Monday, July 4, 2016

4जी व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर युक्त स्मार्टफोन- पैनासोनिक एलुगा नोट, 13290 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

पैनासोनिक ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, पैनासोनिक एलुगा नोट लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में तीन एलईडी फ़्लैश युक्त 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इस फ़ोन में इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है, जिससे आप अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑपरेट कर सकते हैं। 

Panasonic Eluga Note की स्पेसिफिकेशन:-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल एचडी एल्टीपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3000 mAh
पैनासोनिक एलुगा नोट की कीमत 13290 रूपये रखी गई है तथा यह शैम्पेन गोल्ड रंग के वैरिएंट में सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 




SEO Tags:- Panasonic, Panasonic Eluga Note, Eluga Note, Panasonic Note, IR Blaster, Octa-core processor

टीसीएल ने लांच किया आईरिस स्कैनर युक्त TCL 560 स्मार्टफोन, कीमत मात्र 7999 रूपये

मशहूर चाइनीज़ इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी टीसीएल ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन, टीसीएल 560 लांच कर दिया है। इस फ़ोन का मुख्य आकर्षण है, इसमें दिया गया आईरिस स्कैनर। जो आपकी आँखों को स्कैन कर आपके फ़ोन को अनलॉक कर देता है, कम्पनी ने इस फीचर को ऑय वेरीफाई नाम दिया है, जो बिना किसी पासवर्ड के आपके फ़ोन को अनलॉक करने की छमता रखता है। बात करें अन्य खूबियों की तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें  स्नैपड्रैगन 210, क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिहाज़ से इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम  स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 

TCL 560 की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- टीसीएल ने लांच किया आईरिस स्कैनर युक्त TCL 560 स्मार्टफोन, कीमत मात्र 7999 रूपये
  • प्रोसेसर-  स्नैपड्रैगन 210, क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 mAh 
टीसीएल 560 की कीमत 7999 रूपये रखी गई है तथा डार्क ग्रे और गोल्ड रंगो के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- TCL, TCL 560, Alcatel, TCL India, Iris Scanner, EyeVerify

Thursday, June 30, 2016

लेनोवो वाइब ऐक्स 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी

लेनोवो ने आज अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन वाइब एक्स 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया है। इससे पूर्व लेनोवो ने के 3 नोट तथा के4 नोट के लिए भी मार्शमैलो अपडेट जारी किया था। लेनोवो द्वारा जारी वाइब ऐक्स 3 के मार्शमैलो अपडेट का साइज 1711 एमबी का है। इसे चेक करने के लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर, अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके अपने फ़ोन को अपडेट करें। 

आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि लेनोवो वाइब एक्स 3 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम के साथ। यह फ़ोन नवंबर 2015 में लांच किया गया था तथा इसकी कीमत 19999 रूपये रखी गई है। 

6.44 इंच के दमदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, श्याओमी मी मैक्स हुआ लांच

श्याओमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, मी मैक्स लांच कर दिया है। श्याओमी के इस फैबलेट में 6.44-इंच की फुल एचडी, 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है। इस फैबलेट को भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में उतार गया है। जिसमे 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर तथा 4 जीबी रेम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में ऑक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फ़ोन में ड्यूल हाइब्रिड स्लॉट भी दिया गया है, जिसे आप ड्यूल सिम या मेमोरी कार्ड स्लॉट की तरह उपयोग कर सकते हैं। 

Xiaomi Mi Max की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 6.44-इंच की फुल एचडी, 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर/ऑक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- MIUI 7 (एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो)
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज/4 जीबी रेम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 4850 mAh 
श्याओमी मी मैक्स के 3 जीबी रेम वाले वैरिएंट की कीमत 14999 रूपये रखी गई है तथा 4 जीबी वैरिएंट की कीमत 19999 रूपये रखी गई है। यह फ़ोन गोल्ड, सिल्वर तथा ग्रे रंगों के वैरिएंट में mi.com पर 6 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। साथ ही यह स्मार्टफोन 13 जुलाई से अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, PayTM तथा Tata CLiQ पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Xiaomi Mi Max, Mi Max, Mi, Xiaomi Mi, MIUI, Android, Big display

Monday, June 27, 2016

4जी तकनीक व फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त Lyf Earth 2 स्मार्टफोन, 21599 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

रिलायंस रिटेल ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 2, आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह फ़ोन पूर्व में लांच हुए स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 का नया संस्करण है। इस फ़ोन में 5-इंच की 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में लेज़र ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज़ से फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Lyf Earth 2 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की 2.5 डी की करवड़ ग्लास डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 mAh
लाइफ अर्थ 2 की कीमत 21599 रूपये रखी गई है तथा यह ग्रीन, वाइट व गोल्ड रंगों के वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Lyf, Lyf Earth 2, Lyf Smartphone, Jio 4G, Lyf Jio

माइक्रोमैक्स ने लांच किये अपनी यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने यूनाइट श्रेणी के दो नए स्मार्टफोन - कैनवस यूनाइट 4 तथा यूनाइट 4 प्रो, आज भारतीय बाजार में लांच कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। वहीँ बात करें यूनाइट 4 प्रो की तो इसमें 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, बाकी सभी खूबियां यूनाइट 4 के समान ही हैं। 

Micromax Canvas Unite 4 की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी की रेम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2500 mAh


Micromax Canvas Unite 4 Pro की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वैड-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.0
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी की रेम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3900 mAh
माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह सभी रिटेल स्टोर्स बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि यूनाइट 4 प्रो की कीमत ७४९९ रूपये रखी गई है, जो सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Micromax, Micromax Canvas Unite, Unite 4, Unite 4 Pro, Micromax 4G, Budget Fingerprint scanner phones, Micromax fingerprint
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-