Wednesday, July 22, 2015

5.2-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले तथा 4जी तकनीक युक्त, वीवो एक्स5 प्रो हुआ लॉन्च

मसहूर चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने आज भारत में अपना नया उच्च श्रेणी का स्मार्टफोन, वीवो एक्स5 प्रो लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। सुरक्षा के लिए इसकी स्क्रीन तथा बैक पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की परत चढ़ाई गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन महज़ 6.4 mm पतला है। 

Vivo X5Pro की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2450 mAh 
वीवो एक्स5 प्रो की कीमत 27980 रूपये रखी गयी है तथा यह 15 अगस्त से सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Tuesday, July 21, 2015

श्याओमी मी4 आई का 32 जीबी वैरिएंट, 14999 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

श्याओमी ने अपने एक साल पूर्ण करने पर, मी एनीवर्सरी मनाने का ऐलान किया है। जिसमे 22 जुलाई से 28 जुलाई तक हर दिन नए ऑफर्स व नए उत्पाद लॉन्च किये जायेंगे। इसी क्रम में श्याओमी ने आज मी4 आई के 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी बाकी खूबियां पहले की तरह ही रखी गयी हैं। इसमें 5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें द्वतीय जनरेशन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Xiaomi Mi4i की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3120 mAh 
श्याओमी मी 4 आई के 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये तथा 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है। यह 28 जुलाई से फ़्लैश सेल के माध्यम से मी इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

लिनोवो के3 नोट रिव्यू : वाकई यह है एक किलर नोट !

लिनोवो ने हाल ही में अपने बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो के3 नोट को भारत में लॉन्च किया। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, डॉल्बी अट्मॉस साउंड जैसी खूबियां दी गयी है। इसकी कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। लिनोवो इसे किलर नोट की संज्ञा दे रहा है, क्या यह वाकई है, एक किलर नोट ? आइये जानते हैं इस रिव्यू में :-
बॉक्स सामग्री:-
  • लिनोवो के3 नोट स्मार्टफोन
  • यूज़र गाइड
  • यूएसबी केबल 
  • ट्रेवल चार्जर 
  • स्क्रीन गार्ड
  • 2900 mAh की बैटरी
बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन :-

लिनोवो के3 नोट को आप कुछ महीने पहले लॉन्च हुए लिनोवो ऐ7000 का बड़ा भाई कह सकते हैं। इसका डिज़ाइन पूर्ण रूप से लिनोवो ऐ7000 जैसा ही है, लेकिन हाँ वजन में यह लिनोवो ऐ7000 से थोड़ा भारी जरूर है। इसका वजन 144 ग्राम है तथा यह मात्र 7.9mm पतला है। फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक से बनी है तथा बैक कवर मैट फिनिश के साथ आता है, जो इसे अच्छी पकड़ प्रदान करता है। पावर व वॉल्यूम बटन फ़ोन के दायीं और दिए गए हैं। यूएसबी पोर्ट तथा हैडफ़ोन जैक फ़ोन के ऊपर दिए गए हैं। इसमें डुअल माइक्रो सिम कार्ड की सुविधा दी गयी है, जिसमे दोनों ही सिम स्लॉट्स पर 4जी की सुविधा मौजूद है।
यह फ़ोन पकड़ने में काफी हल्का लगता है। इसे काफी अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है, 5.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले होने के बावजूद भी आप इसे एक हाथ से चला सकते हैं। बस एक दिक्कत इसमें आपको ये होगी कि इसकी बैटरी आसानी से रिमूव नही होती, बैटरी निकलने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। यह तीन रंगों काले, सफ़ेद व पीले रंगों में उपलब्ध है। पूर्णरूप से डिज़ाइन के मामले में लिनोवो के3 नोट पूरे नंबर कमाता है। 
डिस्प्ले :-
लिनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। स्क्रीन पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा नही दी गयी है, इसलिए फ़ोन के साथ एक स्क्रीन गार्ड दिया गया है। इस प्राइस रेंज में यह पहला फुल एचडी डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन है। इसकी डिस्प्ले पे रंग काफी आकर्षक व बेहतरीन लगते हैं। डिस्प्ले काफी शार्प है तथा तेज़ धूप में भी डिस्प्ले ठीक ठाक काम कर लेता है। टच रिस्पांस भी काफी तेज़ है व व्यइंग एंगल्स भी बेहतरीन हैं। अंततः इस प्राइस रेंज में यह सबसे बेहतरीन डिस्प्ले है। 
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर :-
लिनोवो के3 नोट एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वाइब यूआई पर चलता है। वाइब यूआई में काफी सुधार किये गए हैं तथा कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे फ़ोन को अनलॉक करने के लिए डबल टैप तथा अन्य फीचरों में सिक्योर जोन, स्मार्ट जेस्चर, डॉल्बी अट्मॉस, स्मार्ट आंसर आदि। ये तमाम फीचर्स काफी लाभदायक हैं तथा फ़ोन को बेहतरीन बनाते हैं।

