Monday, June 8, 2015

आ गया है iOS 9, जानिये क्या कुछ मिलेगा अब यूज़र्स को!

मोबाइल और कंप्यूटर की प्रतिष्ठित कंपनी एप्पल ने बीती शाम सेन फ्रांसिस्को में अपने आईओएस के नए संस्करण आईओएस 9 की घोषणा कर दी है। आईओएस 9 को इसी वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। आईओएस 9 के जरिये एप्पल अपने प्रोडक्स को और भी बेहतर और दमदार बनाने की कोशिश कर रहा है और यह भी दावा किया गया है कि आईओएस 9, पिछले आईओएस संस्करणों से 3 गुना काम जगह घेरेगा, यानी अब यूज़र्स को अपने आईपैड और आईफोन पर पहले की मुकाबले ज्यादा फ्री स्पेस मिलेगा।



आईओएस 9 सबसे पहले रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया जायेगा इसके बाद जुलाई के अंत तक आईओएस 9 का बीटा वर्जन आम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जायेगा तथा इसका अंतिम वर्जन साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। 

आईओएस 9 सभी आईफोन और आईपैड पर उपलब्ध होगा जो इस वक़्त आईओएस 8 पर काम कर रहे हैं। आईओएस 9 के साथ एप्पल ने कई नए फीचर्स भी प्रस्तुत किये हैं।

आइये जानते हैं आईओएस 9 की खूबियाँ :-
  • आईफोन 4S तथा आईपैड 2 इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी आईओएस 9 अपग्रेड कर सकते हैं। 
  • एंड्राइड से आईओएस में स्थानांतरण करने वाले यूज़र्स के लिए डेटा ट्रांसफर की सुविधा को और भी आसान बना दिया गया है।
  • आईओएस 9 में आईपैड यूज़र्स को ट्रू-मल्टीटास्किंग का ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप एक ही स्क्रीन पर 2 ऐप्पस को अलग-अलग विंडो में चला सकते हैं इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार विंडो के अनुपात को सेट कर सकते हैं। 
  • आईओएस 9 की यूआई में भी कई बदलाव किये गए हैं और नए फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। 
  • एप्पल ने अपनी CarPlay तथा HomeKit सर्विस को बेहतर  किया है। 
  • अब बैटरी की बात करें तो इसके लिए भी एप्पल ने एक नया लो पावर मोड दिया है, जिसको एक्टिवेट करते ही यह बैकग्राउंड ऐप्प की खपत को काम कर बैटरी बैकअप को बढ़ाता है।
  • आईओएस 9 में एप्पल पे सुविधा में पासबुक का नाम बदलकर कर वॉलेट कर दिया गया है तथा एप्पल पे में अब पहले से अधिक बैंकों को जोड़ा गया है, साथ ही क्रेडिट कार्ड व लोयल्टी कार्ड सपोर्ट को भी बढ़ाया गया है। 
  • एप्पल ने अपने वॉयस असिस्टेंट ऐप्प "Siri" में भी काफी सुधार किया है और इसे प्रोएक्टिव बनाया है। इसके माध्यम से अब आपको आने वाली मीटिंग्स, शहर के ट्रैफिक का हाल तथा अनजान नंबर से की गयी कॉल की सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी। 
  • आईओएस 9 में नयी न्यूज़ ऐप्प जोड़ी गयी है। यह ऐप्प मैग्ज़ीन, अख़बार तथा ब्लॉग कंटेंट्स को एक नए लेआउट के साथ पेश करेगी।
  • नए आईओएस में ऑनस्क्रीन कीबोर्ड को भी बेहद बेहतर बनाया गया है। यह कीबोर्ड अब लोअरकेस अक्षर दिखायेगा तथा इसमें अब कट, कॉपी, पेस्ट के लिए नए ऑप्शन मिलेंगे। इस कीबोर्ड को ट्रैकपैड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • आईओएस 9 में नोट्स ऐप्प में भी काफी सुधार किया गया है, इसमें अब इमेजेज, चेकलिस्ट्स, मैप्स तथा स्केच भी जोड़े जा सकते हैं। 
  • आईओएस 9 में मैप्स ऐप्प में भी सुधार किये गए हैं जिसकी सहायता से मैप में अब रास्तों के साथ ही ट्रैन, बस व सबवे की भी जानकारियाँ मिलेंगी। 
  • आईओएस 9 मात्र 1.8GB में इनस्टॉल हो जायेगा जबकि आईओएस 8, 4.6GB का स्पेस लेता है। 
  • आईओएस 9 में सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, इसमें अब यूज़र्स को प्राइवेसी व टच-आईडी में अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 

Friday, June 5, 2015

इंटेक्स ने लांच किया अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा 4जी+

माइक्रोमैक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने भी आज भारतीय बाजार में अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा 4जी+ को लांच कर दिया है। इंटेक्स एक्वा 4जी+ में 5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले दी गयी है, ड्रैगनट्रेल के स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735, 64-बिट का प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी तथा 3जी की सुविधाएं मौजूद हैं।

इंटेक्स एक्वा 4जी+ की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735, 64-बिट का प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2300 एमएएच
इंटेक्स एक्वा 4जी+ की कीमत 9499 रूपये गयी है। यह आज से पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Thursday, June 4, 2015

माइक्रोमैक्स ने लांच किया अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2

