Tuesday, July 7, 2015

महज़ 3499 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ, आकर्षक माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303

माइक्रोमैक्स ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 को आज लॉन्च कर दिया है। इसमें 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक है तथा इस फ़ोन के साथ माइक्रोमैक्स ने कई सॉफ्टवेयर फीचर्स भी दिए हैं। इसमें यूनाइट 3 की तरह स्वाइप ट्रांसलेट फीचर दिया गया है, जिसे आप अपने लिखे गए सन्देश को स्वाइप करके किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। साथ ही इसमें 10 क्षेत्रीय भाषा पहले से इनस्टॉल की गयी है। इसमें "एप्प बाजार" नामक एप्प दी गयी है, जिसकी सहायता से आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओँ में 10000 से ज्यादा एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। 

Micromax Bolt D303 की खूबियां:-
  • स्क्रीन- 4-इंच की WVGA  (800*400 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-1300 mAh 
माइक्रोमैक्स बोल्ट डी303 की कीमत 3499 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले व काले रंगों में उपलब्ध है। 

2 जीबी रैम तथा 5-इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ, जेन अल्ट्राफोन सोनिक 1 हुआ लॉन्च

जेन मोबाइल ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, जेन अल्ट्राफोन सोनिक 1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Zen Ultrafone Sonic 1 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
जेन अल्ट्राफोन सोनिक 1 की कीमत 5999 रूपये रखी गयी है तथा यह सिर्फ ebay पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

आकर्षक मेटल डिज़ाइन के साथ पैनासोनिक ने लॉन्च किया, पैनासोनिक ऐलूगा जेड

पैनासोनिक ने अपनी ऐलूगा श्रेणी के नवीनंतम स्मार्टफोन, पैनासोनिक ऐलूगा जेड को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक ने इस फ़ोन के डिज़ाइन पर काफी ध्यान दिया है और इसे काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की है, इसलिए यह CNC आधारित मेटल तकनीक युक्त 6.8mm पतले मेटल फ्रेम के साथ आता है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ट्रू-ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन तमाम खूबियों के साथ इसमें कई जेस्चर आधारित फीचर्स व 21 क्षेत्रीय भाषाओँ का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Panasonic Eluga Z की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ट्रू-ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2050 mAh 
पैनासोनिक ऐलूगा जेड की कीमत 13490 रूपये रखी गयी है तथा यह शैम्पेन गोल्ड, सफ़ेद व नीले रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फ़ोन के साथ लेदर फ्लिप कवर, पारदर्शी प्रोटेक्टिव कवर व प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मुफ्त दिया जायेगा। 

Monday, July 6, 2015

श्याओमी ने की रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती, अब 5999 रूपये में उपलब्ध

श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौतियों के क्रम को जारी रखते हुए, आज अपने बजट 4जी स्मार्टफोन- रेडमी 2 की कीमत में 1000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी 2, अब 5999 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो पहले 6999 रूपये पर उपलब्ध था। इससे पहले श्याओमी ने अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन मी4 की कीमत में 5000 रूपये तथा रेडमी नोट 4जी की कीमत में 2000 रूपये की कटौती की थी। यह सभी स्मार्टफोन अब नयी कीमतों के साथ मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट व फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा स्नैपडील पर बिक्री के उपलब्ध हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 2 में 4.7-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली लैमिनेटेड आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। रेडमी 2, सफ़ेद तथा ग्रे रंगों में उपलब्ध है। 

Saturday, July 4, 2015

अब बचाईये अपना बहुमूल्य मोबाइल डेटा, ओपेरा मैक्स के साथ

आपने ओपेरा मिनी ब्राउज़र के बारे में तो सुना ही होगा। ओपेरा ब्राउज़र, वेब पेज को संकुचित कर, आपका मोबाइल डेटा तो बचाता ही है, साथ ही पेज को तेज़ गति से लोड भी करता है। यह काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है तथा फीचर फ़ोन से स्मार्टफोन, सभी के लिए उपलब्ध है। इसी की तर्ज़ पर ओपेरा ने एक नयी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है- Opera Max, जो आपके पूरे स्मार्टफोन पर व्यय होने वाले मोबाइल या वाईफाई डेटा को संकुचित करके, डेटा बचाती है। इस ऐप्प की सहायता से आप बैकग्राउंड में चल रही ऐसी एप्प्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं, जो व्यर्थ में आपका इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर रही हैं। ओपेरा मैक्स, डेटा बचाने व डेटा प्रबंधन का एक उपयोगी ऐप्प है, जो मोबाइल डेटा कनेक्शन के साथ वाईफाई पर लगभग किसी भी मोबाइल ऐप्प पर वीडिओज़ और फोटोज को संकुचित करता है तथा आपका लगभग 50% तक डेटा बचाता है। 

कैसे करें ओपेरा मैक्स इस्तेमाल :-

इस ऐप्प को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। ऐप्प को डाउनलोड करके ओपन करें। ऐप्प पर सेव डेटा पर क्लिक करें, आपको एक वीपीएन कनेक्शन का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आई ट्रस्ट द एप्लीकेशन पर टिक करके कन्फर्म करें।

अब आपके डेटा सेविंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऐप्प को नोटिफिकेशन पैनल पर आपको सभी एप्प्स द्वारा प्रयोग किया गया डेटा और बचत का ब्यौरा दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्प बैकग्राउंड में चल रही है और अनावश्यक डेटा इस्तेमाल कर रही है, तो इस ऐप्प की सहायता से उसे ब्लॉक कर दें। वह ऐप्प तब तक मोबाइल डेटा इस्तेमाल नही कर पायेगी, जब तक आप उसे अनब्लॉक नहीं करेंगे। इसी के साथ यह आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड में भी सुधार करेगा। 

अगर आप भी अपने डेटा पैक के जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो आज ही इनस्टॉल करें, ओपेरा मैक्स और बचाएँ अपना बहुमूल्य डेटा। 

वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, इस सप्ताहांत वोडाफोन दे रहा है 3जी डेटा पैक्स पर दोगुना डेटा

अगर आप वोडाफोन के प्रीपेड उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए है ख़ुशख़बरी। वोडाफोन अपने ग्राहकों को सीमित समय के लिए 1 जीबी व 2 जीबी के 3जी डेटा पैक्स पर दोगुना डेटा प्रदान कर रहा है। इस प्रकार यदि आप 1 जीबी का डेटा पैक रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको 2 जीबी डेटा दिया जायेगा तथा 2 जीबी के डेटा पैक पर 4 जीबी डेटा प्रदान किया जायेगा। वोडाफोन का यह ऑफर सिर्फ 4 व 5 जुलाई को ही मान्य है। सभी डेटा पैक्स की वैधता 28 दिन है तथा अतिरिक्त डेटा 30 मिनट के पश्चात् आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।


वोडाफोन के डेटा पैक्स की कीमत सभी सर्कल्स में भिन्न-भिन्न है, इसलिए अपने सर्किल में मौजूद डेटा पैक्स की कीमत जानने के लिए वोडाफोन की अधिकृत वेबसाइट पर देखें। वोडाफोन का यह सप्ताहांत डबल डेटा ऑफर सिर्फ वोडाफोन ऐप्प व वोडाफोन की वेबसाइट से रिचार्ज करने पर वेध है। ऑफलाइन रिचार्ज पर यह ऑफर उपलब्ध नही है। 
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-