Thursday, July 16, 2015

सैमसंग ने पेश किये दो शानदार स्मार्टफोन्स, गैलेक्सी जे5 तथा गैलेक्सी जे7

सैमसंग ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी जे5 तथा गैलेक्सी जे7 को दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन, सेल्फ़ी प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, दोनों स्मार्टफोन्स में एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।


सैमसंग गैलेक्सी जे5 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। वहीँ गैलेक्सी जे7 में 5.5-इंच एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.5 गीगाहर्टज का एक्सीनॉस ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोनों में एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम सुविधा के साथ आते हैं तथा 4जी सपोर्ट करते हैं। 
Samsung Galaxy J5 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
  • स्टोरेज-1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2600 mAh 
Samsung Galaxy J7 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5 इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का एक्सीनॉस ओक्टा कोर प्रोसेसर 
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
  • स्टोरेज-1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
सैमसंग गैलेक्सी जे5 की कीमत 11999 रूपये तथा गैलेक्सी जे7 की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है। ये दोनों ही स्मार्टफोन सफ़ेद, काले व गोल्ड रंगो में उपलब्ध हैं। ये दोनों ही फ़ोन 23 जुलाई से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिसके लिए आज से ही आप पंजीकरण करवा सकते हैं। 

इंटेक्स जल्द ही लॉन्च करेगा सैलफ़िश ओएस 2.0 पर आधारित स्मार्टफोन

योला (Jolla) ने मसहूर भारतीय कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी कर, इंटेक्स को अपने सैलफ़िश ओएस का पहला लाइसेंस पार्टनर बनाने की घोषणा कर दी है। इंटेक्स, विश्व की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो सेल्फिश ओएस आधारित स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इंटेक्स टेक्नोलॉजीज 10.5 प्रतिशत मार्किट शेयर के साथ, भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। इंटेक्स ने सबसे पहला फ़ायरफ़ॉक्स ओएस पर आधारित स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था।

इंटेक्स ने आज संघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फ़ोन का एक रूप पेश किया। इस अनुमोदित फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगाया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। इसमें 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले तथा 2300 mAh की बैटरी दी गयी है। इंटेक्स का पहला सैलफ़िश ओएस पर आधारित स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा फिश होगा, जो शायद इसी वर्ष नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 

Wednesday, July 15, 2015

2 जीबी रैम वाला कार्बन टाइटेनियम मैकवन प्लस, 6990 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

भारतीय मोबाइल निर्माता कार्बन ने अपने नए स्मार्टफोन, कार्बन मैकवन प्लस को आज लॉन्च कर दिया है। यह कुछ महीनों पूर्व लॉन्च हुए टाइटेनियम मैकवन का अपग्रेडेड वैरिएंट है। इस फ़ोन में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा फ्रंट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में स्विफ्टकी 5.3 कीबोर्ड दिया गया है, जो 22 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें कई स्मार्ट जेस्चर फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Karbonn Titanium MachOne Plus की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1800 mAh 
कार्बन टाइटेनियम मैकवन प्लस की कीमत 6990 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, गोल्ड तथा गहरे नीले रगों में उपलब्ध है। यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

इंटेक्स ने 11999 रूपये की कीमत पर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, आईरिस्ट (iRist)

इंटेक्स ने आज संघाई में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी पहली स्मार्टवॉच, "आईरिस्ट" लॉन्च कर दी है। इस घड़ी में 1.56 इंच की (240*240 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से 1.2 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है, 512 एमबी रैम  के साथ। यह घड़ी एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस घडी में एक इनबिल्ट 3जी सिम दिया गया है, जो कॉल व एसएमएस करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, इस घड़ी में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा भी दिया गया। यह स्मार्टवॉच पूरी तरह से डस्ट व वाटरप्रूफ है तथा फिटनेस के लिहाज़ से इसमें पैडोमीटर की सुविधा भी दी गयी है। इस स्मार्टवॉच में 3जी, वाईफाई तथा ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Intex iRist Smartwatch की खूबियां:-
  • स्क्रीन-1.56 इंच की (240*240 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज डुअल कोर प्रोसेसर 
  • इनबिल्ट 3जी सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-600 mAh
इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 11999 रूपये रखी गयी है तथा काले, नारंगी तथा पिंक रंगों में, अगस्त के प्रथम सप्ताह से सिर्फ eBay पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Tuesday, July 14, 2015

सैमसंग ने पेश किया फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त, सैमसंग गैलेक्सी ऐ8 स्मार्टफोन

सैमसंग ने आज अपने नए स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी ऐ8 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.7-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की खासियत है, इसके होम बटन पर मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर तथा इसका 5.9mm पतला मेटल डिज़ाइन। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Samsung Galaxy A8 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.7-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3050 mAh
सैमसंग गैलेक्सी ऐ8, सफ़ेद, काले व गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा। सैमसंग की तरफ से अभी इसकी कीमत की कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है। 

Monday, July 13, 2015

5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले व 4जी तकनीक वाला इनफोकस एम810 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

हाल ही में लॉन्च हुए- इनफोकस एम530एम350 की अपार सफलता को देखते हुए, इनफोकस ने अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, इनफोकस एम810 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इनफोकस एम810 में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.5 गीगाहर्टज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इनलाइफ यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रू टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, वाईफाई तथा यूएसबी ओटीजी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन मेटल फ्रेम के साथ आता है तथा मात्र 6.99mm पतला है। 

InFocus M810 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.5 गीगाहर्टज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2600 mAh 
इनफोकस एम810 की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है तथा यह गोल्ड कलर में उपलब्ध है। यह 15 जुलाई से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-