क्या है डिजिटल लॉकर ? कैसे करें इस्तेमाल ?
डिजिटल लॉकर को पांच कारकों द्वारा समझा जा सकता है :-
- आधार द्वारा पंजीकरण
- डाक्यूमेंट्स अपलोड
- सरकार द्वारा जारी दस्तावेज देखें
- डिजिटली साइंड डाक्यूमेंट्स
- अपने डाक्यूमेंट्स साझा करें
कृपया निर्धारित आधार संख्या के कॉलम मे अपना आधार संख्या अंकित करें। उपयोगकर्ता के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प दिए गये हैं। "ओ.टी.पी. का प्रयोग करें" या "अंगूठे के निशान का प्रयोग करें।" आप किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
1. " ओ.टी.पी. का प्रयोग करें" पर क्लिक करने के बाद, एक ओ.टी.पी. (वन टाइम पासवर्ड- एक बार का पासवर्ड) अपने आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को यूआईडीएआई द्वारा भेजा जाएगा।
अपना ओ.टी.पी. अंकित करें तथा "वेरीफाई" पर क्लिक करें। अगर ओ.टी.पी. वैध है तभी उपयोगकर्ता को अधिकृत माना जायगा तथा अगले पृष्ट पर यूज़र नेम तथा पासवर्ड अंकित करने पर पंजीकरण पूर्ण होगा।
2. “अंगूठे के निशान का प्रयोग करें" क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जहाँ आपको उंगलियों के निशान पर आपको अंगूठे का निशान लगाना है। अगर निशान वैध है तभी उपयोगकर्ता को अधिकृत माना जायगा तथा अगले पृष्ट पर यूज़र नेम तथा पासवर्ड अंकित करने पर पंजीकरण पूर्ण होगा।
3. अब आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड का चयन कर लें। इसके बाद आप अपने दस्तावेजों को इस डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं, साथ ही सरकार द्वारा जारी किये गए अहम दस्तावेज भी देख सकते हैं।