Author:
Unknown
|
12:52 AM
|
|
सैमसंग ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी जे5 तथा गैलेक्सी जे7 को दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन, सेल्फ़ी प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, दोनों स्मार्टफोन्स में एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। वहीँ गैलेक्सी जे7 में 5.5-इंच एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.5 गीगाहर्टज का एक्सीनॉस ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोनों में एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम सुविधा के साथ आते हैं तथा 4जी सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy J5 की खूबियां:-
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
- स्टोरेज-1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2600 mAh
Samsung Galaxy J7 की खूबियां:-
- स्क्रीन-5.5 इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का एक्सीनॉस ओक्टा कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
- कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा
- स्टोरेज-1.5 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3000 mAh
सैमसंग गैलेक्सी जे5 की कीमत 11999 रूपये तथा गैलेक्सी जे7 की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है। ये दोनों ही स्मार्टफोन सफ़ेद, काले व गोल्ड रंगो में उपलब्ध हैं। ये दोनों ही फ़ोन 23 जुलाई से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिसके लिए आज से ही आप पंजीकरण करवा सकते हैं।