Friday, May 29, 2015

6-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 हुआ लांच

माइक्रोमैक्स ने अपने डूडल मोबाइल संस्करण का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 लांच कर दिया है। माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 में 6-इंच की (960*540 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्यूएचडी स्क्रीन दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फोन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी व 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं।

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन-6-इंच की (960*540 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन क्यूएचडी वाली स्क्रीन
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप)
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी- 3000 एमएएच 
माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की कीमत 9499 रूपये रखी गयी है, जिसके साथ मैग्नेटिक फ्लिप कवर मुफ्त दिया जायेगा। जल्द ही यह फ़ोन सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

किन्तु मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार बीते कल (28 मई) से ही इसके स्टॉक्स उपलब्ध हो गए हैं। 

Thursday, May 28, 2015

2 जीबी रैम के साथ कूलपैड डेजेन 1, भारत में हुआ लॉन्च, दाम सिर्फ 6999

मसहूर चाईनीज कम्पनी कूलपैड ने कूलपैड डेज़न एक्स7 के साथ बजट स्मार्टफोन कूलपैड डेज़न 1 को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। कूलपैड डेज़न 1 में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का 64-बिट वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फ़ोन में 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कूल यूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी व 3जी की सुविधायें मौजूद हैं। यह फ़ोन सीधे मायनो में यू यूफोरिया को चुनौती देगा।


कूलपैड डेज़न 1 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन- 5-इंच एचडी (1280*720 पिक्सेल्स) रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64 -बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 4.4.4 किटकैट
  • कैमरा- 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-  2 जीबी रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2500 एमएच 
कूलपैड डेज़न 1, 6999 रूपये की कीमत के साथ मूनडस्ट ग्रे और बेबी स्नो वाइट रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे से शुरू होंगे। 

डेज़न एक्स7 स्मार्टफोन के साथ कूलपैड ने भारतीय बाजार में रखा कदम

मसहूर चाईनीज कंपनी कूलपैड ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन, कूलपैड डेज़न एक्स7 उतार दिया है। कूलपैड डेज़न एक्स7 में 5.2 -इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कूल यूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4जी, 3जी व 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं। 


कूलपैड डेज़न एक्स7 की खूबियाँ :-
  • स्क्रीन- 5.2 -इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ 
  • प्रोसेसर- 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल सिम 
  • ओएस- एंड्राइड 4.4.4 किटकैट
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा  8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल 
  • बैटरी- 2700 एमएएच 
कूलपैड डेज़न एक्स7, 17999 रूपये की कीमत के साथ शैम्पेन गोल्ड व टाइटेनियम वाइट रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 9 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, May 27, 2015

यू यूफोरिया की पहली फ़्लैश सेल आज 2 बजे होगी शुरू

हाल ही में लांच हुए यू यूफोरिया की की पहली फ़्लैश सेल आज ठीक 2 बजे अमेज़न शुरू होगी। इस फ़्लैश सेल के माध्यम से वही लोग यह स्मार्टफोन लेने में सक्षम होंगे जिन्होंने इस सेल के लिए अमेज़न पर रजिस्ट्रेशन किया होगा। यू यूफोरिया की कीमत 6999 रूपये रखी गयी है और इसकी पहली सेल के लिए करीब 5 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। 

आपको याद दिला दें की यह यू का दूसरा स्मार्टफोन है। इसमें 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन MSM8916, 1.3 गीगाहर्टज का क्वॉड-कोर प्रॉसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) पर आधारित स्यानोजन ओएस 12 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम फ़ोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा 2जी की सुविधाएं मौजूद हैं। 

यह स्मार्टफोन गोल्ड-वाइट और स्टील ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

