Tuesday, June 30, 2015

5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 3 जीबी रैम के साथ मिज़ू ने पेश किया, मिज़ू एमएक्स5

प्रसिद्ध चीनी कंपनी मिज़ू ने आज चीन में आयोजित हुए एक समारोह में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिज़ू एमएक्स5 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही यह 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट्स में उपलब्ध, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया नही जा सकता। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फ्लाईमी ओएस 4.5 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश व लेज़र ऑटोफोकस के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसके दोनों सिम स्लॉट्स पर 4जी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एमटच 2.0 फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी भी दी गयी है। 

Meizu MX5 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 16 जीबी/32 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3150 mAh 
मिज़ू एमएक्स5, ग्रे, सिल्वर तथा गोल्ड रंगो में उपलब्ध है तथा इसके 16जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 1799 (लगभग 18450 रूपये), 32 जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 20500 रूपये) तथा 64 जीबी वैरिएंट की कीमत CNY 2399 (लगभग 24600 रूपये) रखी गयी है। यह 5 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जल्दी ही इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना है। 

2 जीबी रैम के साथ, ज़ोलो क्यूब 5.0 का दूसरा वैरिएंट हुआ लॉन्च

ज़ोलो ने कुछ ही दिन पहले भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन ज़ोलो क्यूब 5.0 को लॉन्च किया था। आज ज़ोलो ने इस स्मार्टफोन के दूसरे वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसमें 2 जीबी रैम दी गयी है, जो पहले वैरिएंट में 1 जीबी थी। बाकी खूबियां ज़ोलो क्यूब 5.0 के पहले वैरिएंट की तरह ही रखी गयी हैं। ज़ोलो ने इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी है, असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, पर इसमें 4जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है हालाँकि इसमें आपको 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी। इस फ़ोन पर 2100 mAh की बैटरी लगायी गयी है, जो कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है। 

Xolo Cube 5.0 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2100 mAh
ज़ोलो क्यूब 5.0, 1 जीबी वैरिएंट की कीमत 7999 रूपये तथा इसके 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 8888 रूपये रखी गयी है। यह काले, सफ़ेद व गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। 

Monday, June 29, 2015

फेसबुक लाइट के साथ, अब धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से लुत्फ़ लें फेसबुक का

फेसबुक ने भारत में अपनी फेसबुक ऐप्प के नए लाइट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह ऐप्प अभी सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, यह 1 एमबी से भी कम वजन की एप्लीकेशन है, जो खासकर धीमें इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से चल सकती है। यह ऐप्प विशेषकर उन स्थानो के लिए बनाई गयी है, जहाँ लोगो के पास बेहतर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नही है या फिर सिर्फ 2जी नेटवर्क ही उपलब्ध है। इस ऐप्प की मदद से आप धीमी इंटरनेट स्पीड पर फेसबुक का लुत्फ़ उठा सकते हैं जैसे- स्टेटस अपडेटस, न्यूज़ फीड्स, फोटोज, नोटिफिकेशन्स आदि। यह ऐप्प धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर भी तेज़ अपडेट प्रदान करेगा तथा आपके मोबाइल डेटा का भी काम इस्तेमाल करेगा। 

फेसबुक लाइट ऐप्प जल्दी ही पूरे एशिया में उपलब्ध होगा। यह ऐप्प अफ्रीका व एशिया के कुछ देशों में पहले से उपलब्ध है।
फेसबुक लाइट ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

श्याओमी ने की रेडमी नोट 4जी के दाम में जबरदस्त कटौती, अब 7999 रूपये में उपलब्ध

श्याओमी ने अपने रेडमी नोट 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है। श्याओमी रेडमी नोट 4जी अब 7999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जो पहले 9999 रूपये थी। श्याओमी रेडमी नोट 4जी नयी कीमत के साथ, मी इंडिया की अधिकृत वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट, स्नैपडील व अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले श्याओमी ने मी4 की कीमतों में 5000 रूपये तक की कटौती की थी।


