Tuesday, July 7, 2015

रेडमी 2 के दाम में कटौती पर कूलपैड डेज़न ने ली श्याओमी पर चुटकी

मसहूर चीनी कंपनी कूलपैड ने कुछ हफ़्तों पूर्व अपने नए सब-ब्रांड डेज़न के साथ भारतीय बाजार में अपने कदम रखे। कूलपैड ने आकर्षक कीमतों पर अपने दो स्मार्टफोन  डेज़न 1डेज़न एक्स 7 को लॉन्च किया। डेज़न 1 की कीमत 6999 रूपये रखी गयी थी, जिसे बाद में घटाकर 5999 रूपये कर दिया गया। इस कीमत पर इस स्मार्टफोन में कड़े प्रतिद्वंदी श्याओमी रेडमी 2 व यू यूफोरिआ हैं।
जैसा की आपको ज्ञांत होगा की कल श्याओमी ने अपने रेडमी 2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की, जो अब 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस पर टिप्पणी करते हुए कूलपैड डेज़न ने अपने फेसबुक पेज पर कई तस्वीरें पोस्ट की। जिसमे मुख्य तस्वीर पर श्याओमी रेडमी 2 को सन्देश दिया गया है कि "प्रिय रेडमी 2, सही कीमत चुनने पर हार्दिक बधाई। अब जाइये और अपनी स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दीजिये। "

दूसरी तस्वीर में डेज़न 1 तथा रेडमी 2 की तुलना की गयी है, जिसमे रेडमी 2 की कम रैम पर कटाक्ष किया गया है।

तीसरी तस्वीर में दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की तुलना की गयी है।

दोनों ही स्मार्टफोन 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध हैं, आइये जानते हैं दोनो स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन :-
 स्पेसिफिकेशन 
 श्याओमी रेडमी 2 
 कूलपैड डेज़न 1 
 स्क्रीन-
 4.7-इंच HD डिस्प्ले 
 5-इंच HD डिस्प्ले 
 प्रोसेसर-
 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर 
 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर 
 ओएस-
 एंड्राइड 4.4 किटकैट
 एंड्राइड 4.4 किटकैट 
 कैमरा-
 8 मेगापिक्सेल रियर तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
8 मेगापिक्सेल रियर तथा 5  मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
 स्टोरेज-
 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
 2 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
 बैटरी-
 2200 mAh 
 2500 mAh 

हुआवेई ने लॉन्च किये 4 नए शानदार बजट स्मार्टफोन्स

हुआवेई ने आज भारतीय बाजार में अपने 4 नए बजट स्मार्टफोनों को लॉन्च कर दिया है। इनमे जी श्रेणी का जी620 एस तथा वाई श्रेणी के वाई336, वाई541, वाई625 स्मार्टफोन शामिल हैं। यह सभी फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इमोशन यूआई पर चलते हैं। इस सभी स्मार्टफोन्स की कीमत 5499 से लेकर 9499 रूपये के बीच रखी गयी है तथा यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर जल्दी उपलब्ध होंगे। आइये जानते हैं, इन स्मार्टफोनों की खूबियों के बारे में :-

Huawei Y336 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की WVGA (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-1730 mAh 
  • कीमत-5499 रूपये

Huawei Y541 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4.5-इंच की WVGA (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-1730 mAh 
  • कीमत-6499 रूपये

Huawei Y625 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की WVGA (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2000 mAh 
  • कीमत-8499

Huawei G620S की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की HD (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज 64-बिट क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2000 mAh 
  • कीमत-9499
हुआवेई वाई336, वाई541, वाई625 तथा जी620 एस, विभिन्न रंगो में जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

महज़ 3499 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ, आकर्षक माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303

माइक्रोमैक्स ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 को आज लॉन्च कर दिया है। इसमें 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक है तथा इस फ़ोन के साथ माइक्रोमैक्स ने कई सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिए हैं। इसमें यूनाइट 3 की तरह स्वाइप ट्रांसलेट फीचर दिया गया है, जिसे आप अपने लिखे गए सन्देश को स्वाइप करके किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। साथ ही इसमें 10 क्षेत्रीय भाषा पहले से इनस्टॉल की गयी है। इसमें "एप्प बाजार" नामक एप्प दी गयी है, जिसकी सहायता से आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओँ में 10000 से ज्यादा एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। 

Micromax Bolt D303 की खूबियां:-
  • स्क्रीन- 4-इंच की WVGA  (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1300 mAh 
माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 की कीमत 3499 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले व काले रंगों में उपलब्ध है। 

2 जीबी रैम तथा 5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ, जेन अल्ट्राफोन सोनिक 1 हुआ लॉन्च

जेन मोबाइल ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, जेन अल्ट्राफोन सोनिक 1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Zen Ultrafone Sonic 1 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
जेन अल्ट्राफोन सोनिक 1 की कीमत 5999 रूपये रखी गयी है तथा यह सिर्फ ebay पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

आकर्षक मेटल डिज़ाइन के साथ पैनासोनिक ने लॉन्च किया, पैनासोनिक ऐलूगा जेड

पैनासोनिक ने अपनी ऐलूगा श्रेणी के नवीनंतम स्मार्टफोन, पैनासोनिक ऐलूगा जेड को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक ने इस फ़ोन के डिज़ाइन पर काफी ध्यान दिया है और इसे काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की है, इसलिए यह CNC आधारित मेटल तकनीक युक्त 6.8mm पतले मेटल फ्रेम के साथ आता है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ट्रू-ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन तमाम खूबियों के साथ इसमें कई जेस्चर आधारित फीचर्स व 21 क्षेत्रीय भाषाओँ का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Panasonic Eluga Z की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ट्रू-ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2050 mAh 
पैनासोनिक ऐलूगा जेड की कीमत 13490 रूपये रखी गयी है तथा यह शैम्पेन गोल्ड, सफ़ेद व नीले रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फ़ोन के साथ लेदर फ्लिप कवर, पारदर्शी प्रोटेक्टिव कवर व प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मुफ्त दिया जायेगा। 

Monday, July 6, 2015

श्याओमी ने की रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती, अब 5999 रूपये में उपलब्ध

श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौतियों के क्रम को जारी रखते हुए, आज अपने बजट 4जी स्मार्टफोन- रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी 2, अब 5999 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो पहले 6999 रूपये पर उपलब्ध था। इससे पहले श्याओमी ने अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन मी4 की कीमत में 5000 रूपये तथा रेडमी नोट 4जी की कीमत में 2000 रूपये की कटौती की थी। यह सभी स्मार्टफोन अब नयी कीमतों के साथ मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट व फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा स्नैपडील पर बिक्री के उपलब्ध हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 2 में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली लैमिनेटेड आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। रेडमी 2, सफ़ेद तथा ग्रे रंगों में उपलब्ध है। 

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-