किंगो रुट की मदद से एंड्राइड स्मार्टफोन्स को रुट करने का आसान तरीका

हम पहले ही आपको अनलॉक रुट सॉफ्टवेयर की सहायता से रुट करने का सुरक्षित तरीका बता चुके हैं। आज हम आपको अपने स्मार्टफोन को रुट करने की एक और आसान व सुरक्षित विधि बताने जा रहे हैं। यह विधि है "रूटिंग विद किंगो रुट"।

वैसे स्मार्टफोन को रुट करने के फायदों और नुकसानों के बारे में तो आपको पता ही होगा पर फिर भी नज़र डालिये इन कुछ विशेष फायदों पर :-
  • परफॉरमेंस में सुधार 
  • बैटरी लाइफ में सुधार 
  • रुट ऍप्स पर एक्सेस 
  • कंपनी के प्री-इन्सटाल्ड ऍप्स से छुटकारा 
  • फ़ोन के रोम पर पूरा अधिकार 
अब बात करते हैं रुट करने के तरीके के बारे में। तो देखिये जनाब इसके लिए अहम चीजें जो आपको चाहिए होगी वो हैं एक इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर। यह तरीका सभी कम्पनियों जैसे माइक्रोमैक्स, सैमसंग, एचटीसी, मोटोरोला, लेनोवो आदि के स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करता है और पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरीके द्वारा टेस्ट किये गए स्मार्टफोन की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :-


इन चरणों को सावधानी पूर्वक अपनायें और अपने स्मार्टफोन को रुट करें :-
  • इस लिंक से किंगो एंड्राइड रुट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। 
  • सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बाद, ओपन करें। 
  • अब अपने एंड्राइड डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और अपने स्मार्टफोन में यूएसबी डिबगिंग ऑप्शन को ओन करें। 
  • अब कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करें और ROOT बटन पर क्लिक करें । 
  • प्रॉसेस के पूरे होने का इंतज़ार करें, रूटिंग पूरी होते ही आपको स्क्रीन पर सक्सेसफुल रुट का सन्देश प्राप्त होगा।
  • रुट की पुष्टि करने के लिए अपने स्मार्टफोन में सुपरयूजर एप्प को ढूंढें, अगर यह एप्प आपके स्मार्टफोन में मौजूद है तो आपका फ़ोन रुट हो चुका है, परन्तु अगर आपको अपने स्मार्टफोन में यह एप्प नही मिलती है तो कृपया दोबारा रुट करने का प्रयास करें। 
(रूटिंग प्रक्रिया के दौरान आपका फ़ोन कई बार रिबूट होगा, कृपया घबरायें नहीं और किसी भी परिस्थिति में प्रक्रिया के मध्य में अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट न करें।)


नोट :- कृपया निर्देशों का सही से पालन करें, आपके स्मार्टफोन को होने वाली किसी भी समस्या के लिए गैजेट्स तड़का की कोई जिम्मेदारी नही होगी।

Tuesday, May 26, 2015

सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल, 24,990 रूपये की कीमत के साथ भारत में हुआ लॉन्च

सोनी ने अपने मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोन, सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल को आज भारत में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को सोनी ने इसी वर्ष आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2015 में घोषित किया था। इसमें 5-इंच का (1280*720 पिक्सेल्स) के रेज़ोल्यूशन वाला एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन को ताकत देता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 1.5 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर 615 प्रॉसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगपिक्सेल्स का मुख्य कैमरा तथा 88-डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फ़ोन को ख़ास बनाता है इसका वॉटर और डस्ट प्रूफ डिज़ाइन। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4 जी व 3 जी की सुविधायें मौजूद हैं। 


सोनी एक्सपेरिया एम4 एक्वा डुअल की विशेषताएं :-
  • स्क्रीन - 5-इंच (1280*720 पिक्सेल्स ) रेज़ोल्यूशन एचडी डिस्प्ले
  • प्रॉसेसर - 1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615, 64 -बिट ओक्टा-कोर प्रॉसेसर
  • डुअल सिम 
  • ओएस - एंड्राइड 5.0 (लॉलीपॉप)
  • कैमरा - 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा, एलईडी फ़्लैश के साथ तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी - 2400 एमएच 
सोनी एक्सपेरिया एम4 एक्वा डुअल कई प्रकार के रंगों में आता है तथा इसकी कीमत 24990 रूपये गयी है। यह स्मार्टफोन आज से पूरे देश में उपलब्ध होगा। 