हार्डवेयर की बात करें, तो इसमें बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। अच्छे ग्राफ़िक्स व गेमिंग के लिए माली टी-760 जीपीयू दिया गया है। फ़ोन में 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसमे पहले बूट पर 920 एमबी फ्री रैम तथा 10 जीबी  फ्री इंटरनल स्टोरेज आपको प्राप्त होगा। फ़ोन में ओटीजी सपोर्ट भी दिया गया है। 
परफॉरमेंस :-

बेहतरीन प्रोसेसर व 2 जीबी की तगड़ी रैम, परफॉरमेंस के मामले में आपको बिल्कुल निराश नही करेगा। फ़ोन मक्खन की तरह चलता है। मल्टीटास्किंग व हाई ग्राफ़िक्स गेमिंग में भी किसी प्रकार की रुकावट हमे महसूस नही हुई। फ़ोन का "Antutu" बेंचमार्क स्कोर 44388 रहा तथा "Quadrant" बेंचमार्क स्कोर 20400 प्राप्त हुआ, जो काफी प्रभावशाली आंकड़ा है। इस फ़ोन की खास बात यह रही की हाई ग्राफ़िक्स गेमिंग व मल्टीटास्किंग के दौरान भी फोन ज्यादा गर्म नही हुआ, सीपीयू का तापमान भी 40 डिग्री से कम ही रहा। कॉल क्वालिटी अच्छी है। सिक्योर जोन, बैटरी मैनेजमेंट जैसे तमाम फीचर काफी प्रभावी हैं। इस फ़ोन की एक और खूबी है कि इसमें डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो दिया गया है।

यह आपके ऑडियो के अनुभव को एक दम नया एहसास प्रदान करता है। बस यही कहना चाहेंगे अगर इसे अच्छे से अनुभव करना है तो एक अच्छी क्वालिटी का हेडफोन अवश्य लें, क्योंकि इस फ़ोन के साथ आपको कोई हेडसेट नही मिलेगा। 
कनेक्टिविटी :-

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फ़ोन में 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ वाईफाई जैसी सारी सुविधाएं दी गयी है। फ़ोन की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है, नेटवर्क सिंगल काफी प्रभावी हैं, इंटरनेट स्पीड भी आपको बेहद अच्छी मिलेगी। इसका जीपीएस भी आसानी से लॉक हो गया। साथ ही इसमें एफएम रेडियो की सुविधा भी दी गयी है, पर इसके लिए आपको हेडसेट जरूर कनेक्ट करना पड़ेगा। 
कैमरा:-

