Wednesday, June 1, 2016

लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी

लिनोवो के लोकप्रिय स्मार्टफोन, लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया गया है। हाल ही में लिनोवो ने के3 नोट, ए7000, पी1 एम के लिए मार्शमैलो अपडेट जारी किया है।

लिनोवो द्वारा जारी इस ओटीए अपडेट का साइज 1664 एमबी का है। अपडेट को चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाये फिर अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को चुन कर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
आपको बता दें की लिनोवो के4 नोट में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, 3 जीबी रैम व फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ। इस फ़ोन की कीमत 11999 रूपये है। हाल ही लिनोवो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अब तक भारतीय बाजार में 6 लाख के4 नोट बेच दिए हैं। 

इमेज:- Fonearena


SEO Tags:- Lenovo K4 Note, Lenovo K4 Note gets Android 6.0 Marshmallow, K4 Note Marshmallow, Android 

4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ यू यूनिकॉर्न, कीमत मात्र 12999 रूपये

माइक्रोमैक्स की अधीनस्थ कंपनी यू ने अपना नया स्मार्टफोन, यूनिकॉर्न मंगलवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यू के इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले दी गई है।  बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी की दमदार रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो मात्र 0.2 सेकण्ड्स में फ़ोन को अनलॉक कर देता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

यू यूनिकॉर्न की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रेम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 4000 mAh 
यू यूनिकॉर्न की कीमत 12999 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन जुलाई के प्रथम सप्ताह से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- YU Yunicorn, Yunicorn, 4GB RAM, 4GB RAM smartphone, Android

Monday, May 30, 2016

लिनोवो ने लांच किया एक और बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो A2020, कीमत मात्र 6990 रूपये

लिनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने नए बजट 4जी स्मार्टफोन, लिनोवो A2020 को लांच कर दिया है। यह गत वर्ष लांच हुए सस्ते बजट 4जी स्मार्टफोन लिनोवो A2010 का अपग्रेडेड संस्करण है। इसमें 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया है, 1 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 
लिनोवो A2020 की स्पेसिफिकेशन्स :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-  2300 mAh
लिनोवो A2020 की कीमत 6990 रूपये रखी गई है। जो आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


SEO Tags:- Lenovo A2020, Lenovo, A2020, Lenovo Vibe C, Budget 4G smartphone, 4G, lenovo 4G

सोनी ने लांच किये दो बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 20990 रूपये से शुरू

सोनी ने आज भारतीय बाजार में अपने दो  नए स्मार्टफोन- सोनी एक्सपीरिया X व् एक्सपीरिया XA, लांच कर दिए हैं। सोनी एक्सपीरिया X की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल एचडी ट्राई-लुमिनियस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी  रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
वहीं बात करें सोनी एक्सपीरिया XA की, तो इसमें 5-इंच की एचडी करवड़ ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी-10 प्रोसेसर दिया गया है, 2  जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम व 4जी तकनीक के साथ उपलब्ध हैं। 

सोनी एक्सपीरिया X की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी ट्राई-लुमिनियस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 
  • स्टोरेज- 3 जीबी  रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • कैमरा-23 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 2630 mAh

सोनी एक्सपीरिया XA की स्पेसिफिकेशन्स :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी-10 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 
  • स्टोरेज- 2  जीबी  रैम व 16  जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 2300 mAh
सोनी एक्सपीरिया X की कीमत 48990 रूपये तथा सोनी एक्सपीरिया XA की कीमत 20990 रूपये रखी गई है। 


SEO Tags:- Sony Xperia X, Sony Xperia XA, Sony, Sony Xperia Hindi, Sony Hindi

Sunday, May 29, 2016

छः भाषाओँ में लांच हुई पीएमओ इंडिया की नयी वेबसाइट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट छः अन्य भाषाओँ में लांच की। इनमे बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु, गुजराती तथा मलयालम शामिल हैं। वेबसाइट लांच की जानकारी श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा वेबसाइट के  संस्करण को लांच करने के लिए बधाई दी व् टवीट कर लिखा - पीएमओ की वेबसाइट को छः भाषाओं में लांच करने के लिए सुषमा जी का धन्यवाद। इन साइट्स की मदद से आप सभी से मेरी बातचीत मजबूती से होगी।
"पीएमओ वेबसाइट का स्क्रीनशॉट "