Sunday, May 24, 2015

10,000 रूपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन्स

क्या आप नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं और इस उलझन में फंसे हुए हैं कि कौन सा स्मार्टफोन चुनें। तो चिंता मत कीजिये, आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10,000 रूपये से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में :-

1. यू यूरेका :- यू टेलीवेंचर्स का यू यूरेका एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है। इसमें 5.5-इंच का एचडी डिस्प्ले  गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। इसे ताकत देता है क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।  फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्यानोजेन ओएस 12 (एंड्राइड लॉलीपॉप का कस्टमाइज वर्जन ) पर चलता है।  इस फ़ोन की कीमत 8999 रूपये रखी गयी है, यह सिर्फ अमेज़न पर फ़्लैश सेल माध्यम से उपलब्ध है। 

2. लेनोवो ए7000  :- लेनोवो ए 7000 लेनोवो का एक बेहतरीन स्मार्टफोन है । इसमें 5.5-इंच का एचडी डिस्प्ले  गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। इसे ताकत देता है मीडियाटेक का 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम  पर चलता है। इस फ़ोन का मुख्य फ़ीचर इसमें लगा डॉल्बी अट्मॉस सराउंड साउंड सॉफ्टवेयर है जिससे फ़ोन ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन हो जाती है।  इस फ़ोन की कीमत 8999 रूपये रखी गयी है, यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल माध्यम से उपलब्ध है। 

3. लेनोवो ए 6000 / ए6000 प्लस :- लेनोवो के दो स्मार्टफोन इस सूची में रखे गए हैं क्योंकि दोनों स्मार्टफोन समान हार्डवेयर छमता वाले हैं, अंतर है तो सिर्फ रेम तथा इंटरनल स्टोरेज का । दोनों  स्मार्टफोन्स में 5-इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इन्हे ताकत देता है क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वॉड -कोर प्रोसेसर। जहाँ लेनोवो ए 6000 में 1 जीबी की रैम व 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है वहीँ ए6000 प्लस में 2 जीबी रैम व 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में एलईडी फ़्लैश के साथ 8  मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2  मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते  हैं। लेनोवो ए6000 की कीमत 6999 रूपये रखी गयी है वहीँ ए6000 प्लस 7499  रूपये में उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। 

4 . श्याओमी रेडमी नोट 4 जी  :- हमारी सूची में अगला स्मार्टफोन है श्याओमी रेडमी नोट 4 जी। इसमें 5.5-इंच का एचडी डिस्प्ले  गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। इसे ताकत देता है क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का 1.6 गीगाहर्ट्ज़ का क्वॉड -कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड किटकैट पर आधारित मियूआई पर चलता है।  इस फ़ोन की कीमत 9,999 रूपये रखी गयी है, जो अब 7999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट व स्नैपडील पर उपलब्ध है। 

5 . यू यूफोरिआ :- यू यूफोरिआ, यू टेलीवेंचर्स का नवीनतम स्मार्टफोन है। इसमें 5-इंच का एचडी डिस्प्ले  गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। इसे ताकत देता है क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का 1.2  गीगाहर्ट्ज़ का क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32  जीबी तक बढ़ा सकते हैं।  फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2  मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्यानोजेन ओएस 12 (एंड्राइड लॉलीपॉप का कस्टमाइज वर्जन ) पर चलता है।  इस फ़ोन की कीमत 6,999 रूपये रखी गयी है, यह सिर्फ अमेज़न पर फ़्लैश सेल माध्यम से उपलब्ध है। 

