Wednesday, August 24, 2016

अब लीजिये फ्री जिओ 4जी डेटा व कॉल्स का आनंद किसी भी 4जी स्मार्टफोन पर !

रिलायंस जिओ 4जी से तो आप सभी परिचित होंगे ही। यह रिलायंस इंफोकॉम की 4जी सेवा है, जो अभी तक व्यावसायिक रूप से लांच नहीं हुई है। कंपनी अपने नेटवर्क की टेस्टिंग की लिए चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए प्रीव्यू ऑफर दे रही है, जिसमे आपको मिलता है, 3 महीने के लिए असीमित 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस बिलकुल मुफ्त। अभी तक यह ऑफर सिर्फ लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने पर ही उपलब्ध था। फिर यह सैमसंग के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध हुआ। अब यह प्रीव्यू ऑफर आधिकारिक रूप से एलजी, पैनासोनिक, आसुस, माइक्रोमैक्स, यू , टीसीएल तथा एल्काटेल ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ:-

  • सबसे पहले अपने 4जी स्मार्टफोन में MyJio ऐप्प को डाउनलोड करें। 
  • अब ऐप्प को ओपन करके आपको "अवैल ऑफर" का ऑप्शन नज़र आएगा, इसे टेप करें। 
  • अब "गेट जिओ सिम" बटन पर टेप करें। 
  • अब आपको एक यूनिक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वेध होगा। 
  • इस कूपन कोड को किसी भी नज़दीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर दिखाएं व मुफ्त जिओ सिम प्राप्त करें। 

हालाँकि यह ऑफर अधिकृत रूप से इन्ही स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। किन्तु हमे प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर किसी भी ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन पर यह सिम उपलब्ध है। इसलिए यदि आपके पास किसी भी कंपनी का कोई भी 4जी इनेबल्ड स्मार्टफोन है, तो आप भी नज़दीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर फ्री जिओ सिम प्राप्त कर सकते हैं। 



SEO Tags:- JIO 4G, Free Jio SIM, Jio Preview Offer, Jio Preview Offer for all 4G smartphones, Free Jio 4G

Wednesday, August 10, 2016

माइक्रोमैक्स ने लांच किये एंड्राइड पर चलने वाले स्मार्ट एलईडी टीवी, कीमत 19999 रूपये से शुरू!

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट एलईडी टीवी लांच कर दिए हैं। ये नए एलईडी टीवी, कैनवस श्रेणी के हैं, जिसमे कैनवस 32, कैनवस 40 तथा कैनवस 50 शामिल हैं। इसमें क्रमशः 32-इंच, 40-इंच तथा 50-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी हैं। ये टीवी क्वैड-कोर कोर्टेक्स ऐ9 प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमे 1 जीबी की रेम व 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई की सुविधा के साथ ईथरनेट पोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इनमे स्मार्ट रिमोट, ट्रैक पैड, मीडिया शेयर, टीवी मिरर तथा गेम कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।

ये सभी स्मार्ट एलईडी टीवी आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं तथा 14 अगस्त से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें कैनवस 32-इंच एलईडी टीवी की कीमत 19999 रूपये, कैनवस 40-इंच टीवी की कीमत 29999 रूपये तथा कैनवस 50-इंच टीवी की कीमत 42999 रूपये रखी गयी है। 

3 जीबी रैम व 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा युक्त, कूलपैड मेगा 2.5D हुआ लांच

मशहूर चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, कूलपैड मेगा 2.5D लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन सेल्फी प्रेमियों के लिए बनाया गया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की एचडी, 2.5 डी कर्वेड ग्लास डिस्प्ले दी गयी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी वोएलटीई की सुविधा उपलब्ध है।

कूलपैड मेगा की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी, 2.5 डी कर्वेड ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर आधारित कूल यूआई 8.0 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 32 जीबी की इंटरनल 
  • बैटरी- 2500 mAh 
कूलपैड मेगा की कीमत 6999 रूपये रखी गयी है तथा यह गोल्ड, सिल्वर तथा शैम्पेन रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न इंडिया पर फ़्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, August 3, 2016

श्याओमी ने भारत में लांच किये रेडमी 3S व रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन, कीमत 6999 रूपये से शुरू

श्याओमी ने आज भारत में अपने बहु प्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन्स, रेडमी 3 एस व रेडमी 3 एस प्राइम लांच कर दिए हैं। बात करें रेडमी 3 एस की, तो इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीँ अब बात करें रेडमी 3 एस प्राइम की, तो इस फ़ोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बाकी सभी खूबियां रेडमी 3 एस के ही समान दी गयी हैं। दोनों ही फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट्स दिए गए हैं, जिसमे आप दो सिम या फिर एक सिम व एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड की सहायता से आप इस फ़ोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

श्याओमी रेडमी 3 एस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7 
  • हाइब्रिड-सिम स्लॉट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 4100 mAh 
श्याओमी रेडमी 3 एस प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7 
  • हाइब्रिड-सिम स्लॉट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • बैटरी- 4100 mAh 
श्याओमी रेडमी 3 एस की कीमत 6999 रूपये तथा रेडमी 3 एस प्राइम की कीमत 8999 रूपये रखी गयी है। दोनों ही फ़ोन फ्लिपकार्ट व मी डॉट कॉम वेबसाइट पर ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रेडमी 3 एस प्राइम 9 अगस्त से तथा रेडमी 3 एस 16 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Xiaomi Redmi 3S, Xiaomi Redmi 3S Prime, Redmi 3, Redmi 3 Pro, Redmi 3S, Redmi 3S Prime, MIUI, MIUI 7, Android Marshmallow

Tuesday, August 2, 2016

आईरिस स्कैनर व 4 जीबी रैम युक्त, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ लांच

सैमसंग ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, न्यू यॉर्क में आयोजित अनपैक्ड 2016 कार्यक्रम में लांच कर दिया है। सैमसंग के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश व ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस युक्त 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात करें फ़ोन में मौजूद सेंसर की तो इसमें, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, हार्ट रेट सेंसर व बैरोमीटर दिए गए हैं। इस फ़ोन में 3500 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसमे वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 5.7-इंच की क्वैड-एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 64-बिट ओक्टा-कोर, एक्सिनोस 8890 प्रोसेसर
  • हाइब्रिड ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलौ 
  • कैमरा- 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3500 mAh
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ब्लू कोरल, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटेनियम व ओनिक्स ब्लैक रंगों में 19 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- Samsung Galaxy Note 7, Note 7, Galaxy Note 7, Unpacked 2016, New Note, Note, Galaxy Note, Iris scanner

Monday, August 1, 2016

नयी आकर्षक यूआई व 3 जीबी रेम युक्त, लेनोवो वाइब के5 प्लस हुआ लांच, कीमत 8499 रूपये

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन, लेनोवो वाइब के5 का नया वैरिएंट वाइब के5 प्लस लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नयी आकर्षक यूआई दी गयी है, जो लगभग स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस प्रदान करती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गयी है, बेहतर प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।

लेनोवो वाइब के5 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2750 mAh 
लेनोवो वाइब के5 प्लस की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है तथा यह प्लैटिनम सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे तथा शैम्पेन गोल्ड रंगों के वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-