Thursday, June 2, 2016

2 जीबी रैम व 4जी तकनीक युक्त स्मार्टफोन, स्वाइप एलीट प्लस मात्र 6999 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने आज भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4जी स्मार्टफोन, स्वाइप एलीट प्लस लांच कर दिया है। स्वाइप के इस नए स्मार्टफोन में 5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज का स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है।

स्वाइप एलीट प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन-5-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • डुअल-सिम 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3050 mAh 
स्वाइप एलीट प्लस की कीमत 6999 रूपये रखी गई है तथा यह आइवरी वाइट व मिडनाइट ब्लू रंगो के वैरिएंट्स में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- Swipe Elite Plus, Elite Plus, Budget 4G smartphone, 4G, Swipe Elite

इंटेक्स ने लांच की आई रिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत मात्र 4999 रूपये

भारत की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी एक और स्मार्टवॉच, इंटेक्स आईरिस्ट प्रो को लांच कर दिया है। इससे पूर्व कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए आईरिस्ट जूनियर स्मार्टवॉच लांच की थी। इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले दी गई है, प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है, 128 एमबी रैम के साथ। इस स्मार्टवॉच को आप फिटनेस ट्रैकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस घडी की सहायता से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं व् कॉल्स रिसीव भी कर  सकते हैं। इस घडी में आप अपने फ़ोन में आने वाले नोटिफिकेशन्स और कैमरा को भी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। ये घडी पूरी तरह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और इसे आप एंड्राइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। और हाँ सबसे बड़ी बात, इस स्मार्टवॉच में आप टाइम भी देख सकते हैं :-)

इंटेक्स आईरिस्ट स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स:-
  • स्क्रीन- 1.6-इंच की करवड़ ग्लास डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- मीडियाटेक एमटी 2502 सी प्रोसेसर
  • ब्लूटूथ 4.0
  • स्टोरेज-128 एमबी रैम व 64 एमबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 400 mAh 
इंटेक्स आईरिस्ट प्रो की कीमत 4999 रूपये रखी गई है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 



SEO Tags:- Intex, Intex iRist Pro, Intex iRist smartwatch, budget smartwatch

Wednesday, June 1, 2016

14 जून को लांच होगा वनप्लस 3 स्मार्टफोन

वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- वनप्लस 3 को लांच करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन 14 जून को पूरे विश्व में एक साथ लांच किया जायेगा। पिछले वर्षों में इन्वाइट संबंधी परेशानी को दरकिनार करते हुए, इस बार कंपनी के इन्वाइट सिस्टम तो बंद करने का ऐलान किया है।

वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को वीआर इवेंट के जरिये लांच करेगी, जिसके लिए कंपनी ने पहले से फ्री वीआर उपलब्ध करने शुरू कर दिए हैं। भारतीय समय अनुसार यह इवेंट बंगलुरु में रात्रि 10 बजे से शुरू होगा। 


SEO Tags:- OnePlus, OnePlus 3, OnePlus 3 launch date, OnePlus 3 India

एलजी का मॉड्यूलर स्मार्टफोन एलजी जी5, 52990 रूपये की कीमत पर हुआ लांच

एलजी ने आज आधिकारिक रूप से अपने नए फ्लैगशिप मॉड्यूलर स्मार्टफोन एलजी जी5 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इससे पूर्व फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग शुरू की गयी, जिसमे प्रीबुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 6500 रूपये मूल्य का एलजी केम प्लस डिवाइस मुफ्त दिया गया। बात करें एलजी जी5 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.3-इंच की क्वाड एचडी क्वांटम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो की क्रमशः 16 मेगापिक्सेल तथा 8 मेगापिक्सेल के हैं, तथा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज़ से इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

एलजी जी5 की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5.3-इंच की क्वाड एचडी क्वांटम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 16+8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2800 mAh (क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ )
एलजी जी5 की कीमत 52990 रूपये रखी गई है तथा यह सिल्वर, टाइटन व गोल्ड रंगों में सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। 


SEO Tags:- LG G5, LG G5 Price, LG G5 India, LG Cam 360, LG G5 Friends

लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट हुआ जारी

लिनोवो के लोकप्रिय स्मार्टफोन, लिनोवो के4 नोट के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो अपडेट जारी कर दिया गया है। हाल ही में लिनोवो ने के3 नोट, ए7000, पी1 एम के लिए मार्शमैलो अपडेट जारी किया है।

लिनोवो द्वारा जारी इस ओटीए अपडेट का साइज 1664 एमबी का है। अपडेट को चेक करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाये फिर अबाउट फ़ोन के ऑप्शन को चुन कर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
आपको बता दें की लिनोवो के4 नोट में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, 3 जीबी रैम व फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ। इस फ़ोन की कीमत 11999 रूपये है। हाल ही लिनोवो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अब तक भारतीय बाजार में 6 लाख के4 नोट बेच दिए हैं। 

इमेज:- Fonearena


SEO Tags:- Lenovo K4 Note, Lenovo K4 Note gets Android 6.0 Marshmallow, K4 Note Marshmallow, Android 

4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ यू यूनिकॉर्न, कीमत मात्र 12999 रूपये

माइक्रोमैक्स की अधीनस्थ कंपनी यू ने अपना नया स्मार्टफोन, यूनिकॉर्न मंगलवार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यू के इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले दी गई है।  बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 4 जीबी की दमदार रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो मात्र 0.2 सेकण्ड्स में फ़ोन को अनलॉक कर देता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4 जी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

यू यूनिकॉर्न की स्पेसिफिकेशन्स :-

  • स्क्रीन-5.5 इंच की फुल-एचडी करवड़ डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.8 गीगाहर्टज का मेडियाटेक हेलीओ पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज-4 जीबी रेम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 4000 mAh 
यू यूनिकॉर्न की कीमत 12999 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन जुलाई के प्रथम सप्ताह से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। 


SEO Tags:- YU Yunicorn, Yunicorn, 4GB RAM, 4GB RAM smartphone, Android

Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-