Thursday, June 4, 2015

स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप अपडेट हुआ जारी

स्पाइस के एंड्राइड वन स्मार्टफोन, स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया गया है। यह अपडेट ओटीए के माध्यम से सभी स्मार्टफोन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा। इससे पहले मार्च में एंड्राइड वन स्मार्टफोन्स लिए एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप अपडेट जारी कर दिया गया था। यह नया ओटीए अपडेट एंड्राइड वन स्मार्टफोन को एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करेगा। इस अपडेट का साइज 11.8 एमबी का है। स्पाइस ड्रीम उनो, पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है जिसे यह अपडेट प्राप्त हुआ है, जल्दी ही माइक्रोमैक्स ए1 व कार्बन स्पार्कल वी को भी अपडेट प्राप्त होगा।


आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि स्पाइस ड्रीम उनो में 4.5 इंच की स्क्रीन है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6999 रूपये रखी गयी है। 

क्वाड-एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुआ, एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम, कीमत 36790 रूपये

एचटीसी ने आज एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, एचटीसी ने अप्रैल में इस स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसमें 5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, सेंस यूएई 7 के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचटीसी के लोकप्रिय एचटीसी बूम साउंड व डॉल्बी ऑडियो सराउंड के साथ आता है। यह फ़ोन डुअल नैनो-सिम सपोर्ट करता है तथा इसमें 4जी की सुविधा भी मौजूद है। 


एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर
  • डुअल नैनो-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2800 एमएएच 
एचटीसी वन ई9+ डुअल-सिम, 36790 रूपये की कीमत के साथ मेटेओर ग्रे, गोल्ड सोपिया व रोज गोल्ड रंगो में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन आज से देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।  

Wednesday, June 3, 2015

iReff ऐप्प रिव्यू

आजकल आये दिन मोबाइल ऑपरेटर्स अपने रिचार्ज व टैरिफ प्लेन्स में लगातार बदलाव करते रहते हैं और प्रत्येक दिन रिचार्ज करने से पहले टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर सपोर्ट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर प्लेन्स की जानकारी लेनी पड़ती है। आपकी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए iReff ने लांच की है- iReff ऐप्प, जो आपकी मदद करती है मोबाइल प्लेन्स की जानकारी प्रदान में। इस एप्प में भारत के सभी टेलीकॉम क्षेत्र तथा वहां मौजूद सारी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी उपलब्ध है और यह ऐप्प प्रत्येक दिन रिचार्ज प्लेन्स को अपडेट करती रहती है। इसलिए आज हम गैजेट्स तड़का पर रिव्यू करेंगे iReff ऐप्प को और जानेंगे कि कितनी कारगर है आखिर यह ऐप्प।


ऐप्प का लुक और यूआई :- iReff ऐप्प का लुक बहुत ही सामान्य दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से उपयोग कर सकता है। iReff ने अपनी यूआई में भी काफी सुधार किया है, जो अब ऐप्प को एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है। 

एप्प का साइज :- iReff एंड्राइड ऐप्प का साइज 2.4 एमबी है, iReff आईओएस ऐप्प का साइज मात्र 0.7 एमबी है, iReff ब्लैकबेरी ऐप्प का साइज मात्र 580 केबी है तथा विंडोज ऐप्प का साइज 1 एमबी है। जिससे निष्कर्ष निकलता है की यह बेहद ही हल्की ऐप्प है जो आपके स्मार्टफोन पर ज्यादा भार नहीं डालती। 


उपयोग करने का तरीका :- iReff ऐप्प को उपयोग करना बेहद ही आसान है। इसके लिए iReff ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोलें, फिर अपने मोबाइल ऑपरेटर व सर्किल का चुनाव करें। इसके बाद आपको वर्गीकृत रूप में सारे मौजूदा टैरिफ व रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी मिल जाएगी। इसे अलग-अलग खण्डों में विभाजित किया गया है, जिससे टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने में यूजर को परेशानी न हो। इसमें टॉप-अप, एसएमएस, 2जी डेटा, 3जी डेटा, लोकल काल टैरिफ, एसटीडी कॉल टैरिफ, आईएसडी कॉल टैरिफ और अन्य प्लान्स की जानकारी टैब के रूप में दी गयी है, किसी भी टैब पर क्लिक करके आप टैरिफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (टैरिफ व प्लेन्स को अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी)

