श्याओमी ने आज भारत में अपने बहु प्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन्स, रेडमी 3 एस व रेडमी 3 एस प्राइम लांच कर दिए हैं। बात करें रेडमी 3 एस की, तो इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीँ अब बात करें रेडमी 3 एस प्राइम की, तो इस फ़ोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बाकी सभी खूबियां रेडमी 3 एस के ही समान दी गयी हैं। दोनों ही फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट्स दिए गए हैं, जिसमे आप दो सिम या फिर एक सिम व एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड की सहायता से आप इस फ़ोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
श्याओमी रेडमी 3 एस की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7
- हाइब्रिड-सिम स्लॉट
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी- 4100 mAh
श्याओमी रेडमी 3 एस प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स:-
- स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
- प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
- ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7
- हाइब्रिड-सिम स्लॉट
- कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
- स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- बैटरी- 4100 mAh
श्याओमी रेडमी 3 एस की कीमत 6999 रूपये तथा रेडमी 3 एस प्राइम की कीमत 8999 रूपये रखी गयी है। दोनों ही फ़ोन फ्लिपकार्ट व मी डॉट कॉम वेबसाइट पर ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रेडमी 3 एस प्राइम 9 अगस्त से तथा रेडमी 3 एस 16 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
SEO Tags:- Xiaomi Redmi 3S, Xiaomi Redmi 3S Prime, Redmi 3, Redmi 3 Pro, Redmi 3S, Redmi 3S Prime, MIUI, MIUI 7, Android Marshmallow