ये हैं गैजेट्स तड़का के 10000 रूपये से कम कीमत वाले बेहतरीन स्माटफोन की सूची, इनसे सबंधित किसी भी जानकारी/सुझाव के लिए कमेंट करें। 

Saturday, May 23, 2015

5000 रूपये से कम कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन्स

आजकल बाजार में इतने सारे बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स आ गए हैं कि अपने लिए अच्छा स्मार्टफोन चुनना बेहद ही मुश्किल हो गया है। बजट स्मार्टफोन्स बनाने के लिए कम्पनियों के बीच स्पर्धा बढ़ चुकी है जिसका सीधा फायदा ग्राहक को हो रहा है।  हर दिन आधुनिक फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन लांच हो रहा है। बाजार में इतने स्मार्टफोन्स आ गए हैं कि यह चुनना मुश्किल हो गया है कि कौन सा फ़ोन कम कीमत पे सबसे बेहतरीन सुविधाएं देगा। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5000 रूपये से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स के बारे में  :-

1. माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क :- माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क, माइक्रोमैक्स का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है।  इसमें 4.7 -इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है।  इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रॉसेसर है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें आपको 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस फ़ोन की कीमत 4,999 रूपये रखी गयी है।  यह फ़ोन सिर्फ स्नैपडील पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध है। 

2. माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 435 :- माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 435, विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।  इसमें 4-इंच का डिस्प्ले है , इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल-कोर प्रोसेसर लगा है, 1 जीबी रैम के साथ। इसमें आपको 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत 4,599 रूपये है और यह सभी रिटेल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध है। 

3. मोटोरोला मोटो ई :- मोटोरोला मोटो ई (फर्स्ट जनरेशन) एंड्राइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला बजट स्मार्टफोन है। इसमें 4.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 के सुरक्षा साथ। इस फ़ोन को ताकत देता है इसका 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है बिना फ़्लैश के साथ।  इस फ़ोन की कीमत 6,999 रूपये रखी गयी थी पर अब इसे घटाकर 4,999 कर दी गयी है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध है। 


4. लावा आईरिस एक्स-1 :- लावा आईरिस एक्स-1 एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है।  इसमें 4.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।  इस फ़ोन को ताकत देता है इसका 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम  साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।  यह फ़ोन एंड्राइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।  इस फ़ोन की कीमत 6,999 रखी गयी थी पर यह अब 4,200 रूपये में सभी रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है। 


ये कुछ बेहतरीन बजट स्मार्टफोन्स है जो कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं । अधिक जानकारी व स्मार्टफोन चुनने की किसी भी शंका को दूर करने के लिए बेजिझक कमेंट्स सेक्शन में अपना प्रश्न/राय दें। 

Thursday, May 21, 2015

अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को कैसे बदलें

क्या आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर दिखाई दे रहे फ़ॉन्ट्स से बोर हो गए हैं और चाहते हैं कि हर दिन आपको आपके स्मार्टफोन पर आपकी पसंद का फॉण्ट दिखाई दे ? तो आप बिलकुल सही जगह पधारें हैं , आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंड्राइड स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को बिना किसी परेशानी कैसे बदला जाये। 

इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से iFont नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।  यह एप्लीकेशन सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन्स पर आसानी से चल जाता है पर किसी और कम्पनी के स्मार्टफोन पर फ़ॉन्ट्स बदलने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को रुट करना पड़ेगा। ( स्मार्टफोन को आसानी से कैसे रुट करें जानने के लिए यहाँ क्लिक करें )

अब यह आसान चरण फॉलो करें और बदले अपने स्मार्टफोन के फ़ॉन्ट्स को :-

1. iFont एप्प इस  लिंक से डाउनलोड करें। 
2. एप्प को अपने स्मार्टफोन पर लांच करें। 
3. एप्प में मौजूद अपनी पसंद का फॉण्ट चुनें। 
4. फॉण्ट चुनने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 
5. अब सेट बटन पर क्लिक करें और ओके चुनें। 
6. आपका स्मार्टफोन स्वतः रिबूट होगा ताकि आपके नए फॉण्ट इनस्टॉल हो सकें। 

