Monday, June 6, 2016

क्या है इंटरनेट स्पीड ?

नमस्कार दोस्तों, आज गैजेट्स तड़का पर हम जानेंगे इंटरनेट स्पीड के बारे में। आपने अक्सर देखा होगा की जब हम इंटरनेट का कोई प्लान लेते हैं, तो उसमे स्पीड काफी ज्यादा दिखती है पर जैसे ही हम कुछ डाउनलोड करते हैं तो स्पीड उतनी नहीं मिल पाती। उदाहरण के लिए जैसे आपके पास 2 एमबीपीएस का प्लान है, तो इस हिसाब से 2 एमबी की फाइल को डाउनलोड होने में सिर्फ 2 सेकण्ड्स लगने चाहिए किन्तु ऐसा होता नहीं, बल्कि आपकी फाइल 8 से 10 सेकण्ड्स में पूरी डाउनलोड होती है। ऐसा क्यों ? क्या आपसे ज्यादा पैसे वसूल कर आपकी इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी आपको बेवक़ूफ़ बना रही है ? तो जवाब है नहीं ! अब आप सोच रहे होंगे क्यों नहीं, तो आइये जवाब देते हैं आपकी इस समस्या का।


सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की डिजिटल यूनिट्स को मापने की छोटी इकाइयां होती हैं बिट्स (Bits) और बाइट्स (Bytes). बिट्स छोटी इकाई है और बाइट्स बड़ी। 1 बाईट में 8 बिट्स होते हैं। इसी प्रकार यह आगे बढ़कर किलोबिट्स, किलोबाइट्स, मेगाबिट्स, मेगाबाइट्स आदि होते हैं। 
तो जो इंटरनेट स्पीड हमे प्रदान की जाती है, वो होती है मेगाबिट्स पर सेकंड में या MbpS और हम जो फाइल डाउनलोड करते हैं उसका आकार होता है मेगाबाइट्स में। इसलिए आप जब भी इंटरनेट स्पीड देखें तो एम के बाद लिखे बी (B) पर जरूर गौर करें अगर यह छोटा है तो समझ लीजिए आपकी स्पीड बिट्स में हैं किन्तु अगर यह बड़ा है अर्थात कैपिटल लेटर में हैं तो समझ लीजिए यह बाइट्स में है। अब जानते हैं कौन सी स्पीड है बेहतर:-

जैसे की हमने अभी जाना कि 8 बिट बराबर होता है 1 बाइट के। 
तो 1 मेगाबिट पर सेकंड (Mbps) का मतलब हुआ 10,00,000 बिट्स (Bits) पर सेकंड। 
तो इसी प्रकार 1 मेगाबाईट (MBps) बराबर हुआ 10,00,000 बाइट्स (Bytes) के। 
और 10,00,000 बाइट्स (Bytes) बराबर होगा 80,00,000 बिट्स (Bits) के। 
तो इससे हमे ज्ञात हुआ कि आपके 8 मेगाबिट्स (Mbps) की स्पीड बराबर होगी 1 मेगाबाईट (MBps) के। 
यानी अगर आपको 8 एमबी की फाइल डाउनलोड करनी है और आपके पास 8 एमबीपीएस (Mbps) का इंटरनेट कनेक्शन है, तो आपको उस फाइल को डाउनलोड करने में 1 सेकंड नहीं बल्कि पुरे 8 सेकण्ड्स लगेंगे। 
उम्मीद करते हैं , आपको इंटरनेट से जुडी इस अहम जानकारी से काफी लाभ हुआ होगा। यदि अभी भी आपका इंटरनेट स्पीड के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। 


SEO Tags:- What is difference between Mbps and MBps, Mbps, MBps, Internet Speed, Broadband

Thursday, June 2, 2016

अनचाही कॉल्स व एमएसएस की शिकायत के लिए, ट्राई ने लांच की एंड्राइड ऐप्प

जैसा की आप जानते ही हैं कि आजकल आपके फ़ोन पे आने वाली कॉल्स और एसएमएस ज्यादातर कंपनी के प्रचार के ही होते हैं। इनसे निपटने के लिए आपने डीएनडी (डू नॉट डिस्टर्ब) सर्विस भी एक्टिवेट की होगी, पर फायदा कुछ नहीं हुआ। इस समस्या को देखते हुए ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने डीएनडी सर्विसेज नामक ऐप्प लांच की है, जिसकी सहायता से आप अनचाही कॉल्स व एसएमएस के बारे में शिकायत कर सकते हैं। 
(डीएनडी सर्विस ऐप्प का स्क्रीनशॉट )

