Thursday, July 9, 2015

1mg ऐप्प के साथ अब दवाईयों की सारी जानकारी होगी आपकी जेब में!

आपने अक्सर गौर किया होगा कि अधिक बीमार होने के बावजूद भी कुछ लोग दवाईयों का सेवन करने से बचते रहते हैं। उनके मन में यही विचार रहता है कि दवाईयों से उन्हें लाभ तो होगा ही किन्तु उनकी सेहत पर इनसे कोई विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है। और अक्सर ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिसमे डॉक्टर अत्यधिक महंगी दवाईयां या ऐसी दवाइयाँ लिख देते हैं जो आपके नज़दीकी मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नही होत्ती। किन्तु बाजार में ऐसी दवाईयां भी उपलब्ध होती हैं जो उन्ही घटकों से मिलकर बनती है और काफी कम दाम पर उपलब्ध भी होती है। पर इन सबकी जानकारी इक्कट्ठा करना काफी मुश्किल कार्य है। इसी समस्या को ध्यान में रखते आज हम आपको बताने जा रहे हैं 1mg ऐप्प के बारे में। यह ऐप्प आपको सारी दवाईयों की जानकारी तो देता ही है, साथ ही उसके विकल्पों की जानकारी भी देता है जो उससे कम या अधिक कीमत पर उपलब्ध हैं। इतना ही नही इस एप्प की मदद से आप दवाईयों को ऑनलाइन आर्डर कर घर पर मंगा सकते हैं।


आइये नज़र डालते हैं इस एप्प की खूबियों पर :-
  • साइड इफ़ेक्ट की जानकारी:- इस एप्प की सहायता से दवाईयों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकती है। 
  • विकल्पों की जानकारी:- अगर कोई दवा अधिक महंगी है या आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नही है, तो इस ऐप्प की मदद से आप उन दवाईयों के बारे में जान सकते हैं जो उन्ही घटकों से मिलकर बनती है और उतनी ही प्रभावशाली होती हैं। 
  • दवाई का पूरा ब्यौरा:- दवाई किस रोग के उपचार के लिए बनाई गयी है, किन-किन घटकों से मिलकर बनी हुई है, कैसे कार्य करती है इसकी सारी जानकारी भी इस एप्प में उपलब्ध है। 
  • ऑनलाइन आर्डर:- इस एप्प की सहायता से आप दवाइयाँ ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं। यह सुविधा अभी सिर्फ दिल्ली, फरीदाबाद, ग़ज़िआबाद तथा नोएडा में ही उपलब्ध है। 
1mg ऐप्प एंड्राइड, आईफोन तथा विंडोज स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। डाउनलोड करने की लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें:-


1mg ऐप्प को उपयुक्त लिंक से डाउनलोड कर इनस्टॉल करें। एप्प को ओपन करें। अब आपको 2 टैब दिखाई देंगे, पहले टैब में में आर्डर करने का ऑप्शन होगा जिसमे आप डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन अपलोड कर दवाई आर्डर कर सकते हैं और दूसरी टैब में दवाई सर्च करने का ऑप्शन दिया होगा। अब सर्च बार में दवाई का नाम लिखें जिसकी आपको जानकारी चाहिए। उपयुक्त दवाई व कंपनी का चयन करें। अब आपके सामने कई टैब्स दिखाई देंगे जिनमे- दवाई की जानकारी, दवा सम्बन्धी पूछे गए सवाल तथा दवाई की कीमतों के साथ विकल्प दिखाई देंगे। आप इसी टैब से दवाई आर्डर या अपने परिचितों को शेयर कर सकते हैं। तो है न इस ऐप्प को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान। आज ही डाउनलोड करें, और जाने अपनी दवाइयों के बारे में। 

महज़ 4990 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ कार्बन ऑरा स्मार्टफोन

मसहूर भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने आज अपने नए बजट स्मार्टफोन, कार्बन ऑरा को लॉन्च कर दिया है। कार्बन ऑरा में 5-इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Karbonn Aura की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
कार्बन ऑरा की कीमत 4990 रूपये रखी गयी है। जल्दी ही यह सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, July 8, 2015

एलीफोन जी7 स्मार्टफोन के साथ, एलीफोन ने रखा भारतीय बाजार में कदम

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलीफोन ने आज भारतीय बाजार में अपने पहले स्मार्टफोन, एलीफोन जी7 को लॉन्च कर दिया है। एलीफोन जी7 में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन मेटल फ्रेम के साथ आता है और महज 5.5mm पतला है। 

Elephone G7 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2650 mAh
एलीफोन जी7 की कीमत 8888 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले तथा गोल्ड रंगों में सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Tuesday, July 7, 2015