लिनोवो के3 नोट का कैमरा काफी अच्छा है। फ़ोन इंडोर तथा आउटडोर दोनों ही जगह कमाल की तस्वीरें लेता है। फोटो में रंग काफी नेचुरल आते हैं, हाँ एचडीआर मोड में तस्वीर लेने में यह थोड़ा वक़्त जरूर लेता है। फ़ोन में 2 एलईडी फ़्लैश दिए गए हैं, जो अँधेरे में काफी अच्छी फोटो लेने में कारगर हैं। फ्रंट कैमरा भी काफी उन्दा किस्म की सेल्फ़ी लेता है, इसमें सेल्फ़ी  कई फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिला कर फोटोग्राफी के मामले में यह पैसावसूल स्मार्टफोन है। 
बैटरी :-
लिनोवो के3 नोट में 2900 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे अगर आप लगातार इस्तेमाल करें तो आपको 4 से 6 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा परन्तु औसत इस्तेमाल पर यह पूरे दिन आपका साथ देने में सक्षम है। बड़ी बैटरी होने के कारण फ़ोन को  पूर्ण चार्ज करने के लिए लगभग 3 घंटे का समय लगता है। कुल मिलकर इस फ़ोन की बैटरी काफी अच्छी है, जो आपको निराश बिलकुल नही करेगी। 
निष्कर्ष:- लिनोवो के3 नोट को लिनोवो ने "किलर नोट" की संज्ञा प्रदान की है, जो इस फ़ोन पर काफी सटीक बैठती है। फ़ोन में अनेक फीचर्स हैं और कमिया न के बराबर हैं। बेहतरीन डिस्प्ले, शानदार कैमरा, तगड़ा प्रोसेसर और डॉल्बी अट्मॉस साउंड जैसे दमदार फीचर्स, इस प्राइस रेंज में लेनोवो के3 नोट को एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते हैं। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च न कर, एक बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो ये किलर नोट आपके लिए ही बना है। 

Monday, July 20, 2015

श्याओमी रेडमी 2 रिव्यू : पैसावसूल बजट स्मार्टफोन

श्याओमी ने मार्च महीने में रेडमी 1एस का अपग्रेडेड संस्करण, रेडमी 2 भारत में पेश किया। इसकी कीमत 6999 रूपये रखी गयी थी, लेकिन अब यह 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। श्याओमी रेडमी 2, मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा स्नैपडील पर भी उपलब्ध है। क्या 5999 की कीमत पर रेडमी 2 है एक बेहतरीन स्मार्टफोन ? आइये जानते हैं इसका रिव्यू :-

बॉक्स सामग्री :-
  • रेडमी 2 स्मार्टफोन 
  • यूएसबी केबल 
  • ट्रेवल चार्जर 
  • यूज़र गाइड 
  • 2200 mAh की बैटरी
बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन :-

रेडमी 2 एक दम रेडमी 1एस का जुड़वा भाई लगता है। सच कहें तो आपको पहली नज़र में यह रेडमी 1एस की तरह ही दिखाई देगा। गहराई से देखने पर आपको कुछ अंतर पता चलेंगे, जैसे यूएसबी पोर्ट को अत्यंत कोने में शिफ्ट कर दिया है तथा एलईडी फ़्लैश का स्थान भी बदल कर कैमरे के बायीं और कर दिया गया है। अब बात करें बिल्ड क्वॉलिटी की तो इसमें श्याओमी ने कोई कमी नही की है, फ़ोन की क्वालिटी काफी अच्छी है। बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है, जोकी काफी उत्तम किस्म का है। जिससे फ़ोन काफी प्रीमियम लगता है, किसी भी कोण से यह सस्ता प्रतीत नही होता। फ़ोन का वजन लगभग 136 ग्राम है और 9.1mm पतला है।

फ़ोन के दाईं और वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं तथा बायीं ओर को बिलकुल खाली छोड़ा गया है। यूएसबी पोर्ट को फ़ोन के निचले भाग में तथा हैडफ़ोन जैक ऊपर की और दिया गया है। रेडमी 1एस की तरह इसमें भी 3 लाल रंग के नेविगेशन बटन दिए गए हैं, जिनके नीचे एलईडी नोटिफिकेशन लाइट भी दी गयी है। नेविगेशन बटन बैकलिट नही हैं। फ़ोन के पिछले भाग में एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है तथा बगल में स्पीकर भी दिया गया है। फ़ोन की ब्रांडिंग की बात करें तो आपको पिछले भाग पर नीचे की ओर "MI" लोगो दिखाई देगा। पूर्णरूप से फ़ोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक व उन्दा है।