ऐप्प डाउनलोड करने की लिंक्स :-
निष्कर्ष :- iReff ऐप्प एक बेहतरीन मोबाइल ऐप्प है, जो प्रत्येक स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। इसका आकार भी काफी हल्का है और यह आपके स्मार्टफोन की ज्यादा रैम खर्च भी नहीं करता है। अतः गैजेट्स तड़का पर हम इस ऐप्प को 5 में से 4.5 जीटी पॉइंट्स देते हैं, और इसे डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। 

(*जीटी पॉइंट्स "गैजेट्स तड़का रिव्यू पॉइंट्स")

इससे सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करें और ऐसे ही अन्य रिव्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 
  

फीकॉम पैशन 660 के साथ फीकॉम ने रखा भारतीय बाजार में कदम

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, फीकॉम ने अपने नए स्मार्टफोन, पैशन 660 के साथ भारतीय बाजार में अपना कदम रख दिया है। पैशन 660 में 5-इंच की (1920*1080 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सिर्फ 7.4mm पतला है तथा इसका वजन मात्र 110 ग्राम है। यह फ़ोन डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि आप दूसरे सिम कार्ड स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ़ोन में पैडोमीटर की सुविधा भी दी गयी है जो आपके द्वारा खर्च की गयी कैलोरीज और आपके स्टेप्स की गिनती करेगा। 


फीकॉम पैशन 660 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच (1920*1080 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल हाइब्रिड सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2300 एमएएच
फीकॉम पैशन 660 की कीमत 10999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस कीमत पर यह फ़ोन यू यूरेका और श्याओमी Mi4i को कड़ी चुनौती देगा। 

Tuesday, June 2, 2015

9 जून को होगी श्याओमी एमआई 16000mAh पॉवरबैंक की पहली सेल

पिछले हफ्ते श्याओमी ने 16000mAh तथा 5000mAh क्षमता वाले स्लिम पॉवरबैंक्स को भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया था, जिनकी कीमत क्रमशः 1399 तथा 699 रूपये रखी गयी है। श्याओमी ने अपनी प्राधिकृत वेबसाइट पर इनके लिए वोटिंग रखी थी, जिसमे एमआई फैंस को वोटिंग के जरिये यह निर्धारित करना था कि दोनों पॉवरबैंक्स में से सबसे पहले किसकी बिक्री की जाये। जैसी की उम्मीद की जा रही थी, इस वोटिंग प्रक्रिया में 16000mAh पॉवरबैंक ने 83% वोट्स पाकर बाज़ी मार ली, इसलिए अब 16000mAh पॉवरबैंक की बिक्री पहले होगी, जिसके लिए सेल की तिथि 9 जून निर्धारित की गयी है।


यह पॉवरबैंक 16000mAh की क्षमता का होने के बावजूद आकार में बहुत छोटा है, किन्तु इसका वजन 350 ग्राम है। इसमें स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 2 स्लॉट्स दिए गए हैं, दोनों ही स्लॉट्स 2.1A का आउटपुट प्रदान करने में सक्षम हैं। इस पॉवरबैंक में 3200mAh की क्षमता वाली पांच बैटरियाँ लगायी गयी हैं।

श्याओमी एमआई 16000mAh पॉवरबैंक 9 जून, दोपहर 2 बजे से, एमआई इंडिया की प्राधिकृत वेबसाइट पर 1399 रूपये की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ, पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी हुआ लांच

पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन, पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी को आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष लांच हुए एल्यूगा एस का मिनी वर्जन है। इसमें 4.7 इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा अन्य सभी फीचर्स एल्यूगा एस की भांति ही रखे गए हैं। प्रोसेसिंग के लिए 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित फिट होम यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन को सेल्फ़ी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है, जिसमे सेल्फ़ी क्लिक करने के लिए अनेक ऑप्शन्स दिए गए हैं। 


पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी की खूबियां :-
  • स्क्रीन-4.7 इंच की (1280*720 पिक्सेल्स ) वाली एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1980 एमएएच
पैनासोनिक एल्यूगा एस मिनी, 8990 रूपये  की कीमत के साथ सफ़ेद व शैडो ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-