Monday, June 15, 2015

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए आईबॉल ने लॉन्च किया, आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 स्मार्टफोन

आईबॉल ने अपनी कोबाल्ट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, आईबॉल mSLR कोबाल्ट 4 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन खास तोर पर फोटोग्राफी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ आप 4 अतिरिक्त लेंसों को जोड़ कर बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। इन लेंसों में एक ज़ूम लेंस है, जो 8x का ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता वाला है, दूसरा लेंस एक फिश ऑय लेंस है जो 175-180 डिग्री का व्यूविंग एंगल प्रदान करता है, तीसरा लेंस है मैक्रो लेंस जो तस्वारों को 10 गुना बड़ा करने में सहायक है तथा चौथा लेंस 130 डिग्री वाइड एंगल तस्वीरें लेने में सहायक है। इन चारों लेंसों को सयोंजित करके आप एक डीएसएलआर कैमरे की भांति तस्वीरें ले सकते हैं। सेल्फ़ी के लिए भी इसमें 3.2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, एक सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ।


अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

iBall  mSLR Cobalt 4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है। जल्दी यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

Sunday, June 14, 2015

सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध

हाल ही लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन अब 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


 सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490(एमआरपी) रूपये रखी गयी है, किन्तु यह 26,999 रूपये (एमओपी) पर उपलब्ध है।

Friday, June 12, 2015

5-इंच के शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 हुआ लॉन्च

माइक्रोमैक्स की कैनवस श्रेणी का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस ह्यू का अगला संस्करण है। माइक्रोमैक्स की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है, हालाँकि eBay और मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।


माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की कीमत eBay के अनुसार 11736 रूपये रखी गयी है किन्तु मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार इस फ़ोन की एमआरपी 17999 रूपये है जबकि एमओपी 12499 रूपये रखी गयी है। 

29490 रूपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल

सोनी ने पिछले महीने एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल को भारत में लॉन्च किया था, साथ ही एक्सपीरिया सी4 डुअल को जून में लॉन्च करने की घोषणा भी की गयी थी। आज सोनी ने एक्सपीरिया सी4 डुअल को भारत में लॉन्च कर दिया है। सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


 सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व मिंट रंगों में उपलब्ध है। 

श्याओमी मी4 64 जीबी के दाम में हुई जबरदस्त कटौती, अब 19999 में उपलब्ध

आपको याद होगा कि श्याओमी ने अप्रैल में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 2000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 19999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 4000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी ने मी4 के 16 जीबी वर्जन की कीमत में कोई बदलाव नही किया है, यह अभी भी 17999 रूपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। 


 श्याओमी मी4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर 
  • सिंगल सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3080 mAh 
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 14999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। 


Thursday, June 11, 2015

ZTE ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, ZTE Blade Qlux 4G

ZTE ने अब तक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन है ZTE Blade Qlux 4G, इस फ़ोन के साथ आपको एयरटेल का डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा। इस फ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है।  प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी व वाईफाई की सुविधा मौजूद है। 

ZTE Blade Qlux 4G की खूबियां :-

  • स्क्रीन-4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2200 mAh 
ZTE Blade Qlux 4G की कीमत 4999 रखी गयी है और यह मंगलवार से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-