आनंद लें अपने स्मार्टफोन पर नए बेहतरीन फ़ॉन्ट्स का। 

(अगर इनस्टॉल किया गया फॉण्ट आपको पसंद नही आता है और आप वापस अपना पुराना फ़ॉन्ट पाना चाहते हों तो एप्लीकेशन में "माय" ऑप्शन चुन कर फैक्ट्री फ़ॉन्ट्स का विकल्प चुनें, यह स्वतः आपके स्मार्टफोन में पुराना फॉण्ट इनस्टॉल कर देगा।  अन्य किसी भी सुझाव एवं जानकारी के लिए कमेंट करें। 

अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कैसे करें

व्हाट्सप्प त्वरित मेसेजिंग का सबसे लोकप्रिय ऐप्प है। इसके बारे में कौन नही जानता पर क्या आप जानते हैं कि अब आप इसका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर भी आसानी से कर सकते हैं। व्हाट्सप्प की सुविधा अब कंप्यूटर पर भी उपलब्ध है इसके लिए व्हाट्सप्प ने नया क्रोम वेब क्लाइंट लांच किया है।  व्हाट्सप्प द्वारा लांच किया गया यह वेब क्लाइंट अभी सिर्फ गूगल क्रोम ब्राउज़र को ही सपोर्ट करता है। यह नया फीचर  एंड्राइड, विंडोज और ब्लैकबेरी पर उपलब्ध है। 

व्हाट्सप्प को कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल करें :-

1.  व्हाट्सप्प का सबसे नवीनतम वर्जन अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कीजिये। 
2. अब इस लिंक को अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र खोलें :- web.whatsapp.com
3. अब अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सप्प खोलें और ऑप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सप्प वेब का ऑप्शन चुनें। 
4. अब अपने कंप्यूटर पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें। 
5. आपके स्मार्टफोन के कनेक्ट होने के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करें। 
6. अब अपने  कंप्यूटर पर व्हाट्सप्प का लुत्फ़ लें। 

यह फीचर व्हाट्सप्प के नवीनतम वर्जन पर चलेगा, इसलिए आपसे अनुरोध है कि यह फीचर इस्तेमाल करने से पहले अपने व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को अपडेट लें। अन्य  किसी भी सुझाव या जानकारी के लिए कमेंट करें। 

अपने स्मार्टफोन को रुट करने का आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपने स्मार्टफोन को रुट करने के आसान  तरीके के बारे में। पर आगे बढ़ने से पहले  हम जान लेते हैं की आखिर क्या है ये रूटिंग?  रूटिंग एक प्रोसेस है जिसके माध्यम से हम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस जैसे स्मार्टफोन्स, टेबलेट आदि पर एक प्राधिकृत अधिकार प्राप्त कर लेते हैं जो हमें अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर या रोम को पूर्णरूप से कस्टमाइज करने की स्वतंत्रता प्रदान  करता है जो कि प्राय प्रतिबंधित होती है। यह प्राधिकृत अधिकार "रुट एक्सेस " कहलाता है। क्योंकि यह प्रतिबंधित होता है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखें की रूटिंग आपके स्मार्टफोन  वारंटी को समाप्त कर देती है। 

अब सवाल उठता है कि कैसे मैं अपने फ़ोन को रुट करूँ। नेट पर बहुत से तरीके दिए  तो हैं पर मेरे स्मार्टफोन के लिए उचित तरीका कौन सा होगा ? यह सोचकर कई लोग रुट नहीं कर पाते। पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान सा तरीका जो सामान्य है और बहुत से स्मार्टफोन को आसानी से रुट कर सकता है। यह तरीका है "रूटिंग विद अनलॉक रुट"।  अनलॉक रुट एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन को रुट करने में सहायता करता है। आइये जानते हैं स्टेप वाइज रूटिंग  तरीके :-