अगर फ़्लैश सेल से परेशान हैं, तो निराश न हों, अमेज़न पर आज होने वाली है यूफोरिआ की गोल्डन टिकट सेल

अगर आप यूफोरिआ स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं और कई कोशिशों के बावजूद भी फ़्लैश सेल में सफलता हासिल नहीं हुई, तो निराश न हों। आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अमेज़न आज यू यूफोरिआ की गोल्डन टिकट सेल का आयोजन कर रहा है, जिसमे उन सभी उपभोक्ताओं को यूफोरिआ लेने का मौका दिया जायेगा, जो कई कोशिशों के बावजूद अभी तक यह स्मार्टफोन नही ले पाये हैं। इसके लिए अमेज़न ऐसे उपभोक्ताओं को ईमेल के माध्यम से सूचित कर रहा है। यह सेल आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, इस समय अंतराल में गोल्डन टिकट प्राप्त कोई भी उपभोक्ता आसानी से इस स्मार्टफोन को खरीद सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यू यूफोरिआ में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित स्यनोजेन ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6999 रूपये रखी गयी है। 

रेडमी 2 के दाम में कटौती पर कूलपैड डेज़न ने ली श्याओमी पर चुटकी

मसहूर चीनी कंपनी कूलपैड ने कुछ हफ़्तों पूर्व अपने नए सब-ब्रांड डेज़न के साथ भारतीय बाजार में अपने कदम रखे। कूलपैड ने आकर्षक कीमतों पर अपने दो स्मार्टफोन  डेज़न 1डेज़न एक्स 7 को लॉन्च किया। डेज़न 1 की कीमत 6999 रूपये रखी गयी थी, जिसे बाद में घटाकर 5999 रूपये कर दिया गया। इस कीमत पर इस स्मार्टफोन में कड़े प्रतिद्वंदी श्याओमी रेडमी 2 व यू यूफोरिआ हैं।
जैसा की आपको ज्ञांत होगा की कल श्याओमी ने अपने रेडमी 2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की, जो अब 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस पर टिप्पणी करते हुए कूलपैड डेज़न ने अपने फेसबुक पेज पर कई तस्वीरें पोस्ट की। जिसमे मुख्य तस्वीर पर श्याओमी रेडमी 2 को सन्देश दिया गया है कि "प्रिय रेडमी 2, सही कीमत चुनने पर हार्दिक बधाई। अब जाइये और अपनी स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दीजिये। "

दूसरी तस्वीर में डेज़न 1 तथा रेडमी 2 की तुलना की गयी है, जिसमे रेडमी 2 की कम रैम पर कटाक्ष किया गया है।

तीसरी तस्वीर में दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे की तुलना की गयी है।

दोनों ही स्मार्टफोन 5999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध हैं, आइये जानते हैं दोनो स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन :-
 स्पेसिफिकेशन 
 श्याओमी रेडमी 2 
 कूलपैड डेज़न 1 
 स्क्रीन-
 4.7-इंच HD डिस्प्ले 
 5-इंच HD डिस्प्ले 
 प्रोसेसर-
 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर 
 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर 
 ओएस-
 एंड्राइड 4.4 किटकैट
 एंड्राइड 4.4 किटकैट 
 कैमरा-
 8 मेगापिक्सेल रियर तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
8 मेगापिक्सेल रियर तथा 5  मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
 स्टोरेज-
 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
 2 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
 बैटरी-
 2200 mAh 
 2500 mAh 

हुआवेई ने लॉन्च किये 4 नए शानदार बजट स्मार्टफोन्स

हुआवेई ने आज भारतीय बाजार में अपने 4 नए बजट स्मार्टफोनों को लॉन्च कर दिया है। इनमे जी श्रेणी का जी620 एस तथा वाई श्रेणी के वाई336, वाई541, वाई625 स्मार्टफोन शामिल हैं। यह सभी फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इमोशन यूआई पर चलते हैं। इस सभी स्मार्टफोन्स की कीमत 5499 से लेकर 9499 रूपये के बीच रखी गयी है तथा यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर जल्दी उपलब्ध होंगे। आइये जानते हैं, इन स्मार्टफोनों की खूबियों के बारे में :-

Huawei Y336 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की WVGA (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-1730 mAh 
  • कीमत-5499 रूपये

Huawei Y541 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4.5-इंच की WVGA (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-1730 mAh 
  • कीमत-6499 रूपये

Huawei Y625 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की WVGA (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2000 mAh 
  • कीमत-8499

Huawei G620S की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की HD (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज 64-बिट क्वाडकोर प्रोसेसर 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2000 mAh 
  • कीमत-9499
हुआवेई वाई336, वाई541, वाई625 तथा जी620 एस, विभिन्न रंगो में जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-