Wednesday, June 17, 2015

4जी तकनीक युक्त इनफोकस एम350, 7999 रूपये की कीमत के साथ हुआ लॉन्च

इनफोकस ने अपने नए 4जी स्मार्टफोन इनफोकस एम530 के साथ अपने बजट 4जी स्मार्टफोन इनफोकस एम350 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इनफोकस एम350 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6732) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित इनलाइफ यूएई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन बीच में 10.6mm तथा किनारों पर 3.5 mm पतला है। इसका वजन मात्र 146 ग्राम है। 

Infocus M350 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6732) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2500 mAh
इनफोकस एम350 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद व काले रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 26 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 

13 मेगापिक्सेल के फ्रंट और रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ इन्फ़ोकस एम530

इन्फ़ोकस ने आज भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4जी स्मार्टफोन, इनफोकस एम530 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक MT6595 का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित इनलाइफ यूएई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन महज 9.1 mm पतला है तथा इसका वजन 176 ग्राम है। 

Infocus M530 की खूबियां :-

  • स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-मीडियाटेक MT6595 का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3100 mAh
इनफोकस एम530 की कीमत 10999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद व नीले रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 26 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Tuesday, June 16, 2015

ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ, विकेडलीक वेमी नोट 4 हुआ लॉन्च

विकेडलीक ने अपनी नोट श्रेणी के अगले स्मार्टफोन, विकेडलीक वेमी नोट 4 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए वेमी नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 SoC वाला 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी का दावा है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का (सोनी एक्समोर आरएस सेंसर युक्त) मुख्य कैमरा तथा 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस युक्त 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम फ़ोन है, जिसमे 4जी, 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

WickedLeak Wammy Note 4 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6752), 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3250 mAh 
विकेडलीक वेमी नोट 4 की कीमत 14990 रूपये रखी गयी है तथा यह विकेडलीक की अधिकृत वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फ़ोन मात्र 1500 रूपये के अतिरिक्त शुल्क पर एक्वा-प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ भी उपलब्ध है, जो इस फ़ोन को 30 मिनट तक पानी में सुरक्षित रखता है। 

Monday, June 15, 2015

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए आईबॉल ने लॉन्च किया, आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 स्मार्टफोन

आईबॉल ने अपनी कोबाल्ट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, आईबॉल mSLR कोबाल्ट 4 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन खास तोर पर फोटोग्राफी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ आप 4 अतिरिक्त लेंसों को जोड़ कर बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। इन लेंसों में एक ज़ूम लेंस है, जो 8x का ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता वाला है, दूसरा लेंस एक फिश ऑय लेंस है जो 175-180 डिग्री का व्यूविंग एंगल प्रदान करता है, तीसरा लेंस है मैक्रो लेंस जो तस्वारों को 10 गुना बड़ा करने में सहायक है तथा चौथा लेंस 130 डिग्री वाइड एंगल तस्वीरें लेने में सहायक है। इन चारों लेंसों को सयोंजित करके आप एक डीएसएलआर कैमरे की भांति तस्वीरें ले सकते हैं। सेल्फ़ी के लिए भी इसमें 3.2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, एक सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ।


अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

iBall  mSLR Cobalt 4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है। जल्दी यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

Sunday, June 14, 2015

सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध

हाल ही लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन अब 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


 सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490(एमआरपी) रूपये रखी गयी है, किन्तु यह 26,999 रूपये (एमओपी) पर उपलब्ध है।

Friday, June 12, 2015

5-इंच के शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 हुआ लॉन्च

माइक्रोमैक्स की कैनवस श्रेणी का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस ह्यू का अगला संस्करण है। माइक्रोमैक्स की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है, हालाँकि eBay और मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।


माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की कीमत eBay के अनुसार 11736 रूपये रखी गयी है किन्तु मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार इस फ़ोन की एमआरपी 17999 रूपये है जबकि एमओपी 12499 रूपये रखी गयी है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-