1. अनलॉक रुट का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कीजिये (इस लिंक से :-  http://www.unlockroot.com)
2. अपने डिवाइस  ड्राइवर्स डाउनलोड कीजिये (अगर पहले से इनस्टॉल नही हैं तो )
3. अनलॉक रुट सॉफ्टवेयर तथा ड्राइवर्स इनस्टॉल कीजिये। 
4. अब अनलॉक रुट सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर खोलें। 
5. अब अब अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और स्मार्टफोन पर यूएसबी डिबगिंग को ऑन करें। 
6. आपके स्मार्टफोन का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
7. Root बटन पर क्लिक करें। 
8. अब कुछ समय प्रतीक्षा करें, आपको स्क्रीन पर रुट सक्सेसफुल का मैसेज प्राप्त होगा और आपका स्मार्टफोन स्वतः रिबूट होगा। 
9. अब अपने अपने स्मार्टफोन के ऐप्प मेनू में सुपरयूजर एप्प को ढूंढें, अगर आपके स्मार्टफोन में यह एप्प मौजूद है तो आप बधाई क पात्र हैं क्योंकि आपका स्मार्टफोन सफलतापूर्वक रुट हो चूका है। 

यह रूटिंग का एक आसान और सुरक्षित तरीका है, यह एंड्राइड 2.2 से ऊपर चलने वाले सभी स्मार्टफोन्स लिए वेध है।  अगर किसी वक़्त आपको अपनी वारंटी वापस पानी हो तो यही तरीका दोबारा इस्तेमाल करें और रुट की जगह अनरूट  ऑप्शन चुनें। रूटिंग गाइड 

कृपया ध्यान दें कि यह तरीका अपनी सूझ-बुझ से अपनाएं, गैजेट्स तड़का आपके डिवाइस में हुई किसी भी समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। 

Wednesday, May 20, 2015

गैजेट्स तड़का में आपका स्वागत है

नमस्कार,  आप सभी का हार्दिक स्वागत है गैजेट्स तड़का में। गैजेट्स तड़का एक नयी टेक्नोलॉजी वेबसाइट है, जो आपको हिंदी में टेक्नोलॉजी का कंटेंट उपलब्ध कराती है। आप सभी ने बहुत सी टेक्नोलॉजी वेबसाइट देखी होंगी, जो इंग्लिश में टेक्नोलॉजी कंटेंट प्रदान करती हैं परन्तु हिंदी में कंटेंट देने वाली वेबसाइट बहुत ही कम हैं या नहीं हैं। हमारे पास लगातार सुझाव आते हैं कि टेक्नोलॉजी में रूची तो है पर क्या करें हिंदी में टेक्नोलॉजी कंटेंट मिलता ही नही और इसी बात को ध्यान में रखकर हम शुरुआत कर रहे हैं- गैजेट्स तड़का की। गैजेट्स तड़का के माध्यम से हम हिंदी में टेक्नोलॉजी की जानकारी आप सभी तक पहुँचाना चाहते हैं।  गैजेट्स तड़का में आपको मिलेंगी गैजेट्स और टेक्नोलॉजी की ताज़ा खबरें, गैजेट्स, स्मार्टफोन्स और ऍप्स के बेहतरीन रिव्यूज़, रूटिंग गाइड्स, टिप्स एंड ट्रिक्स और भी बहुत कुछ वो भी हिंदी में।



हमारा उद्देश्य है कि भारत का प्रत्येक नागरिक टेक्नोलॉजी के बारे में जाने, वो भी अपनी मातृभाषा में। गैजेट्स तड़का के साथ, अब लगेगा टेक्नोलॉजी का तड़का वो भी हिंदी में। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-