Sunday, August 30, 2015

हाइड मास्टर - एप्प समीक्षा




मैं अापको एक एैसे एप्प के बारे मे बताना चाहता हूं जिसके बारे मे मुझे हाल ही मे पता चला है । यह एप्प उन लोगों के लिये उत्तम है जो लोग संयुक्त परिवार में या लोगों से घिरे हुए होते हैं। कभी कभी हमें अपना फोन अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को फोटो अथवा वीडिअो दिखाने या फोन कारने के लिये देना पडता है ।
तो फिर मेरे तिन्दर एप्प का क्या होगा उसे कैसे छुपाुऊं ?

या अापकी प्रेमिका के उन फोटो का क्या होगा जो आपकी गैलरी मे हैं। काश अापके पास कोइ रास्ता होता उन एप्प्स या फोटो को छुपाने का । यहीं इस एप्प का काम शुरू होता है।
यह एप्प जो कि iFunBow द्वारा बनाया गया है हाइड मास्टर कहलाता है। यह इसी प्रकार कि परिस्थितियों से बचने के लिये बनाया गया है। यह एप्प अापके फोन में दो तरह के स्थान अौर अलग अलग तरह के मोड खोलने के लिये अलग अलग तरह का पैर्टन कोड बनाता है। होम मोड अौर अतिथी मोड। होम मोड अापके लिये बिल्कुल एक रहस्यमयी गुफा कि तरह अापके रहस्य अौर जो एप्प्स अाप अपने दोस्तों अौर परिवारवालों को नहीं दिखाना चाहते छुपाता है। यह एप्प अतिथी मोड में दिखाइ नहीं देता।
तो यहां अाप इसका लाभ देख सकते हैं। कोइ भी यह नही देख पाएगा कि अापने कुछ छुपाया है जब तक कि उसे अापका निजी पासर्वड ना पता हो। मुझे यकीन है कि अापको अापका यह निजी स्थान पसंद अाएगा जो कि अाप किसी के साथ बांटना नहीं चाहेंगे, यहां तक कि अापकी प्रेमिका या प्रेमी /पत्नी या पती के साथ भी नहीं।

कई बार मैंने रिश्तों मे देखा है कि प्रेमिकायें हमारी नीजि जिंदगी मे बहुत अधिक दखलअंदाजि करती हैं, यहां तक कि वो हमारे मोबाइल मे फसबूक मैसेज अौर एस एम एस भी देखतीं हैं। अौर अगर उसने देख लिया कि किसी अौर लडकी ने हमें मैसेज किया है तो वो हमारी अन्वेषक बन जाती हैं अौर हम उसके अपराधी। खाने की मेज अदालत की मेज हो जाती है और हम अपने आप को बचाने के लिए कोई वकील ढूंढ नही पाते। यह एप्लिकेशन मेरे लिए एकदम सही लगता है क्यों की इसकी वजह से एैसी कोइ परिस्थिति अा ही नही सकती।

अौर तो यह एप्प उन लोगों के लिये भी लाभदायक है जिनके बच्चे गेम्स खेलने के लिये उनका मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। क्या अाप चाहेंगे की वे अापकी निजी फोटो देखें, अाप एैसा बिल्कुल नही चाहंगे।
इसके अलावा सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सिर्फ एक एप्प लाॅकर नही है जो कि सिर्फ लाॅक करे अौर सभी को पता हो कि यह लाॅकर है। यह एप्प्स को छुपाता है ना कि सिर्फ लाॅक करता है।
मुझे यकीन है की अापको इस एप्प से प्यार हो जाएगा। यह अापकी छोटी-छोटी शरारती रहस्यों को छुपाएगा। इसे अाजमाइये अौर मुझे बताइये कि अापका अनुभव कैसा रहा। नीचे मुझे टिप्पणी करें।

Monday, August 3, 2015

यू यूरेका प्लस की कीमत में हुई कटौती, अब 8999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध

यू टेलीवेन्ट्ररेस ने अपने नए स्मार्टफोन यूरेका प्लस की दाम में 1000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 8999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। यह पिछले वर्ष दिसंबर में लॉन्च हुए यूरेका का अपग्रेडे संस्करण है। यूरेका प्लस की कीमत 9999 रूपये रखी गयी थी तथा जिन्होंने इस कीमत पर यह स्मार्टफोन ख़रीदा है, उन्हें अमेज़न की तरफ से 1000 रूपये गिफ्ट कार्ड दिया जायेगा।

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि यूरेका प्लस में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बाकी तमाम खूबियां, यूरेका की तरह ही रखी गयी हैं। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित श्यानोजेन ओएस 12 पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
यूरेका प्लस नयी कीमत के साथ 6 अगस्त की फ़्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Friday, July 31, 2015

3 जीबी रैम व 4जी तकनीक वाला स्मार्टफोन, विकेडलीक वैम्मी निओ 3 हुआ लॉन्च

विकेडलीक ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन, विकेडलीक वैम्मी निओ 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो कंपनी के अनुसार जल्दी ही एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 14 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

WickedLeak Wammy Neo 3 की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-14 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
विकेडलीक वैम्मी निओ 3 की कीमत 14999 रूपये रखी गयी है तथा यह विकेडलीक की वेबसाइट पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Wednesday, July 29, 2015

अगर आप पहले से मोटो जी या ई इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको मिलेगा मोटो जी (3 जेन) में भारी डिस्काउंट

