Wednesday, June 24, 2015

स्पाइस ने पेश किये अपने एक्सलाइफ श्रेणी के 4 नए बजट स्मार्टफोन्स

स्पाइस ने आज आयोजित हुए एक इवेंट में अपने नए एक्स लाइफ श्रेणी के बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार एक्स लाइफ श्रेणी के स्मार्टफोन्स, उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, जो इनोवेशन के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन की चाह रखते हैं। स्पाइस ने जो स्मार्टफोन्स आज लॉन्च किये हैं, वो हैं- एक्सलाइफ 404, एक्सलाइफ 431क्यू, एक्सलाइफ 431क्यू लाइट, एक्सलाइफ 512. इनकी कीमत 3190 रूपये से 4499 रूपये के बीच रखी गयी है। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खूबियों के बारे में :-

Spice XLife 404 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्टज का प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-256 एमबी रैम तथा 512 एमबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1450 mAh
  • कीमत-3190 रूपये

Spice XLife 431Q Lite की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1750 mAh
  • कीमत-3850 रूपये

Spice Xlife 431Q की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1750 mAh
  • कीमत-3999 रूपये

Spice XLife 512 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2000 mAh
  • कीमत-4499 रूपये
यह सभी स्मार्टफोन स्पाइस मोबाइल की अधिकृत वेबसाइट पर लिस्टेड हैं तथा जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

Tuesday, June 23, 2015

सेल्फ़ी के शौकीनों के लिए माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस

भारतीय मोबाइल निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स ने आज अपनी कैनवस श्रेणी के अगले स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ख़ास सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए बनाया गया है, इससे पहले माइक्रोमैक्स ने कैनवस सेल्फ़ी लॉन्च किया। जो सेल्फ़ी श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। अब कैनवस सेल्फ़ी लेंस की बात करें तो इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मुख्य बात यह की इसमें एक 0.4X की क्लिप दी गयी है, जिसे फ्रंट या रियर कैमरे पर लगा कर वाइड एंगल में फोटोज और वीडिओज़ रिकॉर्ड किये जा सकते हैं।

अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2800 mAh की बैटरी दी गयी है, जो की 10 घंटो से अधिक का टॉक-टाइम देने में समर्थ है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी वाई-फाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Micromax Canvas Selfie Lens की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2800 mAh
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस की कीमत 8299 रूपये रखी गयी है तथा यह शैम्पेन वाइट तथा मूनडस्ट ग्रे रंगों में उपलब्ध है। वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए इसमें 2 महीने के लिए 500 एमबी मुफ्त 3जी डेटा भी दिया जायेगा। 

Friday, June 19, 2015

ज़ोलो ने पेश किया 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, ज़ोलो क्यूब 5.0, दाम सिर्फ 7999 रूपये

ज़ोलो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, ज़ोलो क्यूब 5.0 को आज लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का क्यूब श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें फ़ोन की स्क्रीन क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। ज़ोलो ने इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी है, असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, पर इसमें 4जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है हालाँकि इसमें आपको 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी। इस फ़ोन पर 2100 mAh की बैटरी लगायी गयी है, जो कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है। 

Xolo Cube 5.0 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2100 mAh
ज़ोलो क्यूब 5.0 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। 

सेल्कॉन ने लॉन्च किया 5000mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, सेल्कॉन मिल्लेनिया क्यू5के पॉवर

सेल्कॉन ने आज भारतीय बाजार में अपनी मिल्लेनिया श्रेणी के नए स्मार्टफोन, सेल्कॉन मिल्लेनिया Q5K पॉवर को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन की खासियत है, इसमें लगी 5000mAh की जबरदस्त बैटरी। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज़ से इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Celkon Millennia Q5K Power की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-5000mAh 
सेल्कॉन मिल्लेनिया Q5K पॉवर की कीमत 5222 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले, सफ़ेद तथा काले रंगों में उपलब्ध है।

Thursday, June 18, 2015

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया अपना सबसे पतला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस स्लिवर 5

माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस श्रेणी का सबसे पतले स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस स्लिवर 5 को आज दिल्ली में आयोजित हुए एक इवेंट में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस श्रेणी का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है, यह सिर्फ 5.1mm पतला तथा 97 ग्राम हल्का है। यह एयरक्राफ्ट ग्रेड के एल्युमीनियम मेटल से बनाया गया है, जो इसे काफी मजबूती प्रदान करता है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 4.8-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।

यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ सोनी IMX219 सेंसर युक्त 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई सुविधाएं मौजूद हैं। बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें NXP पावर एम्प तथा Dirac HD साउंड दिया गया है। 


Micromax Canvas Sliver 5 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-4.8-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉंम  स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • सिंगल-नैनो सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस स्लिवर 5 की कीमत 17999  रखी गयी है। यह जल्दी ही पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, June 17, 2015

प्रधानमंत्री ने एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च की "नरेन्द्र मोदी" ऐप्प

अपनी डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री ने आज नयी "नरेन्द्र मोदी" ऐप्प को लॉन्च कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा "नरेन्द्र मोदी ऐप्प को लॉन्च कर दिया गया है, आइये कनेक्ट रहिये मोबाइल से ! इस मोबाइल ऐप्प में कई अनोखे फीचर्स दिए गए हैं। इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी तरफ से फीडबैक आमंत्रित हैं। "


इस ऐप्प से आपको प्रधानमंत्री के द्वारा त्वरित अपडेट प्राप्त होंगे तथा प्रधानमंत्री की ओर से ईमेल प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।  यह ऐप्प एंड्राइड के गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, इसका उद्देश्य है कि भारत की जनता को एक अवसर प्रदान किया जाये, जिससे वे अपने विचार व सुझाव सीधे प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकें। इस ऐप्प की मदद से आप प्रधानमंत्री के भाषण, मन की बात, बायोग्राफी, सोशियल गतिविधियाँ, ब्लॉग्स, इंटरव्यूज आदि प्राप्त कर सकते हैं। 

नरेन्द्र मोदी ऐप्प पर एक नज़र :-
  • पाइए लेटेस्ट खबर और अपडेटस 
  • प्रधानमंत्री से एक्सक्लूसिव सीधे सन्देश व ईमेल पाने का सौभाग्य 
  • पीएम के साथ "मन की बात"
  • पीएम से अपने सुझाव व सलाह बाँटने का मौका
  • पीएम मोदी के सुविचार व ब्लॉग पढ़ने की पूर्ण व्यवस्था
  • गवर्नेंस की जानकारी 
  • पीएम की पहल और उपलब्धियां
स्रोत:- NDTV Gadgets

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-