डिस्प्ले :-
अब बात करते हैं फ़ोन के डिस्प्ले की, तो भैया इसमें आपको 4.7 इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसमे ड्रैगनट्रेल ग्लास की सुरक्षा दी गयी है।
फ़ोन का डिस्प्ले काफी शार्प है, रंग अच्छे दिखाई देते हैं। आईपीएस डिस्प्ले होने के कारण, काफी अच्छे व्यइंग एंगल्स मिलते हैं, हाँ धूप में आपको स्क्रीन पर देखने में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। फ़ोन का टच भी काफी सॉफ्ट व तेज़ है। इस प्राइस रेंज में, यह एक बेहतरीन डिस्प्ले है।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर :-


रेडमी 2, एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मियूआई पर चलता है। मीयूआई का यह नया संस्करण काफी अच्छा है, इसमें बेहतर डिज़ाइन, बढ़िया ट्रांजीशन इफेक्ट्स, उन्नत मल्टीटास्किंग व बेहतर नोटिफिकेशन पैनल जैसे फीचर्स सम्मिलित हैं।
हार्डवेयर की बात करें, तो इसमें बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट वाला 1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। अच्छे ग्राफ़िक्स व गेमिंग के लिए एड्रिनो 306 जीपीयू दिया गया है।फ़ोन में 1 जीबी की रैम दी गयी है, जिसमे पहले बूट पर 340 एमबी फ्री रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज में आपको 4.4 जीबी की फ्री स्टोरेज प्राप्त होगी। फ़ोन में ओटीजी सपोर्ट भी दिया गया है। 
परफॉरमेंस :-

बेहतर प्रोसेसर व 1 जीबी रैम के साथ फ़ोन मक्खन की तरह चलता है। परफॉरमेंस बहुत अच्छी है। आसान शब्दों में कहा जाये तो यह फ़ोन परफॉरमेंस के हिसाब से आपको कतई निराश नही करेगा। कभी कभार मीयूआई काफी रैम ले लेती है, जिससे इसमें 1 जीबी रैम कम सी लगने लगती है। फ़ोन का "Antutu" बेंचमार्क स्कोर 20310 तथा "Quadrant" बेंचमार्क स्कोर 11845 है। फ़ोन ऑपरेट करते समय किसी भी प्रकार का कोई लेग नही हुआ, मल्टीटास्किंग के दौरान थोड़ी सी दिक्कत आपको हो सकती है। साधारण गेम भी आसानी से चल जाते हैं किन्तु अत्यधिक ग्राफ़िक गेम्स कभी कभार रुक रुक कर चलते हैं। कॉल क्वालिटी काफी अच्छी है। टाइपिंग के लिए इसमें स्विफ्टकी कीबोर्ड पहले से ही दिया गया है। फ़ोन का जीपीएस भी आसानी से लॉक हो गया और यह काफी हद तक एक्यूरेट निकला, जो नेविगेशन के लिए काफी अच्छी बात है। साथ ही इसमें कंपास भी दिया गया है, जो नेविगेशन को और आसान बना देता है। फ़ोन का स्पीकर भी काफी तेज़ है, जो ज्यादा तेज़ आवाज़ पर भी अच्छी ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है।
कनेक्टिविटी:-
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से रेडमी 2 में 2जी, 3जी तथा 4जी की सुविधा दी गयी है, साथ ही वाईफाई ब्लूटूथ  जैसी सुविधाएं भी इसमें मौजूद हैं। इस फ़ोन का सिग्नल रिसेप्शन काफी अच्छा है तथा कॉल क्वालिटी भी उन्नत है। इसमें FM रेडियो की सुविधा भी दी गयी है, जिसे बिना हेडसेट कनेक्ट किये भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
कैमरा :-

