2 सेकण्ड्स लगने चाहिए किन्तु ऐसा होता नहीं, बल्कि आपकी फाइल 8 से 10 सेकण्ड्स में पूरी डाउनलोड होती है। ऐसा क्यों ? क्या आपसे ज्यादा पैसे वसूल कर आपकी इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी आपको बेवक़ूफ़ बना रही है ? तो जवाब है नहीं ! अब आप सोच रहे होंगे क्यों नहीं, तो आइये जवाब देते हैं आपकी इस समस्या का।


सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की डिजिटल यूनिट्स को मापने की छोटी इकाइयां होती हैं बिट्स (Bits) और बाइट्स (Bytes). बिट्स छोटी इकाई है और बाइट्स बड़ी। 1 बाईट में 8 बिट्स होते हैं। इसी प्रकार यह आगे बढ़कर किलोबिट्स, किलोबाइट्स, मेगाबिट्स, मेगाबाइट्स आदि होते हैं। 
तो जो इंटरनेट स्पीड हमे प्रदान की जाती है, वो होती है मेगाबिट्स पर सेकंड में या MbpS और हम जो फाइल डाउनलोड करते हैं उसका आकार होता है मेगाबाइट्स में। इसलिए आप जब भी इंटरनेट स्पीड देखें तो एम के बाद लिखे बी (B) पर जरूर गौर करें अगर यह छोटा है तो समझ लीजिए आपकी स्पीड बिट्स में हैं किन्तु अगर यह बड़ा है अर्थात कैपिटल लेटर में हैं तो समझ लीजिए यह बाइट्स में है। अब जानते हैं कौन सी स्पीड है बेहतर:-

जैसे की हमने अभी जाना कि 8 बिट बराबर होता है 1 बाइट के। 
तो 1 मेगाबिट पर सेकंड (Mbps) का मतलब हुआ 10,00,000 बिट्स (Bits) पर सेकंड। 
तो इसी प्रकार 1 मेगाबाईट (MBps) बराबर हुआ 10,00,000 बाइट्स (Bytes) के। 
और 10,00,000 बाइट्स (Bytes) बराबर होगा 80,00,000 बिट्स (Bits) के। 
तो इससे हमे ज्ञात हुआ कि आपके 8 मेगाबिट्स (Mbps) की स्पीड बराबर होगी 1 मेगाबाईट (MBps) के। 
यानी अगर आपको 8 एमबी की फाइल डाउनलोड करनी है और आपके पास 8 एमबीपीएस (Mbps) का इंटरनेट कनेक्शन है, तो आपको उस फाइल को डाउनलोड करने में 1 सेकंड नहीं बल्कि पुरे 8 सेकण्ड्स लगेंगे। 
उम्मीद करते हैं , आपको इंटरनेट से जुडी इस अहम जानकारी से काफी लाभ हुआ होगा। यदि अभी भी आपका इंटरनेट स्पीड के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। 


SEO Tags:- What is difference between Mbps and MBps, Mbps, MBps, Internet Speed, Broadband

Thursday, June 2, 2016

अनचाही कॉल्स व एमएसएस की शिकायत के लिए, ट्राई ने लांच की एंड्राइड ऐप्प

जैसा की आप जानते ही हैं कि आजकल आपके फ़ोन पे आने वाली कॉल्स और एसएमएस ज्यादातर कंपनी के प्रचार के ही होते हैं। इनसे निपटने के लिए आपने डीएनडी (डू नॉट डिस्टर्ब) सर्विस भी एक्टिवेट की होगी, पर फायदा कुछ नहीं हुआ। इस समस्या को देखते हुए ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने डीएनडी सर्विसेज नामक ऐप्प लांच की है, जिसकी सहायता से आप अनचाही कॉल्स व एसएमएस के बारे में शिकायत कर सकते हैं। 
(डीएनडी सर्विस ऐप्प का स्क्रीनशॉट )

इस ऐप्प की सहायता से आप डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट तथा डीएक्टिवेट कर सकते हैं, साथ ही अनचाही कॉल्स की शिकायत अपने सर्विस प्रोवाइडर से कर सकते हैं। इस एप्प में आपको अपने डीएनडी सर्विस का स्टेटस तथा शिकायत के स्टेटस का भी पता चल सकेगा। ट्राई के अनुसार इस ऐप्प के कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी किन्तु ज्यादातर फीचर्स एसएमएस की सहायता से ही उपलब्ध होंगे। 


SEO Tags:- TRAI, DND, DND Services, Unwanted Calls, Unwanted SMS, Do Not Disturb
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-