आपको याद दिलाने की लिए बता दें कि श्याओमी रेडमी नोट 4जी में 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयूआई 5 पर चलता है।

Friday, June 26, 2015

ओक्टा-कोर प्रोसेसर व एचडी डिस्प्ले के साथ, इंटेक्स ने लॉन्च किया- इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2

इंटेक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए, इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6592M) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Intex Aqua Xtreme II की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6592M) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-ड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 की कीमत 9590 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, शैम्पेन और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। 

सोनी ने 55990 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च किया अपना सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन, सोनी एक्सपीरिया जेड3+

सोनी ने आज भारत में अपने सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन, सोनी एक्सपीरिया ज़ेड3+ को लॉन्च कर दिया है। सोनी ने इस फ़ोन की आधिकारिक घोषणा पिछले महीने की थी। इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज (4*1.5 गीगाहर्टज और 4*2.0 गीगाहर्टज) का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 25mm वाइड एंगल लेंस युक्त 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में सोनी एक्समोर सेंसर का प्रयोग किया गया है। इस फ़ोन को IPX5/IPX8 रेटिंग्स दी गयी, जो इसे डस्ट और वाटर-प्रूफ बनाता है। इतनी खूबियों से लेस होने के बावजूद इस फ़ोन का वजन मात्र 144 ग्राम तथा यह 6.9mm पतला है। इस फ़ोन में 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Sony Xperia Z3+ की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.0 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, 64-बिट प्रोसेसर
  • सिंगल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा तथा 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम के साथ तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2930 mAh 
सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की कीमत 55,990 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले, कॉपर तथा एक्वा ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। इस फ़ोन के साथ आपको 3490 रूपये का क्विक चार्जर मुफ्त मिलेगा। 

Thursday, June 25, 2015

9999 रूपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ, लेनोवो के3 नोट

लेनोवो ने आज भारतीय बाजार में अपने नए बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन, लेनोवो के3 नोट को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, जो 178 डिग्री के वाइड एंगल व्यू प्रदान करती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित वाइब यूआई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी ATMOS 360 डिग्री सराउंड साउंड की सुविधा भी दी गयी है। 

Lenovo K3 Note की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3000 mAh 
लेनोवो के3 नोट की कीमत 9999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद, काले व पीले रंगों में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर फ़्लैश सेल के माध्यम से उपलब्ध होगा। लेनोवो के3 नोट की पहली सेल 8 जुलाई को होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। 

Wednesday, June 24, 2015

20.7 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरे के साथ एचटीसी ने लॉन्च किया, एचटीसी वन मी डुअल-सिम

एचटीसी ने अपनी वन श्रेणी के नए स्मार्टफोन, एचटीसी वन मी को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। एचटीसी ने पिछले महीने चीन में इसकी घोषणा की थी। इसमें 5.2-इंच की क्वाड-एचडी (1440*2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन को ताकत देता है इसका दमदार 2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स-10, 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित सेंस यूआई 7 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-एलईडी फ़्लैश के साथ 20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा अल्ट्रा-पिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो की इसके होम बटन पर लगा है। आप इस होम बटन पर अपनी उँगलियों को किसी भी दिशा में घुमा कर फ़ोन को अनलॉक कर सकते हैं। 

HTC One ME Dual SIM की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5.2-इंच की क्वाड-एचडी (1440*2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2.2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स-10, 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20.7 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा अल्ट्रा-पिक्सेल फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2840 mAh 
एचटीसी वन मी डुअल-सिम की कीमत 40,500 रूपये रखी गयी है तथा यह क्लासिक रोज गोल्ड व मेटोर ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। 

