Monday, July 27, 2015

इनफोकस एम350 के दाम में हुई कटौती, अब 6999 रूपये में उपलब्ध

इनफोकस ने अपने बजट 4जी स्मार्टफोन, इनफोकस एम350 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन अब 6999 रूपये की कीमत पर स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही स्टेट बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% छूट भी दी जाएगी, एचडीएफसी कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% की छूट दी जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनफोकस एम350 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6732) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित इनलाइफ यूएई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन बीच में 10.6mm तथा किनारों पर 3.5 mm पतला है। इसका वजन मात्र 146 ग्राम है। 

Infocus M350 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6732) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2500 mAh
इनफोकस एम350 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी थी, जो अब 6999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। 

आज लॉन्च होगा वनप्लस 2, कैसे अभी से सुरक्षित करें इसे लेने के लिए इन्वाइट ?

आज वनप्लस अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन वनप्लस 2 को लॉन्च करने जा रहा है। जैसा की आपको विदित होगा की वनप्लस के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको एक विशेष इन्वाइट की जरुरत होती है, जो विशेष कांटेस्ट व प्रमोशनल ऑफर्स के तहत दिए जाते हैं या फिर किसी वनप्लस स्मार्टफोन ग्राहक से भी इन्वाइट प्राप्त किये जा सकते हैं। वनप्लस ने घोषणा की है कि इस बार इन्वाइट प्रक्रिया को आसान व उन्नत किया जायेगा। वनप्लस 2 खरीदने के लिए आपको इन्वाइट प्राप्त करना होगा, फिर इसे अपने अकाउंट में क्लेम करना होगा तब जाकर आप वनप्लस 2 स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। 

कैसे हासिल करें इन्वाइट :-
अगर आप भी वनप्लस 2 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अभी से इन्वाइट प्रक्रिया में भाग लेकर अपना इन्वाइट पक्का कर लें। इसके लिए निम्न निर्देशों को पालन करें :-

  • इस लिंक पर क्लिक करें। 
  • सम्बंधित स्थान पर अपना ईमेल एड्रेस लिख कर काउंट मी इन पर क्लिक करें। 
अब आपका वनप्लस इन्वाइट सुरक्षित हो गया है। अगर कोई इन्वाइट होने के बावजूद उसे इस्तेमाल नही कर पता है तो इस स्थिति में इस रिज़र्व लिस्ट में शामिल लोगो को इन्वाइट प्रदान किया जायेगा। अपना स्थान सूची में ऊपर लाने के लिए अधिक से अधिक लोगो को अपना रेफ्रेरल लिंक शेयर करें। 

Sunday, July 26, 2015

लावा पिक्सेल वी1 होगा, लावा का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन

लावा इंटरनेशन आज भारतीय बाजार में अपना पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, किन्तु लॉन्च के कुछ समय पहले ही यह mysmartprice नामक वेबसाइट पर सूचीबद्ध हो गया है। इस वेबसाइट के अनुसार लावा के नए एंड्राइड वन स्मार्टफोन का नाम लावा पिक्सेल वी1 होगा। इसमें 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 64-बिट का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें 4जी की सुविधा भी दी गयी है। 
वेबसाइट के अनुसार लावा पिक्सेल वी1 की कीमत 11349 रूपये होगी और यह जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है, मोटो जी का तृतीय जेनेरेशन स्मार्टफोन

मोटोरोला कल अपने तृतीय जनरेशन के मोटो जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, किन्तु लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें तथा स्पेसिफिकेशंस लीक हो गयी हैं। इसमें मोटो जी का रिटेल यूनिट बॉक्स दिखाया गया है, जिसमे इसकी खूबियों को पता चलता है। इसके अनुसार मोटो जी3 में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने की पुष्टि हुई है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह IPX7 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आएगा।

वहीँ दूसरी और फ्लिपकार्ट पर जारी हुई लिस्टिंग के अनुसार यह दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है, जिसके दूसरे वैरिएंट में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। फ्लिपकार्ट ने त्रुटिपूर्ण रूप से इसे सूचीबद्ध कर दिया था, जो की अब हटा दिया गया है। इसके अनुसार इसकी कीमत 11999 रूपये बताई गयी। 

स्रोत:- Fonearena

Saturday, July 25, 2015

श्याओमी मी4 64जीबी के दाम में फिर हुई कटौती, अब ₹17999 में उपलब्ध

आपको याद होगा कि कुछ दिन पूर्व श्याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 4000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 17999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 6000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी अपनी पहली वर्षगांठ के सुअवसर पर 22 से 28 जुलाई तक विशेष उत्सव सप्ताह मना रहा है, जिसमे प्रत्येक दिन ग्राहकों को नए नए ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

 श्याओमी मी4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर 
  • सिंगल सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3080 mAh 
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 12999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। 



Friday, July 24, 2015

27 जुलाई को लावा कर सकता है, नए एंड्राइड वन स्मार्टफोन को लॉन्च

लावा ने 27 जुलाई को एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया है, जिसमे नए एंड्राइड वन स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद है। लावा द्वारा जारी किये इन्वाइट पर लिखा गया है- "वन की शक्ति के गवाह बने, जो कभी पुराना नही होगा, आपकी प्राइवेसी का आदर करेगा और आपको नयी शक्ति प्रदान करने के साथ साथ, आपकी यादें सहेजने में मददगार होगा।" यह लावा का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10 से 15000 रूपये तक हो सकती है। 

ख़बरों के अनुसार लावा के इस नए एंड्राइड वन स्मार्टफोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले हो सकती है, साथ ही प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर तथा 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे, सोमवार 27 जुलाई को लॉन्च इवेंट की सारी जानकारी गैजेट्सतड़का पर उपलब्ध होगी। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-