रेडमी 2 में , एलईडी  फ़्लैश के साथ, 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फ़ी के लिए 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, ऐज डिटेक्शन जैसे ढ़ेरों फीचर्स दिए गए हैं। इस फ़ोन से खींची तस्वीरों में रंग काफी नेचुरल आते हैं, जो की एक अच्छी बात है, साथ ही ऑउटडोर फोटोज के साथ इंडोर लाइट कंडीशन में भी यह कमाल की तस्वीरें लेने में सक्षम है। एलईडी फ़्लैश भी काफी ताकतवर है, जो घूप अँधेरे में भी काफी अच्छी फ़ोटोज़ लेने में सहायक है। फ़ोन का फ्रंट कैमरा भी काफी बेहतर तो नही पर अच्छी खासी सेल्फ़ी जरूर ले लेता है। इस कीमत पर रेडमी 2 का कैमरा, अन्य स्मार्टफोनों की अपेक्षा काफी अच्छे नतीजे देता है। 
बैटरी-
रेडमी 2 में 2200 mAh की बैटरी दी गयी है, जो काफी अच्छा बैकअप देती है। आपको बैलेंस्ड मोड पर औसतन 6 से 8 घंटे का टॉकटाइम मिल जायेगा तथा 0 से 100% चार्जिंग के लिए 2.30 से 3 घंटे का समय लगेगा। साथ ही मल्टीटास्किंग व गेमिंग के दौरान फ़ोन ज्यादा गर्म भी नही होता है, जो काफी अच्छी बात है।
निष्कर्ष:-
5999 रूपये की कीमत पर बिकने वाले यह एक बेहतरीन पैसावसूल स्मार्टफोन है। इसके आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन कैमरा, अच्छी परफॉरमेंस व अन्य बेहतरीन फीचर्स के कारण यह खरीदने लायक है। इस प्राइस रेंज में कूलपैड डेज़न 1 भी उपलब्ध है, जो इससे कड़ी टक्कर दे रहा है। अगर आपको एक अच्छा सुन्दर व बेहतरीन सुविधाओं के साथ 4जी स्मार्टफोन चाहिए, तो रेडमी 2 आपके लिए ही बना है।

5.5-इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ, यू यूरेका प्लस हुआ लॉन्च

यू टेलिवेंचर्स ने आज अपने नए स्मार्टफोन, यूरेका प्लस को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दिसंबर 2014 में लॉन्च हुए, यू यूरेका का अपग्रेडेड संस्करण है। यूरेका प्लस में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बाकी तमाम खूबियां, यूरेका की तरह ही रखी गयी हैं। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित श्यानोजेन ओएस 12 पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन सीधे तौर पर हाल ही में लॉन्च हुए लिनोवो के3 नोट से मुकाबला करेगा।


Yu Yureka Plus की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2500 mAh 
यू यूरेका प्लस की कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह मूनडस्ट ग्रे तथा अलबस्टर वाइट रंगों उपलब्ध होगा। यह 24 जुलाई से सिर्फ अमेज़न पर फ़्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किये जायेंगे। 

Saturday, July 18, 2015

यू का "यूफिट" फिटनेस बैंड, 29 जुलाई से 999 रूपये की कीमत पर होगा उपलब्ध

यू टेलीवेंचर्स ने अपने फिटनेस बैंड, यूफिट (YuFit) की बिक्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह बैंड मई माह में पेश किया था। यह बैंड 29 जुलाई से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फिटनेस बैंड आपकी सेहत पर नज़र रखता है तथा आपके द्वारा चले गए कदमों, खर्च की गयी कैलोरीज़ आदि की सुचना आपको प्रदान करता है। इस बैंड में एक छोटी से ओलेड डिस्प्ले भी दी गयी है, जो आपको कॉल तथा एसएमएस आदि के नोटिफिकेशन्स भी प्रदान करता है। इसके साथ ही यह बैंड पूरी तरह डस्ट व वाटरप्रूफ भी है। 

YuFit की खूबियां:-
  • ओलेड डिस्प्ले
  • यूफिट व HealthifyMe एप्प द्वारा चालित 
  • दैनिक लक्ष्य निर्धारित करना 
  • भारतीय भोजनों की कैलोरीज मात्र का सम्पूर्ण ब्यौरा 
  • आकर्षक दाम 
यूफिट बैंड की कीमत 999 रूपये रखी गयी है तथा यह 29 जुलाई से अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई, दोपहर 12 बजे से शुरू किये जायेंगे। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-