आजकल आये दिन मोबाइल ऑपरेटर्स अपने रिचार्ज व टैरिफ प्लेन्स में लगातार बदलाव करते रहते हैं और प्रत्येक दिन रिचार्ज करने से पहले टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर सपोर्ट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर प्लेन्स की जानकारी लेनी पड़ती है। आपकी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए iReff ने लांच की है- iReff ऐप्प, जो आपकी मदद करती है मोबाइल प्लेन्स की जानकारी प्रदान में। इस एप्प में भारत के सभी टेलीकॉम क्षेत्र तथा वहां मौजूद सारी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी उपलब्ध है और यह ऐप्प प्रत्येक दिन रिचार्ज प्लेन्स को अपडेट करती रहती है। इसलिए आज हम गैजेट्स तड़का पर रिव्यू करेंगे iReff ऐप्प को और जानेंगे कि कितनी कारगर है आखिर यह ऐप्प।
ऐप्प का लुक और यूआई :- iReff ऐप्प का लुक बहुत ही सामान्य दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से उपयोग कर सकता है। iReff ने अपनी यूआई में भी काफी सुधार किया है, जो अब ऐप्प को एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है।
एप्प का साइज :- iReff एंड्राइड ऐप्प का साइज 2.4 एमबी है, iReff आईओएस ऐप्प का साइज मात्र 0.7 एमबी है, iReff ब्लैकबेरी ऐप्प का साइज मात्र 580 केबी है तथा विंडोज ऐप्प का साइज 1 एमबी है। जिससे निष्कर्ष निकलता है की यह बेहद ही हल्की ऐप्प है जो आपके स्मार्टफोन पर ज्यादा भार नहीं डालती।
उपयोग करने का तरीका :- iReff ऐप्प को उपयोग करना बेहद ही आसान है। इसके लिए iReff ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोलें, फिर अपने मोबाइल ऑपरेटर व सर्किल का चुनाव करें। इसके बाद आपको वर्गीकृत रूप में सारे मौजूदा टैरिफ व रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी मिल जाएगी। इसे अलग-अलग खण्डों में विभाजित किया गया है, जिससे टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने में यूजर को परेशानी न हो। इसमें टॉप-अप, एसएमएस, 2जी डेटा, 3जी डेटा, लोकल काल टैरिफ, एसटीडी कॉल टैरिफ, आईएसडी कॉल टैरिफ और अन्य प्लान्स की जानकारी टैब के रूप में दी गयी है, किसी भी टैब पर क्लिक करके आप टैरिफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (टैरिफ व प्लेन्स को अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी)
ऐप्प डाउनलोड करने की लिंक्स :-
निष्कर्ष :- iReff ऐप्प एक बेहतरीन मोबाइल ऐप्प है, जो प्रत्येक स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। इसका आकार भी काफी हल्का है और यह आपके स्मार्टफोन की ज्यादा रैम खर्च भी नहीं करता है। अतः गैजेट्स तड़का पर हम इस ऐप्प को 5 में से 4.5 जीटी पॉइंट्स देते हैं, और इसे डाउनलोड करने की सलाह देते हैं।
(*जीटी पॉइंट्स "गैजेट्स तड़का रिव्यू पॉइंट्स")
इससे सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करें और ऐसे ही अन्य रिव्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।