Wednesday, June 3, 2015

फीकॉम पैशन 660 के साथ फीकॉम ने रखा भारतीय बाजार में कदम

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, फीकॉम ने अपने नए स्मार्टफोन, पैशन 660 के साथ भारतीय बाजार में अपना कदम रख दिया है। पैशन 660 में 5-इंच की (1920*1080 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सिर्फ 7.4mm पतला है तथा इसका वजन मात्र 110 ग्राम है। यह फ़ोन डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि आप दूसरे सिम कार्ड स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ़ोन में पैडोमीटर की सुविधा भी दी गयी है जो आपके द्वारा खर्च की गयी कैलोरीज और आपके स्टेप्स की गिनती करेगा। 


फीकॉम पैशन 660 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच (1920*1080 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल हाइब्रिड सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2300 एमएएच
फीकॉम पैशन 660 की कीमत 10999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस कीमत पर यह फ़ोन यू यूरेका और श्याओमी Mi4i को कड़ी चुनौती देगा। 

Tuesday, June 2, 2015

9 जून को होगी श्याओमी एमआई 16000mAh पॉवरबैंक की पहली सेल

पिछले हफ्ते श्याओमी ने 16000mAh तथा 5000mAh क्षमता वाले स्लिम पॉवरबैंक्स को भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया था, जिनकी कीमत क्रमशः 1399 तथा 699 रूपये रखी गयी है। श्याओमी ने अपनी प्राधिकृत वेबसाइट पर इनके लिए वोटिंग रखी थी, जिसमे एमआई फैंस को वोटिंग के जरिये यह निर्धारित करना था कि दोनों पॉवरबैंक्स में से सबसे पहले किसकी बिक्री की जाये। जैसी की उम्मीद की जा रही थी, इस वोटिंग प्रक्रिया में 16000mAh पॉवरबैंक ने 83% वोट्स पाकर बाज़ी मार ली, इसलिए अब 16000mAh पॉवरबैंक की बिक्री पहले होगी, जिसके लिए सेल की तिथि 9 जून निर्धारित की गयी है।


यह पॉवरबैंक 16000mAh की क्षमता का होने के बावजूद आकार में बहुत छोटा है, किन्तु इसका वजन 350 ग्राम है। इसमें स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 2 स्लॉट्स दिए गए हैं, दोनों ही स्लॉट्स 2.1A का आउटपुट प्रदान करने में सक्षम हैं। इस पॉवरबैंक में 3200mAh की क्षमता वाली पांच बैटरियाँ लगायी गयी हैं।

श्याओमी एमआई 16000mAh पॉवरबैंक 9 जून, दोपहर 2 बजे से, एमआई इंडिया की प्राधिकृत वेबसाइट पर 1399 रूपये की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ, पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी हुआ लांच

पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन, पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी को आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष लांच हुए एल्यूगा एस का मिनी वर्जन है। इसमें 4.7 इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा अन्य सभी फीचर्स एल्यूगा एस की भांति ही रखे गए हैं। प्रोसेसिंग के लिए 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित फिट होम यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन को सेल्फ़ी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है, जिसमे सेल्फ़ी क्लिक करने के लिए अनेक ऑप्शन्स दिए गए हैं। 


पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी की खूबियां :-
  • स्क्रीन-4.7 इंच की (1280*720 पिक्सेल्स ) वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1980 एमएएच
पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी, 8990 रूपये  की कीमत के साथ सफ़ेद व शैडो ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। 

Friday, May 29, 2015

6-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 हुआ लांच

माइक्रोमैक्स ने अपने डूडल मोबाइल संस्करण का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 लांच कर दिया है। माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 में 6-इंच की (960*540 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्यूएचडी स्क्रीन दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फोन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी व 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं।

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन-6-इंच की (960*540 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन क्यूएचडी वाली स्क्रीन
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप)
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3000 एमएएच 
माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की कीमत 9499 रूपये रखी गयी है, जिसके साथ मैग्नेटिक फ्लिप कवर मुफ्त दिया जायेगा। जल्द ही यह फ़ोन सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

किन्तु मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार बीते कल (28 मई) से ही इसके स्टॉक्स उपलब्ध हो गए हैं। 

Thursday, May 28, 2015

2 जीबी रैम के साथ कूलपैड डेजेन 1, भारत में हुआ लॉन्च, दाम सिर्फ 6999

मसहूर चाईनीज कम्पनी कूलपैड ने कूलपैड डेज़न एक्स7 के साथ बजट स्मार्टफोन कूलपैड डेज़न 1 को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। कूलपैड डेज़न 1 में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फ़ोन में 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कूल यूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी व 3जी की सुविधायें मौजूद हैं। यह फ़ोन सीधे मायनो में यू यूफोरिया को चुनौती देगा।


कूलपैड डेज़न 1 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन- 5-इंच एचडी (1280*720 पिक्सेल्स) रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64 -बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 4.4.4 किटकैट
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-  2 जीबी रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 एमएच 
कूलपैड डेज़न 1, 6999 रूपये की कीमत के साथ मूनडस्ट ग्रे और बेबी स्नो वाइट रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे से शुरू होंगे। 

डेज़न एक्स7 स्मार्टफोन के साथ कूलपैड ने भारतीय बाजार में रखा कदम

मसहूर चाईनीज कंपनी कूलपैड ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन, कूलपैड डेज़न एक्स7 उतार दिया है। कूलपैड डेज़न एक्स7 में 5.2 -इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कूल यूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4जी, 3जी व 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं। 


कूलपैड डेज़न एक्स7 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन- 5.2 -इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ 
  • प्रोसेसर- 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 4.4.4 किटकैट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा  8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल 
  • बैटरी- 2700 एमएएच 
कूलपैड डेज़न एक्स7, 17999 रूपये की कीमत के साथ शैम्पेन गोल्ड व टाइटेनियम वाइट रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-