माइक्रोमैक्स ने आज भारत में अपना पहला 4जी इनेबल स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 लांच कर दिया है। यह फ़ोन एयरटेल 4जी के डबल डेटा ऑफर के साथ लांच हुआ है, जिसमे ग्राहकों को 4जी मोबाइल डेटा रिचार्ज पर दोगुना डेटा प्रदान किया जायेगा। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 में 5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम-स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता के 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ सोनी IMX214 CMOS सेंसर युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा ओम्नीविजन OV5648 सेंसर युक्त 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4जी तथा 3जी की सुविधाएं मौजूद हैं, इसके साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें सिरस लॉजिक वोल्फसन स्टीरियो भी दिया गया है। 

माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 ई471 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम-स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2260 एमएएच
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 की कीमत 16299 रूपये रखी गयी है। 10 जून से यह स्मार्टफोन देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप अपडेट हुआ जारी

स्पाइस के एंड्राइड वन स्मार्टफोन, स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया गया है। यह अपडेट ओटीए के माध्यम से सभी स्मार्टफोन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा। इससे पहले मार्च में एंड्राइड वन स्मार्टफोन्स लिए एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप अपडेट जारी कर दिया गया था। यह नया ओटीए अपडेट एंड्राइड वन स्मार्टफोन को एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करेगा। इस अपडेट का साइज 11.8 एमबी का है। स्पाइस ड्रीम उनो, पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है जिसे यह अपडेट प्राप्त हुआ है, जल्दी ही माइक्रोमैक्स ए1 व कार्बन स्पार्कल वी को भी अपडेट प्राप्त होगा।


आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि स्पाइस ड्रीम उनो में 4.5 इंच की स्क्रीन है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6999 रूपये रखी गयी है। 

क्वाड-एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुआ, एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम, कीमत 36790 रूपये

एचटीसी ने आज एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, एचटीसी ने अप्रैल में इस स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसमें 5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, सेंस यूएई 7 के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचटीसी के लोकप्रिय एचटीसी बूम साउंड व डॉल्बी ऑडियो सराउंड के साथ आता है। यह फ़ोन डुअल नैनो-सिम सपोर्ट करता है तथा इसमें 4जी की सुविधा भी मौजूद है। 


एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर
  • डुअल नैनो-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2800 एमएएच 
एचटीसी वन ई9+ डुअल-सिम, 36790 रूपये की कीमत के साथ मेटेओर ग्रे, गोल्ड सोपिया व रोज गोल्ड रंगो में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन आज से देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।  

Wednesday, June 3, 2015

iReff ऐप्प रिव्यू

आजकल आये दिन मोबाइल ऑपरेटर्स अपने रिचार्ज व टैरिफ प्लेन्स में लगातार बदलाव करते रहते हैं और प्रत्येक दिन रिचार्ज करने से पहले टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर सपोर्ट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर प्लेन्स की जानकारी लेनी पड़ती है। आपकी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए iReff ने लांच की है- iReff ऐप्प, जो आपकी मदद करती है मोबाइल प्लेन्स की जानकारी प्रदान में। इस एप्प में भारत के सभी टेलीकॉम क्षेत्र तथा वहां मौजूद सारी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी उपलब्ध है और यह ऐप्प प्रत्येक दिन रिचार्ज प्लेन्स को अपडेट करती रहती है। इसलिए आज हम गैजेट्स तड़का पर रिव्यू करेंगे iReff ऐप्प को और जानेंगे कि कितनी कारगर है आखिर यह ऐप्प।


ऐप्प का लुक और यूआई :- iReff ऐप्प का लुक बहुत ही सामान्य दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से उपयोग कर सकता है। iReff ने अपनी यूआई में भी काफी सुधार किया है, जो अब ऐप्प को एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है। 

एप्प का साइज :- iReff एंड्राइड ऐप्प का साइज 2.4 एमबी है, iReff आईओएस ऐप्प का साइज मात्र 0.7 एमबी है, iReff ब्लैकबेरी ऐप्प का साइज मात्र 580 केबी है तथा विंडोज ऐप्प का साइज 1 एमबी है। जिससे निष्कर्ष निकलता है की यह बेहद ही हल्की ऐप्प है जो आपके स्मार्टफोन पर ज्यादा भार नहीं डालती। 


उपयोग करने का तरीका :- iReff ऐप्प को उपयोग करना बेहद ही आसान है। इसके लिए iReff ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोलें, फिर अपने मोबाइल ऑपरेटर व सर्किल का चुनाव करें। इसके बाद आपको वर्गीकृत रूप में सारे मौजूदा टैरिफ व रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी मिल जाएगी। इसे अलग-अलग खण्डों में विभाजित किया गया है, जिससे टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने में यूजर को परेशानी न हो। इसमें टॉप-अप, एसएमएस, 2जी डेटा, 3जी डेटा, लोकल काल टैरिफ, एसटीडी कॉल टैरिफ, आईएसडी कॉल टैरिफ और अन्य प्लान्स की जानकारी टैब के रूप में दी गयी है, किसी भी टैब पर क्लिक करके आप टैरिफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (टैरिफ व प्लेन्स को अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी)

ऐप्प डाउनलोड करने की लिंक्स :-
निष्कर्ष :- iReff ऐप्प एक बेहतरीन मोबाइल ऐप्प है, जो प्रत्येक स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। इसका आकार भी काफी हल्का है और यह आपके स्मार्टफोन की ज्यादा रैम खर्च भी नहीं करता है। अतः गैजेट्स तड़का पर हम इस ऐप्प को 5 में से 4.5 जीटी पॉइंट्स देते हैं, और इसे डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। 

(*जीटी पॉइंट्स "गैजेट्स तड़का रिव्यू पॉइंट्स")

इससे सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करें और ऐसे ही अन्य रिव्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 
  
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-