नमस्कार दोस्तों, आज गैजेट्स तड़का पर हम जानेंगे इंटरनेट स्पीड के बारे में। आपने अक्सर देखा होगा की जब हम इंटरनेट का कोई प्लान लेते हैं, तो उसमे स्पीड काफी ज्यादा दिखती है पर जैसे ही हम कुछ डाउनलोड करते हैं तो स्पीड उतनी नहीं मिल पाती। उदाहरण के लिए जैसे आपके पास 2 एमबीपीएस का प्लान है, तो इस हिसाब से 2 एमबी की फाइल को डाउनलोड होने में सिर्फ 2 सेकण्ड्स लगने चाहिए किन्तु ऐसा होता नहीं, बल्कि आपकी फाइल 8 से 10 सेकण्ड्स में पूरी डाउनलोड होती है। ऐसा क्यों ? क्या आपसे ज्यादा पैसे वसूल कर आपकी इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी आपको बेवक़ूफ़ बना रही है ? तो जवाब है नहीं ! अब आप सोच रहे होंगे क्यों नहीं, तो आइये जवाब देते हैं आपकी इस समस्या का।
सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की डिजिटल यूनिट्स को मापने की छोटी इकाइयां होती हैं बिट्स (Bits) और बाइट्स (Bytes). बिट्स छोटी इकाई है और बाइट्स बड़ी। 1 बाईट में 8 बिट्स होते हैं। इसी प्रकार यह आगे बढ़कर किलोबिट्स, किलोबाइट्स, मेगाबिट्स, मेगाबाइट्स आदि होते हैं।
तो जो इंटरनेट स्पीड हमे प्रदान की जाती है, वो होती है मेगाबिट्स पर सेकंड में या MbpS और हम जो फाइल डाउनलोड करते हैं उसका आकार होता है मेगाबाइट्स में। इसलिए आप जब भी इंटरनेट स्पीड देखें तो एम के बाद लिखे बी (B) पर जरूर गौर करें अगर यह छोटा है तो समझ लीजिए आपकी स्पीड बिट्स में हैं किन्तु अगर यह बड़ा है अर्थात कैपिटल लेटर में हैं तो समझ लीजिए यह बाइट्स में है। अब जानते हैं कौन सी स्पीड है बेहतर:-
जैसे की हमने अभी जाना कि 8 बिट बराबर होता है 1 बाइट के।
तो 1 मेगाबिट पर सेकंड (Mbps) का मतलब हुआ 10,00,000 बिट्स (Bits) पर सेकंड।
तो इसी प्रकार 1 मेगाबाईट (MBps) बराबर हुआ 10,00,000 बाइट्स (Bytes) के।
और 10,00,000 बाइट्स (Bytes) बराबर होगा 80,00,000 बिट्स (Bits) के।
तो इससे हमे ज्ञात हुआ कि आपके 8 मेगाबिट्स (Mbps) की स्पीड बराबर होगी 1 मेगाबाईट (MBps) के।
यानी अगर आपको 8 एमबी की फाइल डाउनलोड करनी है और आपके पास 8 एमबीपीएस (Mbps) का इंटरनेट कनेक्शन है, तो आपको उस फाइल को डाउनलोड करने में 1 सेकंड नहीं बल्कि पुरे 8 सेकण्ड्स लगेंगे।
उम्मीद करते हैं , आपको इंटरनेट से जुडी इस अहम जानकारी से काफी लाभ हुआ होगा। यदि अभी भी आपका इंटरनेट स्पीड के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
SEO Tags:- What is difference between Mbps and MBps, Mbps, MBps, Internet Speed, Broadband