Friday, July 3, 2015

ज़ोलो का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन- ज़ोलो ब्लैक, 10 जुलाई को होगा लॉन्च

मशहूर भारतीय मोबाइल निर्माता ज़ोलो ने 10 जुलाई को अपने नए ब्लैक श्रेणी के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। ज़ोलो ब्लैक, कंपनी का एक सब-ब्रैंड होगा जो सिर्फ ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीज़र वीडियो जारी किया, जिसमे फ़ोन के दाग रहित मेटल फ्रेम होने के साथ, दो रियर कैमरे होने की बात कही गयी। ज़ोलो का यह नया स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित हाइव यूआई 1.5 पर चलेगा, साथ ही यह 4जी तकनीक से लेस होगा।


कंपनी के अनुसार इस फ़ोन की कीमत 15000 रूपये से कम होगी तथा यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ब्लैक श्रेणी के नए स्मार्टफोन हर तिमाही पर लॉन्च किये जायेंगे।


यह फ़ोन 10 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जायेगा। अधिक जानकारी व लॉन्च सम्बन्धी ताज़ा अपडेटस पाने के लिए हमे ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करें। 

अब पूरे भारत में होगा एक ही मोबाइल नंबर, राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी हुई लागू

देश की प्रमुख दूरसंचार कम्पनियों ने देश में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू कर दी है, जिससे उपभोक्ताओं को दूसरे टेलीकॉम सर्किल में स्थानांतरित होने पर अपना पुराना नंबर बनाये रखने की सुविधा प्राप्त होगी। उपभोक्ता अब उसी नंबर के साथ देश में कहीं भी अपने पसंदीदा ऑपरेटर की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इससे पहले लागू हुई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी में आप सिर्फ अपने सर्किल में ही अपना मोबाइल ऑपरेटर बदल सकते थे किन्तु दूसरे सर्किल पर जाने पर आपको नया नंबर लेना पड़ता था। यह सुविधा शुरू करने की घोषणा सर्वप्रथम भारती एयरटेल ने की, इसके बाद वोडाफोन, आईडिया, आरकॉम, यूनिनॉर, टाटा डोकोमो, वीडियोकॉन तथा सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल ने भी इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा कर दी है।


राष्ट्रीय एमएनपी सेवा से उपभोक्ता एक सर्किल से दूसरे सर्किल में जाते समय अपना मौजूदा नंबर रख सकेंगे तथा अपनी पसंद की कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे। भारती एयरटेल के अनुसार, एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट सम्बन्धी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक निःशुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।

कैसे करें पोर्ट :-
अपना नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के लिए आपको अपने मौजूदा नंबर से एसएमएस द्वारा "PORT <अपना मोबाइल नंबर>" लिख कर 1900 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपको एक 8 अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा। अब सम्बंधित कंपनी के रिटेलर के पास जाकर CAF और पोर्टिंग-इन का फॉर्म भरें, पोर्टिंग-इन फॉर्म में अपना UPC कोड अवश्य लिखें। इनके साथ अपने जरुरी दस्तावेज़ों को छ्याप्रति रिटेलर को प्रदान करें। 

Wednesday, July 1, 2015

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की पेश की डिजिटल इंडिया मिशन की अहम योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरू हुए डिजिटल इंडिया सप्ताह पर अहम डिजिटल योजनाओं को लॉन्च किया। यह योजनाएं देश को इंटरनेट के माध्यम से सुदृढ़ बनाने व छोटे गाँव तथा कस्बों को तेज़ इंटरनेट सुविधा प्रदान करने में सहायक हैं।

आइये जानते हैं आज लॉन्च हुई अहम योजनाओं के बारे में :-
  • डिजिटल लॉकर:- डिजिटल लॉकर, भौतिक दस्तावेज़ों के अदान प्रदान को कम करके, डिजिटल रूप में दस्तावेज़ों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप अपने सारे दस्तावेज़ इस लॉकर में सहेज सकते हैं तथा सरकार द्वारा जारी दस्तावेज़ भी आपको आसानी से इसी लॉकर में उपलब्ध हो जायेंगे। 
  • भारत नेट:- इस योजना के तहत हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ना है। 
  • ई साइन:- इस योजना से आप अपने आधार कार्ड की सहायता से दस्तावेज़ों को डिजिटली साइन कर सकते हैं। 
  • ई एजुकेशन:- इस योजना के माध्यम से दूर दराज़ के क्षेत्रों में स्मार्टफोन, ऍप्स व अन्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा देना है, जहाँ अध्यापक व स्कूलों की कमी है। 
  • myGov ऐप्प:- यह ऐप्प myGov.in का ही संस्करण है, जिसमे आपको गवर्नेंस की जानकारी प्राप्त होगी। 
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल:- इस पोर्टल के माध्यम से देश भर में लागू सारी स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा उसमें रजिस्ट्रेशन से वेरिफिकेशन तक का सारा काम इसी पोर्टल पर संभव है। 
  • वाईफाई हॉटस्पॉट्स:- इस योजना के माध्यम से बीएसएनएल पर्यटक स्थलों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायेगा। जिससे पर्यटक आसानी से कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें। 
इसके साथ ही स्वच्छ भारत एप्प, नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क, ई हॉस्पिटल फैसिलिटी, ई पंचायत आदि योजनाओं के पेश किया गया है।  

क्या है डिजिटल लॉकर ? कैसे करें इस्तेमाल ?