इस ऐप्प की सहायता से आप डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट तथा डीएक्टिवेट कर सकते हैं, साथ ही अनचाही कॉल्स की शिकायत अपने सर्विस प्रोवाइडर से कर सकते हैं। इस एप्प में आपको अपने डीएनडी सर्विस का स्टेटस तथा शिकायत के स्टेटस का भी पता चल सकेगा। ट्राई के अनुसार इस ऐप्प के कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी किन्तु ज्यादातर फीचर्स एसएमएस की सहायता से ही उपलब्ध होंगे। 


SEO Tags:- TRAI, DND, DND Services, Unwanted Calls, Unwanted SMS, Do Not Disturb

2 जीबी रैम व 4जी तकनीक युक्त स्मार्टफोन, स्वाइप एलीट प्लस मात्र 6999 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने आज भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4जी स्मार्टफोन, स्वाइप एलीट प्लस लांच कर दिया है। स्वाइप के इस नए स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज का स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।

स्वाइप एलीट प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3050 mAh 
स्वाइप एलीट प्लस की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह आइवरी वाइट व मिडनाइट ब्लू रंगो के वैरिएंट्स में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Swipe Elite Plus, Elite Plus, Budget 4G smartphone, 4G, Swipe Elite

इंटेक्स ने लांच की आई रिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत मात्र 4999 रूपये

भारत की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक और स्मार्टवॉच, इंटेक्स आईरिस्ट प्रो को लांच कर दिया है। इससे पूर्व कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए आईरिस्ट जूनियर स्मार्टवॉच लांच की थी। इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है, प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है, 128 एमबी रैम के साथ। इस स्मार्टवॉच को आप फिटनेस ट्रैकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस घडी की सहायता से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं व् कॉल्स रिसीव भी कर  सकते हैं। इस घडी में आप अपने फ़ोन में आने वाले नोटिफिकेशन्स और कैमरा को भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। ये घडी पूरी तरह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और इसे आप एंड्राइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। और हाँ सबसे बड़ी बात, इस स्मार्टवॉच में आप टाइम भी देख सकते हैं :-)

इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 1.6-इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- मीडियाटेक एमटी 2502 सी प्रोसेसर
  • ब्लूटूथ 4.0
  • स्टोरेज-128 एमबी रैम व 64 एमबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 400 mAh 
इंटेक्स आईरिस्ट प्रो की कीमत 4999 रूपये रखी गई है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 



SEO Tags:- Intex, Intex iRist Pro, Intex iRist smartwatch, budget smartwatch

Wednesday, June 1, 2016

14 जून को लांच होगा वनप्लस 3 स्मार्टफोन

वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- वनप्लस 3 को लांच करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 14 जून को पूरे विश्व में एक साथ लांच किया जायेगा। पिछले वर्षों में इन्वाइट संबंधी परेशानी को दरकिनार करते हुए, इस बार कंपनी के इन्वाइट सिस्टम तो बंद करने का ऐलान किया है।

वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को वीआर इवेंट के जरिये लांच करेगी, जिसके लिए कंपनी ने पहले से फ्री वीआर उपलब्ध करने शुरू कर दिए हैं। भारतीय समय अनुसार यह इवेंट बंगलुरु में रात्रि 10 बजे से शुरू होगा। 


SEO Tags:- OnePlus, OnePlus 3, OnePlus 3 launch date, OnePlus 3 India

एलजी का मॉड्यूलर स्मार्टफोन एलजी जी5, 52990 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

एलजी ने आज आधिकारिक रूप से अपने नए फ्लैगशिप मॉड्यूलर स्मार्टफोन एलजी जी5 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इससे पूर्व फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग शुरू की गयी, जिसमे प्रीबुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 6500 रूपये मूल्य का एलजी केम प्लस डिवाइस मुफ्त दिया गया। बात करें एलजी जी5 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.3-इंच की क्वाड एचडी क्वांटम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो की क्रमशः 16 मेगापिक्सेल तथा 8 मेगापिक्सेल के हैं, तथा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज़ से इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

एलजी जी5 की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5.3-इंच की क्वाड एचडी क्वांटम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 16+8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2800 mAh (क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ )
एलजी जी5 की कीमत 52990 रूपये रखी गई है तथा यह सिल्वर, टाइटन व गोल्ड रंगों में सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। 


SEO Tags:- LG G5, LG G5 Price, LG G5 India, LG Cam 360, LG G5 Friends

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-