Saturday, July 16, 2016

20 जुलाई को लांच होगा लेनोवो का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट

लेनोवो जल्दी ही भारतीय बाजार में अपनी नोट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, लेनोवो के5 नोट को लांच करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन के3 नोट व के4 नोट का अपग्रेडेड संस्करण होगा। चूँकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लांच हो चूका है, तो हमे इस फ़ोन की सारी स्पेसिफिकेशन ज्ञांत हैं। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में सुरक्षा के लिहाज़ से फिंगरप्रिंट सेंसर तथा बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी  की सुविधा उपलब्ध है। 

लेनोवो के5 नोट की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.8-गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हेलीओ एक्स-10, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3500 mAh 
लेनोवो के5 नोट ब्लैक व वाइट रंगों के वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन की कीमत 9 हज़ार से 11 हज़ार रूपये के बीच होने का अनुमान है। 



SEO Tags:- Lenovo K5 Note, K5 Note, Killer Note, Lenovo Vibe K5 Note, Vibe UI, Android

Thursday, July 14, 2016

5.7-इंच डिस्प्ले युक्त एलजी स्टाइलस 2 प्लस स्मार्टफोन हुआ लांच, कीमत 24450 रूपये

मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, एलजी स्टाइलस 2 प्लस लांच कर दिया है। इस फ़ोन में 5.7-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का स्नैपड्रैगन 430, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रेम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में एलईडी फ़्लैश युक्त 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जैसा की नाम से स्पष्ट है, इस फ़ोन के साथ नैनो-कोटेड टिप युक्त स्टाइलस दिया गया है, जो रब्बर युक्त स्टाइलस से बेहतर है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी की सुविधा उपलब्ध है। 

एलजी स्टाइलस 2 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.7-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का स्नैपड्रैगन 430, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • ड्यूल-सिम 
  • कैमरा- 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रेम व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी
  • बैटरी- 3000 mAh 
एलजी स्टाइलस 2 प्लस की कीमत 24450 रूपये रखी गई है। यह जल्दी ही सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 



SEO Tags:- LG, LG Stylus 2 Plus, LG Stylus, Stylus, Android

वनप्लस 3 में कैसे इस्तेमाल करें बिल्ट-इन पैडोमीटर का ?

वनप्लस 3 स्मार्टफोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और इसमें क्या-क्या फीचर हैं, इससे भी आप भली-भांति परिचित होंगे। पर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद यह बात आपको मालूम न हो। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं, वनप्लस 3 स्मार्टफोन में दिए गए बिल्ट-इन पैडोमीटर का। जिसका जिक्र वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की कैसे पता लगाएं, कि आपके स्मार्टफोन में पैडोमीटर सेंसर दिया गया है या नहीं ? तो आइए हम बताते हैं :-

सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर से सीपीयू-जेड (CPU-Z) नामक एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें। यह एप्प आपके स्मार्टफोन के सारे हार्डवेयर की जानकारी आपको प्रदान करती है। अब इस एप्प में सेंसर वाले टैब को चुने। यहाँ आपको आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारे सेंसर्स की जानकारी प्राप्त होगी, चूँकि हम यहाँ बात वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट पर आसानी से स्टेप डेटेक्टर सेंसर व पैडोमीटर सेंसर को देख सकते हैं। जिससे यह पुष्टि होती है कि इसमें पैडोमीटर सेंसर दिया गया है। 


कैसे इस्तेमाल करें वनप्लस 3 स्मार्टफोन में पैडोमीटर का :-

पैडोमीटर, आपके द्वारे चले गए कदमो को गिनने का यंत्र होता है। इसे अपने फ़ोन में इस्तेमाल करने के लिए आप कोई भी फिटनेस ट्रैकिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरणतः पेसर (Pacer -Pedometer App) एप्प। 

      

इस एप्प को आप अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने के बाद एप्प के ऑप्शन में जाकर पैडोमीटर प्रेफस (Pedometer Prefs) के ऑप्शन को चुने, अब मोड (Mode) पर टेप कर बिल्ट-इन स्टेप-काउंटर का चयन करें। अब आपकी एप्प आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। आप कुछ कदम चल कर स्क्रीन पर अपने कदमो की गिनती आसानी से देख सकते हैं। 

तो है न यह एक मजेदार फीचर, जिसकी जानकारी आपको पहले नहीं थी। ऐसे ही अन्य टिप्स-ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