डिजिटल इंडिया सप्ताह का आज से आगाज़ हो गया है। यहाँ प्रधानमंत्री ने डिजिटल लॉकर प्रणाली को लॉन्च कर दिया है। आखिर क्या है डिजिटल लॉकर और कैसे करता है यह काम, आइये जानते हैं।



डिजिटल लॉकर को पांच कारकों द्वारा समझा जा सकता है :-

  • आधार द्वारा पंजीकरण 
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड 
  • सरकार द्वारा जारी दस्तावेज देखें 
  • डिजिटली साइंड डाक्यूमेंट्स 
  • अपने डाक्यूमेंट्स साझा करें 

क्या है डिजिटल लॉकर:-
डिजिलॉकर निजी संग्रह का समर्पित स्थान है, जो प्रत्येक नागरिक की आधार संख्या से जुड़ा हुआ है। डिजिलॉकर का उपयोग ई-दस्तावेज़ों का सुरक्षित रूप से संग्रह करने के साथ-साथ समान संसाधन पहचानकर्ता (यूआरआई) का संग्रह करने के लिए किया जा सकता है| डिजिलॉकर प्रणाली के हिस्से के रूप में प्रदान की गई ई-साइन सुविधा का उपयोग जारी करने वाले विभिन्न विभागों द्वारा जारी ई-दस्तावेज़ों के समान संसाधन पहचानकर्ता लिंक (कड़ी) पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करने के लिए किया जा सकता है।

कैसे बनाएं एकाउंट:-

डिजिलॉकर मे पंजीकरण करने के लिए आपको यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत एक वैध आधार संख्या की आवश्यकता है। "इंटर आधार नंबर" के बॉक्स में अपनी आधार संख्या लिखें। 
कृपया निर्धारित आधार संख्या के कॉलम मे अपना आधार संख्या अंकित करें। उपयोगकर्ता के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प दिए गये हैं। "ओ.टी.पी. का प्रयोग करें" या "अंगूठे के निशान का प्रयोग करें।" आप किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। 
1. " ओ.टी.पी. का प्रयोग करें" पर क्लिक करने के बाद, एक ओ.टी.पी. (वन टाइम पासवर्ड- एक बार का पासवर्ड) अपने आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को यूआईडीएआई द्वारा भेजा जाएगा।
अपना ओ.टी.पी. अंकित करें तथा "वेरीफाई" पर क्लिक करें। अगर ओ.टी.पी. वैध है तभी उपयोगकर्ता को अधिकृत माना जायगा तथा अगले पृष्ट पर यूज़र नेम तथा पासवर्ड अंकित करने पर पंजीकरण पूर्ण होगा।


2. “अंगूठे के निशान का प्रयोग करें" क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जहाँ आपको उंगलियों के निशान पर आपको अंगूठे का निशान लगाना है। अगर निशान वैध है तभी उपयोगकर्ता को अधिकृत माना जायगा तथा अगले पृष्ट पर यूज़र नेम तथा पासवर्ड अंकित करने पर पंजीकरण पूर्ण होगा।


3. अब आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड का चयन कर लें। इसके बाद आप अपने दस्तावेजों को इस डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं, साथ ही सरकार द्वारा जारी किये गए अहम दस्तावेज भी देख सकते हैं। 

कैसे होगा आपको डिजिटल लॉकर से आपको लाभ :-

यह आपके दस्तावेज़ों के भौतिक उपयोग को कम कर देगा और ई-दस्तावेज़ों की प्रामाणिकता प्रदान करेगा यह आपको सरकार द्वारा जारी दस्तावेज़ों तक सुरक्षित पहुँच प्रदान करेगा। यह सरकारी विभागों और एजेंसियों पर प्रशासनिक भार को भी कम करेगा और नागरिकों के लिए सेवाएँ प्राप्त करना आसान बनाएगा।

Tuesday, June 30, 2015

5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 3 जीबी रैम के साथ मिज़ू ने पेश किया, मिज़ू एमएक्स5

प्रसिद्ध चीनी कंपनी मिज़ू ने आज चीन में आयोजित हुए एक समारोह में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिज़ू एमएक्स5 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही यह 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट्स में उपलब्ध, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया नही जा सकता। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फ्लाईमी ओएस 4.5 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश व लेज़र ऑटोफोकस के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसके दोनों सिम स्लॉट्स पर 4जी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एमटच 2.0 फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी भी दी गयी है। 

Meizu MX5 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी/32 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3150 mAh 
मिज़ू एमएक्स5, ग्रे, सिल्वर तथा गोल्ड रंगो में उपलब्ध है तथा इसके 16जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 1799 (लगभग 18450 रूपये), 32 जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 20500 रूपये) तथा 64 जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 2399 (लगभग 24600 रूपये) रखी गयी है। यह 5 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जल्दी ही इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना है। 

2 जीबी रैम के साथ, ज़ोलो क्यूब 5.0 का दूसरा वैरिएंट हुआ लॉन्च

ज़ोलो ने कुछ ही दिन पहले भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन ज़ोलो क्यूब 5.0 को लॉन्च किया था। आज ज़ोलो ने इस स्मार्टफोन के दूसरे वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम दी गयी है, जो पहले वैरिएंट में 1 जीबी थी। बाकी खूबियां ज़ोलो क्यूब 5.0 के पहले वैरिएंट की तरह ही रखी गयी हैं। ज़ोलो ने इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी है, असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, पर इसमें 4जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है हालाँकि इसमें आपको 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी। इस फ़ोन पर 2100 mAh की बैटरी लगायी गयी है, जो कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है। 

Xolo Cube 5.0 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2100 mAh
ज़ोलो क्यूब 5.0, 1 जीबी वैरिएंट की कीमत 7999 रूपये तथा इसके 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 8888 रूपये रखी गयी है। यह काले, सफ़ेद व गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-