स्पाइस ने पेश किये अपने एक्सलाइफ श्रेणी के 4 नए बजट स्मार्टफोन्स

स्पाइस ने आज आयोजित हुए एक इवेंट में अपने नए एक्स लाइफ श्रेणी के बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार एक्स लाइफ श्रेणी के स्मार्टफोन्स, उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, जो इनोवेशन के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन की चाह रखते हैं। स्पाइस ने जो स्मार्टफोन्स आज लॉन्च किये हैं, वो हैं- एक्सलाइफ 404, एक्सलाइफ 431क्यू, एक्सलाइफ 431क्यू लाइट, एक्सलाइफ 512. इनकी कीमत 3190 रूपये से 4499 रूपये के बीच रखी गयी है। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खूबियों के बारे में :-

Spice XLife 404 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1 गीगाहर्टज का प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-256 एमबी रैम तथा 512 एमबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1450 mAh
  • कीमत-3190 रूपये

Spice XLife 431Q Lite की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1750 mAh
  • कीमत-3850 रूपये

Spice Xlife 431Q की खूबियां:-
  • स्क्रीन-4-इंच की (800*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 1750 mAh
  • कीमत-3999 रूपये

Spice XLife 512 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का डुअल-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2000 mAh
  • कीमत-4499 रूपये
यह सभी स्मार्टफोन स्पाइस मोबाइल की अधिकृत वेबसाइट पर लिस्टेड हैं तथा जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

Tuesday, June 23, 2015

सेल्फ़ी के शौकीनों के लिए माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस

भारतीय मोबाइल निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स ने आज अपनी कैनवस श्रेणी के अगले स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ख़ास सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए बनाया गया है, इससे पहले माइक्रोमैक्स ने कैनवस सेल्फ़ी लॉन्च किया। जो सेल्फ़ी श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। अब कैनवस सेल्फ़ी लेंस की बात करें तो इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मुख्य बात यह की इसमें एक 0.4X की क्लिप दी गयी है, जिसे फ्रंट या रियर कैमरे पर लगा कर वाइड एंगल में फोटोज और वीडिओज़ रिकॉर्ड किये जा सकते हैं।

अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2800 mAh की बैटरी दी गयी है, जो की 10 घंटो से अधिक का टॉक-टाइम देने में समर्थ है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी वाई-फाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Micromax Canvas Selfie Lens की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2800 mAh
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फ़ी लेंस की कीमत 8299 रूपये रखी गयी है तथा यह शैम्पेन वाइट तथा मूनडस्ट ग्रे रंगों में उपलब्ध है। वोडाफोन के उपभोक्ताओं के लिए इसमें 2 महीने के लिए 500 एमबी मुफ्त 3जी डेटा भी दिया जायेगा। 

Friday, June 19, 2015

ज़ोलो ने पेश किया 5-इंच की एचडी डिस्प्ले वाला, ज़ोलो क्यूब 5.0, दाम सिर्फ 7999 रूपये

ज़ोलो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन, ज़ोलो क्यूब 5.0 को आज लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का क्यूब श्रेणी का पहला स्मार्टफोन है, इसमें फ़ोन की स्क्रीन क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। ज़ोलो ने इसमें 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले दी है, असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, पर इसमें 4जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है हालाँकि इसमें आपको 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी। इस फ़ोन पर 2100 mAh की बैटरी लगायी गयी है, जो कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है। 

Xolo Cube 5.0 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ओजीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2100 mAh
ज़ोलो क्यूब 5.0 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। 

सेल्कॉन ने लॉन्च किया 5000mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, सेल्कॉन मिल्लेनिया क्यू5के पॉवर

सेल्कॉन ने आज भारतीय बाजार में अपनी मिल्लेनिया श्रेणी के नए स्मार्टफोन, सेल्कॉन मिल्लेनिया Q5K पॉवर को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन की खासियत है, इसमें लगी 5000mAh की जबरदस्त बैटरी। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 512 एमबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज़ से इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