सैमसंग के स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा

सैमसंग ने रिलायंस जिओ के साथ साझेदारी कर, ग्राहकों को आकर्षक ऑफर का लाभ दिया है। सैमसंग अपने कुछ स्मार्टफोन्स के साथ, रिलायंस जिओ का फ्री प्रीव्यू ऑफर मुहया करवा रहा है, जिसमे ग्राहक को रिलायंस जिओ का मुफ्त सिम मिलेगा, जिसमे 3 महीने के लिए अनलिमिटेड फ्री 4जी डेटा, कॉल्स व एसएमएस उपलब्ध होंगे। यह ऑफर नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स के लिए ही मान्य है :-


  • सैमसंग गैलेक्सी ए5
  • सैमसंग गैलेक्सी ए7 
  • सैमसंग गैलेक्सी ए8
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एज 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज 

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको MyJio एप्प अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर डाउनलोड करनी होगी। अब एप्प के होमपेज पर गेट जिओ सिम पर क्लिक करें। अब आपको एक कूपन कोड प्राप्त होगा, जो 15 दिन के लिए वैध होगा। फिर आपको अपनी एक वैध पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी। अपलोड करने के पश्चात आप नजदीकी रिलायंस स्टोर से रिलायंस जिओ सिम खरीद सकते हैं। 




SEO Tags:- Reliance JIO, JIO 4G on Samsung, Samsung Galaxy, Samsung JIO 4G offer, JIO, JIO 4G, Jio preview offer on Samsung

Monday, July 11, 2016

सैमसंग ने लांच किये दो नए स्मार्टफोन, On5 Pro तथा On7 Pro, कीमत 9190 से शुरू

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। यह पिछले वर्ष लांच हुए ऑन5 व ऑन7 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इन नए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा ऑन7 प्रो रखा गया है।

बात करें ऑन5 प्रो की, तो इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश युक्त 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अब बात करें ऑन7 प्रो की तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रेम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम व 4 जी की सुविधा दी गई है। 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 


सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड-कोर, स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
  • ड्यूल-सिम
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 लॉलीपॉप 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रेम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3000 mAh 
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो तथा गैलेक्सी ऑन7 प्रो की कीमत क्रमशः 9190 रूपये तथा 11190 रूपये रखी गई है। यह दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक व गोल्ड रंगों के वैरिएंट में सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 



SEO Tags:- Samsung, Samsung Galaxy On5 Pro, Samsung Galaxy On7 Pro, Samsung Galaxy, Samsung 4G, On5, On7

Thursday, July 7, 2016

रिंगिंग बेल्स ने लांच किया सस्ता एलईडी टीवी, पॉवरबैंक्स व 6 नए फ़ोन्स

251 रूपये के स्मार्टफोन के लिए जाने, जाने वाली कंपनी- रिंगिंग बेल्स ने आज भारतीय बाजार में 6 नए फ़ोन्स, जिनमे 2 स्मार्टफोन तथा 4 फीचर फ़ोन्स शामिल हैं, सहित 3 पॉवरबैंक्स व एक सस्ता एलईडी टीवी लांच कर दिया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि 8 जुलाई से 5000 फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की शिपिंग शुरू की जाएगी। कंपनी ने एलईडी टीवी की स्पेसिफिकेशन के बारे में  जानकारी नहीं दी है, सिर्फ इतना ज्ञात है कि यह 31.5-इंच के डिस्प्ले के साथ अगस्त में लांच की जाएगी। जिसकी कीमत 9990 रूपये रखी गई है। 

वहीं कंपनी के फीचर फ़ोन्स की बात करें, तो यह फ्रीडम 251 से भी महंगे हैं। इन फीचर फोन का नाम हिट, किंग, बॉस तथा राजा रखा गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 699, 899, 999 तथा 1099 रूपये रखी गई है। कंपनी के दो नए स्मार्टफोन एलिगेंट व एलिगेंस हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 3999 तथा 4499  रखी गई है।

(स्रोत:- फोनएरीना)

रिंगिंग बेल्स एलिगेंट की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 2500 mAh


रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की स्पेसिफिकेशन्स:-

  • स्क्रीन- 5-इंच की एचडी डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर 
  • ओएस- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो 
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रेम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • ड्यूल-सिम  (4 जी)
  • बैटरी- 2800 mAh
बात  करें पावरबैंक्स की तो कंपनी ने 4000 mAh, 5500 mAh तथा 8000 mAh क्षमता के तीन पावरबैंक्स लांच किये हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 399, 499 तथा 699 रूपये रखी गई है। 
क्या आप इस कंपनी पर भरोसा कर इसके नए उत्पादों को खरीदना चाहेंगे, अपनी राय हमे कमेंट के जरिये शेयर करें। 



SEO Tags:- Ringing Bells, Freedom 251, smartphone at Rs.251, 251 smartphone, Bells, Ringing bells LED tv, powerbanks, feature phones,Android
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-