मोटोरोला ने कल अपने मोटो जी श्रेणी के नए स्मार्टफोन, मोटो जी (तृतीय जनरेशन) को लॉन्च किया। इसे 2 मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया, जिनमे 1 जीबी रैम व 8 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रूपये तथा 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रूपये रखी गयी है। फ्लिपकार्ट इसके साथ कई ऑफर्स भी दे रहा है, साथ ही अब मोटोरोला ने पुराने मोटो ग्राहकों को अपग्रेड करने के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। इसके अंतर्गत मोटो जी प्रथम जनरेशन को एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको 3000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही मोटो जी द्वितीय जनरेशन धारकों को 4000 रूपये, मोटो ई प्रथम जनरेशन पर 1500 रूपये तथा मोटो ई द्वितीय जनरेशन पर 2000 रूपये का डिस्काउंट दिया जायेगा। लेकिन इस ऑफर के लिए आपको अपनी उसी फ्लिपकार्ट आईडी का इस्तेमाल करना होगा, जो आपने पुराने मोटो स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इस्तेमाल की थी।

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि नए मोटो जी में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह फ़ोन IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाता है। यह फ़ोन 3 फ़ीट गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। 

आ गया है विंडोज 10, जानिए कैसे मुफ्त में करें इसे अपडेट !

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण विंडोज 10 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आज रात से यह नया संस्करण अपडेट के लिए उपलब्ध होगा। यह नया संसकरण अभी सिर्फ डेस्कटॉप्स के लिए ही लॉन्च किया गया है, मोबाइल व अन्य डिवाइस के लिए इसे बाद में उपलब्ध कराया जायेगा। पहली बार माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज संस्करण को फ्री में मुहैया करा रहा है। विंडोज 7 और 8.1 इस्तेमाल करने वालो के लिए यह अपग्रेड मुफ्त में दिया जायेगा, किन्तु नए यूज़र्स के लिए इसे खरीदना आवश्यक है। यदि आप विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको पहले विंडोज 8.1 में अपग्रेड करना होगा, तभी आपको विंडोज 10 मुफ्त में उपलब्ध होगा। 

आइये जानते हैं क्या नए फीचर्स हैं, विंडोज 10 में :-
  • कोर्टेना (Cortana):- यह आपके लिए एक निजी सहायक की तरह कार्य करता है। 
  • माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र:- यह नया ब्राउज़र है, जो आपके इंटरनेट अनुभव को तेज़, सरल उपयोगी बनाता है। 
  • कॉन्टीनुम (Continuum):- यह डेस्टोप व टच मोड पर आसानी से चलने के लिए ऍप्स को ऑप्टिमाइज़ करता है। 
  • माइक्रोसॉफ्ट फ़ोन कम्पेनियन एप्प:- यह एप्प एंड्राइड, विंडोज तथा आईफोन डिवाइस को विंडोज डिवाइस के साथ कार्य करने के लिए सहयोग देता है। 
  • फोटोज, गाने, कैलेंडर आदि के लिए एक यूनिवर्सल एप्प। 
ये तो हुई फीचर्स की बात, अब बात करते हैं इसे मुफ्त में अपग्रेड करने के बारे में।
तो आइये जानते हैं, कैसे  10 को मुफ्त में अपग्रेड:-
  • सर्वप्रथम यह जांच ले कि आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर विंडोज 10 चलने के समर्थ है या नही ? इसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 
  • यदि आपका कंप्यूटर सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो आपको विंडोज अपडेट करने के लिए दायीं और नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमे आपको अपने लिए विंडोज 10 की कॉपी रिज़र्व करने का ऑप्शन दिया जायेगा। इस पर क्लिक करके अपनी कॉपी रिज़र्व कर लें। (नोट:- यदि आप विंडोज की कोई पायरेटेड कॉपी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको विंडोज 10 अपग्रेड प्राप्त नही होगा। )
  • इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसमे विंडोज अपग्रेड करने के लिए कहा जायेगा। बस इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिये, और डाउनलोड पूरा होने का इंतज़ार कीजिये। 
यदि इस प्रक्रिया में आपको कोई परेशानी हो तो माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जांच ले। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें। यह अपडेट मुफ्त में सिर्फ सिमित समय तक ही उपलब्ध है, इसलिए जल्दी ही इसे रिज़र्व करलें। 

Tuesday, July 28, 2015

मोटोरोला ने पेश किया 21 मेगापिक्सेल कैमरे वाला स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल

मोटोरोला ने आज अपनी एक्स श्रेणी के नए स्मार्टफोन, मोटो एक्स स्टाइल को लॉन्च कर दिया है। मोटो एक्स स्टाइल का डिज़ाइन, आज लॉन्च हुए नए मोटो जी 3 की तरह ही है। इसमें 5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। यह 3 मेमोरी वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमे 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी शामिल हैं, साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इन्हे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप  ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा वाइड-एंगल लेंस युक्त 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, वाईफाई तथा एनएफसी जैसी सविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन मोटोरोला टर्बो पावर चार्जर के साथ आता है, जो 15 मिनट के चार्ज में 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। 

Motorola Moto X Style की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.7-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का हेक्ज़ा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
मोटोरोला मोटो एक्स स्टाइल सफ़ेद व काले रंगों में उपलब्ध है, साथ ही इसके लिए विभिन्न रंगों व डिज़ाइनो के बैक कवर भी उपलब्ध हैं। मोटो एक्स स्टाइल की कीमत की घोषणा अभी नही की गयी है , किन्तु जल्दी ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-