Monday, June 29, 2015

फेसबुक लाइट के साथ, अब धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से लुत्फ़ लें फेसबुक का

फेसबुक ने भारत में अपनी फेसबुक ऐप्प के नए लाइट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह ऐप्प अभी सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, यह 1 एमबी से भी कम वजन की एप्लीकेशन है, जो खासकर धीमें इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से चल सकती है। यह ऐप्प विशेषकर उन स्थानो के लिए बनाई गयी है, जहाँ लोगो के पास बेहतर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नही है या फिर सिर्फ 2जी नेटवर्क ही उपलब्ध है। इस ऐप्प की मदद से आप धीमी इंटरनेट स्पीड पर फेसबुक का लुत्फ़ उठा सकते हैं जैसे- स्टेटस अपडेटस, न्यूज़ फीड्स, फोटोज, नोटिफिकेशन्स आदि। यह ऐप्प धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर भी तेज़ अपडेट प्रदान करेगा तथा आपके मोबाइल डेटा का भी काम इस्तेमाल करेगा। 

फेसबुक लाइट ऐप्प जल्दी ही पूरे एशिया में उपलब्ध होगा। यह ऐप्प अफ्रीका व एशिया के कुछ देशों में पहले से उपलब्ध है।
फेसबुक लाइट ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

श्याओमी ने की रेडमी नोट 4जी के दाम में जबरदस्त कटौती, अब 7999 रूपये में उपलब्ध

श्याओमी ने अपने रेडमी नोट 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी नोट 4जी अब 7999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जो पहले 9999 रूपये थी। श्याओमी रेडमी नोट 4जी नयी कीमत के साथ, मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट, स्नैपडील व अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले श्याओमी ने मी4 की कीमतों में 5000 रूपये तक की कटौती की थी।


आपको याद दिलाने की लिए बता दें कि श्याओमी रेडमी नोट 4जी में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 5 पर चलता है।

Friday, June 26, 2015

ओक्टा-कोर प्रोसेसर व एचडी डिस्प्ले के साथ, इंटेक्स ने लॉन्च किया- इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2

इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए, इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6592M) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Intex Aqua Xtreme II की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6592M) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-ड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 की कीमत 9590 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, शैम्पेन और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। 

सोनी ने 55990 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च किया अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन, सोनी एक्सपीरिया जेड3+

सोनी ने आज भारत में अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन, सोनी एक्सपीरिया ज़ेड3+ को लॉन्च कर दिया है। सोनी ने इस फ़ोन की आधिकारिक घोषणा पिछले महीने की थी। इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज (4*1.5 गीगाहर्टज और 4*2.0 गीगाहर्टज) का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 25mm वाइड एंगल लेंस युक्त 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में सोनी एक्समोर सेंसर का प्रयोग किया गया है। इस फ़ोन को IPX5/IPX8 रेटिंग्स दी गयी, जो इसे डस्ट और वाटर-प्रूफ बनाता है। इतनी खूबियों से लेस होने के बावजूद इस फ़ोन का वजन मात्र 144 ग्राम तथा यह 6.9mm पतला है। इस फ़ोन में 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Sony Xperia Z3+ की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.0 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, 64-बिट प्रोसेसर
  • सिंगल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम के साथ तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2930 mAh 
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की कीमत 55,990 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, कॉपर तथा एक्वा ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। इस फ़ोन के साथ आपको 3490 रूपये का क्विक चार्जर मुफ्त मिलेगा। 

Thursday, June 25, 2015

9999 रूपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ, लेनोवो के3 नोट

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने नए बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, लेनोवो के3 नोट को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, जो 178 डिग्री के वाइड एंगल व्यू प्रदान करती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित वाइब यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी ATMOS 360 डिग्री सराउंड साउंड की सुविधा भी दी गयी है। 

Lenovo K3 Note की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
लेनोवो के3 नोट की कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले व पीले रंगों में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा। लेनोवो के3 नोट की पहली सेल 8 जुलाई को होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। 

Wednesday, June 24, 2015

20.7 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरे के साथ एचटीसी ने लॉन्च किया, एचटीसी वन मी डुअल-सिम

एचटीसी ने अपनी वन श्रेणी के नए स्मार्टफोन, एचटीसी वन मी को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। एचटीसी ने पिछले महीने चीन में इसकी घोषणा की थी। इसमें 5.2-इंच की क्वाड-एचडी (1440*2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन को ताकत देता है इसका दमदार 2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स-10, 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित सेंस यूआई 7 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा अल्ट्रा-पिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो की इसके होम बटन पर लगा है। आप इस होम बटन पर अपनी उँगलियों को किसी भी दिशा में घुमा कर फ़ोन को अनलॉक कर सकते हैं। 

HTC One ME Dual SIM की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5.2-इंच की क्वाड-एचडी (1440*2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स-10, 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा अल्ट्रा-पिक्सेल फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2840 mAh 
एचटीसी वन मी डुअल-सिम की कीमत 40,500 रूपये रखी गयी है तथा यह क्लासिक रोज गोल्ड व मेटोर ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-