Thursday, February 18, 2016

महज़ 251 रूपये में मिलने वाले स्मार्टफोन की क्या है सच्चाई ?

बीते कुछ दिनों से लोकप्रिय समाचार पत्रों के माध्यम से मात्र 251 रूपये में मिलने वाले स्मार्टफोन के काफी विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं। जिससे यह आजकल मुख्य चर्चा का विषय बन चुका है। यह स्मार्टफोन है रिंगिंग बेल नामक कंपनी का- "फ्रीडम 251". यह स्मार्टफोन 17 फ़रवरी को दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में लांच किया गया। इस फ़ोन में 4-इंच की क्यूएचडी (960*540 पिक्सेल्स ) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ।  3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा  भी दिया गया है।  इन खूबियों को देखते यह स्मार्टफोन इस कीमत पर सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन सिद्ध होता है।

किन्तु नजदीकी विश्लेषण से यह पाया गया कि जो फ़ोन कंपनी फ्रीडम 251 के नाम से बेचने जा रही है, वह बाजार में पहले से ही  एडकॉम नामक कंपनी के मॉडल "आइकॉन 4" नाम से उपलब्ध है। जिसके एडकॉम ब्रांडिंग को रंग कर छुपाया गया है। तो यह सवाल उठता है, कि क्या यह स्मार्टफोन वाकई आपको 251 रूपये उपलब्ध होगा ? क्यूंकि एडकॉम का यही स्मार्टफोन 3999 रूपये में उपलब्ध है। जानने योग्य बात यह कि ऐसे कयास लगाये थे कि इस स्मार्टफोन को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है किन्तु कंपनी के प्रमुख अशोक चढ्ढा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में सरकार का कोई हाथ नही है। इतनी कम कीमत रखने के सवाल पर भी उनका उत्तर कुछ खास असर नही छोड़ पाया। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले ढूंढ लीजिये इन सवालों के उत्तर :-

  • सवाल नंबर 1 - कंपनी ने सैंपल के तौर पर दिए गए स्मार्टफोन पर एडकॉम कंपनी का लोगो क्यों ?

  • सवाल नंबर 2 - कैसे इस कंपनी पर विश्वास किया जाए, जिसने अभी तक एक भी स्मार्टफोन न बनाया हो और न ही कोई कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम। 
  • सवाल नंबर 3 - जो स्मार्टफोन एडकॉम कंपनी 4000 रूपये में उपलब्ध करा रही है वही स्मार्टफोन कंपनी 251 रूपये में कैसे देगी। 
  • सवाल नंबर 4 - यह स्मार्टफोन कैसे मेक इन इंडिया का भाग हो सकता है, जबकि पूरा स्मार्टफोन चाइनीज़ कंपनी का है। 
  • सवाल नंबर 5 - कंपनी कितने स्मार्टफोन बेचने के लिए तैयार है तथा कबसे स्मार्टफोन ग्राहकों को उपलब्ध होंगे क्यूंकि कम्पनी का दावा है कि जून के अंत तक सभी स्मार्टफोन शिप कर दिए जायेंगे। 
यह सवाल हैं जो रिंगिंग बेल नमक कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन पर उठते हैं, अच्छा होगा अगर कंपनी खुलकर अपनी पालिसी ग्राहकों से बांटे ताकि वे निश्चिन्त होकर ये स्मार्टफोन आर्डर कर सकें। 

Tuesday, October 6, 2015

अब आपकी बद्रीनाथ यात्रा को आसान बनाने के लिए आ गयी है, "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प

उत्तराखण्ड के चमोली प्रशासन की ओर से जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम की सुगम यात्रा के लिए "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प लांच कर दी गयी है। यह एप्प उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने सोमवार को लांच की, इस एप्प के माध्यम से जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के बीच की अहम जानकारियाँ यात्रियों को आसानी से उपलब्ध हो जाएँगी, जैसे आपात्कालीन नंबर्स, नजदीकी एटीएम, हॉस्पिटल्स, पेट्रोल पंप इत्यादि। यह एप्प अभी सिर्फ एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। 

अधिकारियों के अनुसार, यदि यूजर ऑनलाइन इस एप्प का इस्तेमाल करता है, तो उसकी लोकेशन स्वतः ही एप्प में स्टोर हो जाएगी और यात्रा के हर पड़ाव की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी नंबर्स व हेल्पलाइन सुविधा गूगल मैप्स से लिंक होंगी, जिससे भूस्खलन व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दूसरा सुरक्षित वैकल्पिक अथवा इमरजेंसी रुट या मार्ग की जानकारी दी जाएगी। 


"शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प : एक नज़र :-
  • नजदीकी अस्पतालों की जानकारी 
  • नजदीकी पेट्रोल पंप
  • बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित अन्य मंदिर
  • मार्ग पर मौजूद एटीएम 
  • मार्ग पर मौजूद पेय जल स्रोत 
  • मार्ग के निकट पुलिस स्टेशन 
  • भूस्खलन होने के संभावित स्थान 
  • आपातकाल की स्थिति में इमरजेंसी नंबर्स 
  • मार्ग पर स्थित लॉज, होटल तथा गेस्ट हाउस की जानकारी 
  • आपातकाल की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग 
  • नजदीकी बैंक्स
  • मार्ग पर मौजूद बस तथा टैक्सी स्टैंड्स 
  • मार्ग पर मौजूद पार्किंग स्थल 
  • मार्ग में मौजूद हेलीपैड्स 
  • पहाड़ी भोजन के लिए रेस्टोरेंट की जानकारी 
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के अनुसार, यदि यह एप्प सफल होता है तो जल्द ही इसकी तर्ज पर गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ के लिए भी एप्प निर्माण किया जायेगा। 
गूगल प्लेस्टोर से "शुभ बद्रीनाथ यात्रा" एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Monday, September 21, 2015

माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2, 3999 रूपये की कीमत पर हुआ लॉन्च

माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस श्रेणी का नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस स्पार्क का दूसरा संस्करण है। इस फ़ोन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Micromax Canvas Spark 2 की खूबियां :-

  • स्क्रीन-5-इंच की FWVGA डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1800 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 की कीमत 3999 रूपये रखी गयी है। यह 30 सितम्बर सिर्फ स्नैपडील पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा। 

माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू338, 6200 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध

माइक्रोमैक्स ने अपने बोल्ट श्रेणी के नए स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू 338 को लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2 जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 


Micromax Bolt Q338 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू 338 रिटेल स्टोर्स पर 6200 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है, हालाँकि फ़ोन की एमआरपी 6999 रूपये रखी गयी है। इस फ़ोन के साथ वोडाफोन ग्राहकों को 2 माह तक 500 एमबी मुफ्त 3जी/2जी डेटा दिया जायेगा। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स का नया 4 जी स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स ब्लेज़ 4जी जल्दी ही बाजार में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 7999 रूपये रखी गयी है। 

Wednesday, September 9, 2015

आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस हुए लॉन्च, जानिए क्या है नया !

ऐप्पल ने बुधवार को सेन फ्रांसिस्को में आयोजित हुए एक विशेष समारोह में अपने दो नए स्मार्टफोन, आईफोन 6एस तथा आईफोन 6एस प्लस को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोनों की तुलना करें, तो स्क्रीन साइज के अलावा ज्यादा कुछ बदलाव नही किये गए हैं। आईफोन 6एस में 4.7-इंच की 750p की आईपीएस बैकलिट डिस्प्ले दी गयी है, ओलिफोबिक कोटिंग के साथ। वहीँ आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच की 1080p की आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, सफायर क्रिस्टल ग्लास की परत के साथ। दोनों ही स्मार्टफोन 3डी टच डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो स्क्रीन पर उँगलियों के दबाव के आधार पर टास्क परफॉर्म करने में सहायक है।


फोटोग्राफी की बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोनों में 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। नए आईफोनो में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें एक अनोखा फीचर यह दिया गया है कि जब भी आप सेल्फ़ी या वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करेंगे तो स्क्रीन तेज़ रौशनी के साथ फ़्लैश का कार्य करेगी। दोनों ही आईफोनो में सुरक्षा के लिहाज़ से बेहतर टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो पिछले वैरिएंट्स से बेहतर कार्य करेगा। 


Apple iPhone 6S की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 4.7-इंच की 750p की आईपीएस बैकलिट डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 64-बिट ऐप्पल ऐ9 प्रोसेसर 
  • विमाएँ- 183.3*67.1*7.1mm
  • ओएस- आईओएस 9
  • कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 16/64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1810 mAh

Apple iPhone 6S Plus की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की 1080p की आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 64-बिट ऐप्पल ऐ9 प्रोसेसर 
  • विमाएँ- 158.2*77.9*7.3mm
  • ओएस- आईओएस 9
  • कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 16/64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2915 mAh
दोनों ही आईफोन स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड व रोज गोल्ड रंगो में उपलब्ध हैं। 12 सितम्बर से यह प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। भारत में लॉन्च होने की तरीकों की कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है। 

Tuesday, September 8, 2015

एचडी डिस्प्ले व 4 जी तकनीक वाला शानदार बजट स्मार्टफोन, यू यूनिक हुआ लॉन्च

यू टेलेवेंटूरेस ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन, यू यूनिक लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है पर आप चाहें तो इसमें स्यानोजन मोड़ ओएस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

YU YUNIQUE की विशेषताऐं :-
  • स्क्रीन-4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
यू यूनिक की कीमत 4999 रूपये रखी गयी है तथा यह 15 सितम्बर से स्नैपडील पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-