कैसे देखें इन भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट :-


पीएमओ की वेबसाइट विभिन्न भाषाओं में देखने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें।





SEO Tags:- PMO, PMO India, Narendra Modi, NAMO, PMO website in 6 languages

Thursday, February 18, 2016

महज़ 251 रूपये में मिलने वाले स्मार्टफोन की क्या है सच्चाई ?

बीते कुछ दिनों से लोकप्रिय समाचार पत्रों के माध्यम से मात्र 251 रूपये में मिलने वाले स्मार्टफोन के काफी विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं। जिससे यह आजकल मुख्य चर्चा का विषय बन चुका है। यह स्मार्टफोन है रिंगिंग बेल नामक कंपनी का- "फ्रीडम 251". यह स्मार्टफोन 17 फ़रवरी को दिल्ली में आयोजित हुए समारोह में लांच किया गया। इस फ़ोन में 4-इंच की क्यूएचडी (960*540 पिक्सेल्स ) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ।  3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा  भी दिया गया है।  इन खूबियों को देखते यह स्मार्टफोन इस कीमत पर सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन सिद्ध होता है।

किन्तु नजदीकी विश्लेषण से यह पाया गया कि जो फ़ोन कंपनी फ्रीडम 251 के नाम से बेचने जा रही है, वह बाजार में पहले से ही  एडकॉम नामक कंपनी के मॉडल "आइकॉन 4" नाम से उपलब्ध है। जिसके एडकॉम ब्रांडिंग को रंग कर छुपाया गया है। तो यह सवाल उठता है, कि क्या यह स्मार्टफोन वाकई आपको 251 रूपये उपलब्ध होगा ? क्यूंकि एडकॉम का यही स्मार्टफोन 3999 रूपये में उपलब्ध है। जानने योग्य बात यह कि ऐसे कयास लगाये थे कि इस स्मार्टफोन को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है किन्तु कंपनी के प्रमुख अशोक चढ्ढा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में सरकार का कोई हाथ नही है। इतनी कम कीमत रखने के सवाल पर भी उनका उत्तर कुछ खास असर नही छोड़ पाया। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले ढूंढ लीजिये इन सवालों के उत्तर :-

  • सवाल नंबर 1 - कंपनी ने सैंपल के तौर पर दिए गए स्मार्टफोन पर एडकॉम कंपनी का लोगो क्यों ?

  • सवाल नंबर 2 - कैसे इस कंपनी पर विश्वास किया जाए, जिसने अभी तक एक भी स्मार्टफोन न बनाया हो और न ही कोई कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम। 
  • सवाल नंबर 3 - जो स्मार्टफोन एडकॉम कंपनी 4000 रूपये में उपलब्ध करा रही है वही स्मार्टफोन कंपनी 251 रूपये में कैसे देगी। 
  • सवाल नंबर 4 - यह स्मार्टफोन कैसे मेक इन इंडिया का भाग हो सकता है, जबकि पूरा स्मार्टफोन चाइनीज़ कंपनी का है। 
  • सवाल नंबर 5 - कंपनी कितने स्मार्टफोन बेचने के लिए तैयार है तथा कबसे स्मार्टफोन ग्राहकों को उपलब्ध होंगे क्यूंकि कम्पनी का दावा है कि जून के अंत तक सभी स्मार्टफोन शिप कर दिए जायेंगे। 
यह सवाल हैं जो रिंगिंग बेल नमक कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन पर उठते हैं, अच्छा होगा अगर कंपनी खुलकर अपनी पालिसी ग्राहकों से बांटे ताकि वे निश्चिन्त होकर ये स्मार्टफोन आर्डर कर सकें। 

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-