Friday, July 3, 2015
अब पूरे भारत में होगा एक ही मोबाइल नंबर, राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी हुई लागू
Author:
Unknown
|
7:20 PM
|
No Comments
|
Wednesday, July 1, 2015
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की पेश की डिजिटल इंडिया मिशन की अहम योजनाएं
Author:
Unknown
|
6:53 AM
|
No Comments
|
- डिजिटल लॉकर:- डिजिटल लॉकर, भौतिक दस्तावेज़ों के अदान प्रदान को कम करके, डिजिटल रूप में दस्तावेज़ों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप अपने सारे दस्तावेज़ इस लॉकर में सहेज सकते हैं तथा सरकार द्वारा जारी दस्तावेज़ भी आपको आसानी से इसी लॉकर में उपलब्ध हो जायेंगे।
- भारत नेट:- इस योजना के तहत हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ना है।
- ई साइन:- इस योजना से आप अपने आधार कार्ड की सहायता से दस्तावेज़ों को डिजिटली साइन कर सकते हैं।
- ई एजुकेशन:- इस योजना के माध्यम से दूर दराज़ के क्षेत्रों में स्मार्टफोन, ऍप्स व अन्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा देना है, जहाँ अध्यापक व स्कूलों की कमी है।
- myGov ऐप्प:- यह ऐप्प myGov.in का ही संस्करण है, जिसमे आपको गवर्नेंस की जानकारी प्राप्त होगी।
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल:- इस पोर्टल के माध्यम से देश भर में लागू सारी स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा उसमें रजिस्ट्रेशन से वेरिफिकेशन तक का सारा काम इसी पोर्टल पर संभव है।
- वाईफाई हॉटस्पॉट्स:- इस योजना के माध्यम से बीएसएनएल पर्यटक स्थलों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायेगा। जिससे पर्यटक आसानी से कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।
क्या है डिजिटल लॉकर ? कैसे करें इस्तेमाल ?
Author:
Unknown
|
5:53 AM
|
No Comments
|
डिजिटल लॉकर को पांच कारकों द्वारा समझा जा सकता है :-
- आधार द्वारा पंजीकरण
- डाक्यूमेंट्स अपलोड
- सरकार द्वारा जारी दस्तावेज देखें
- डिजिटली साइंड डाक्यूमेंट्स
- अपने डाक्यूमेंट्स साझा करें
कृपया निर्धारित आधार संख्या के कॉलम मे अपना आधार संख्या अंकित करें। उपयोगकर्ता के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प दिए गये हैं। "ओ.टी.पी. का प्रयोग करें" या "अंगूठे के निशान का प्रयोग करें।" आप किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
1. " ओ.टी.पी. का प्रयोग करें" पर क्लिक करने के बाद, एक ओ.टी.पी. (वन टाइम पासवर्ड- एक बार का पासवर्ड) अपने आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को यूआईडीएआई द्वारा भेजा जाएगा।
अपना ओ.टी.पी. अंकित करें तथा "वेरीफाई" पर क्लिक करें। अगर ओ.टी.पी. वैध है तभी उपयोगकर्ता को अधिकृत माना जायगा तथा अगले पृष्ट पर यूज़र नेम तथा पासवर्ड अंकित करने पर पंजीकरण पूर्ण होगा।
2. “अंगूठे के निशान का प्रयोग करें" क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जहाँ आपको उंगलियों के निशान पर आपको अंगूठे का निशान लगाना है। अगर निशान वैध है तभी उपयोगकर्ता को अधिकृत माना जायगा तथा अगले पृष्ट पर यूज़र नेम तथा पासवर्ड अंकित करने पर पंजीकरण पूर्ण होगा।
3. अब आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड का चयन कर लें। इसके बाद आप अपने दस्तावेजों को इस डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं, साथ ही सरकार द्वारा जारी किये गए अहम दस्तावेज भी देख सकते हैं।
Tuesday, June 30, 2015
5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 3 जीबी रैम के साथ मिज़ू ने पेश किया, मिज़ू एमएक्स5
Author:
Unknown
|
6:30 AM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी/32 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-3150 mAh
2 जीबी रैम के साथ, ज़ोलो क्यूब 5.0 का दूसरा वैरिएंट हुआ लॉन्च
Author:
Unknown
|
5:30 AM
|
No Comments
|
- स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
- प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
- डुअल-सिम
- ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
- कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
- स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी-2100 mAh