Celkon Millennia Q5K Power की खूबियां:-

  • स्क्रीन-5-इंच की (854*480 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-512 एमबी रैम तथा 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-5000mAh 
सेल्कॉन मिल्लेनिया Q5K पॉवर की कीमत 5222 रूपये रखी गयी है तथा यह नीले, सफ़ेद तथा काले रंगों में उपलब्ध है।

Thursday, June 18, 2015

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया अपना सबसे पतला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस स्लिवर 5

माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस श्रेणी का सबसे पतले स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस स्लिवर 5 को आज दिल्ली में आयोजित हुए एक इवेंट में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस श्रेणी का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है, यह सिर्फ 5.1mm पतला तथा 97 ग्राम हल्का है। यह एयरक्राफ्ट ग्रेड के एल्युमीनियम मेटल से बनाया गया है, जो इसे काफी मजबूती प्रदान करता है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 4.8-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।

यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ सोनी IMX219 सेंसर युक्त 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई सुविधाएं मौजूद हैं। बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें NXP पावर एम्प तथा Dirac HD साउंड दिया गया है। 


Micromax Canvas Sliver 5 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-4.8-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्टज का क्वालकॉंम  स्नैपड्रैगन 410, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • सिंगल-नैनो सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस स्लिवर 5 की कीमत 17999  रखी गयी है। यह जल्दी ही पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, June 17, 2015

प्रधानमंत्री ने एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च की "नरेन्द्र मोदी" ऐप्प

अपनी डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री ने आज नयी "नरेन्द्र मोदी" ऐप्प को लॉन्च कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी, उन्होंने लिखा "नरेन्द्र मोदी ऐप्प को लॉन्च कर दिया गया है, आइये कनेक्ट रहिये मोबाइल से ! इस मोबाइल ऐप्प में कई अनोखे फीचर्स दिए गए हैं। इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी तरफ से फीडबैक आमंत्रित हैं। "


इस ऐप्प से आपको प्रधानमंत्री के द्वारा त्वरित अपडेट प्राप्त होंगे तथा प्रधानमंत्री की ओर से ईमेल प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।  यह ऐप्प एंड्राइड के गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है, इसका उद्देश्य है कि भारत की जनता को एक अवसर प्रदान किया जाये, जिससे वे अपने विचार व सुझाव सीधे प्रधानमंत्री के साथ साझा कर सकें। इस ऐप्प की मदद से आप प्रधानमंत्री के भाषण, मन की बात, बायोग्राफी, सोशियल गतिविधियाँ, ब्लॉग्स, इंटरव्यूज आदि प्राप्त कर सकते हैं। 

नरेन्द्र मोदी ऐप्प पर एक नज़र :-
  • पाइए लेटेस्ट खबर और अपडेटस 
  • प्रधानमंत्री से एक्सक्लूसिव सीधे सन्देश व ईमेल पाने का सौभाग्य 
  • पीएम के साथ "मन की बात"
  • पीएम से अपने सुझाव व सलाह बाँटने का मौका
  • पीएम मोदी के सुविचार व ब्लॉग पढ़ने की पूर्ण व्यवस्था
  • गवर्नेंस की जानकारी 
  • पीएम की पहल और उपलब्धियां
स्रोत:- NDTV Gadgets

4जी तकनीक युक्त इनफोकस एम350, 7999 रूपये की कीमत के साथ हुआ लॉन्च

इनफोकस ने अपने नए 4जी स्मार्टफोन इनफोकस एम530 के साथ अपने बजट 4जी स्मार्टफोन इनफोकस एम350 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इनफोकस एम350 में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6732) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित इनलाइफ यूएई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन बीच में 10.6mm तथा किनारों पर 3.5 mm पतला है। इसका वजन मात्र 146 ग्राम है। 

Infocus M350 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6732) का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2500 mAh
इनफोकस एम350 की कीमत 7999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद व काले रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 26 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 

13 मेगापिक्सेल के फ्रंट और रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ इन्फ़ोकस एम530

इन्फ़ोकस ने आज भारतीय बाजार में अपना नया बजट 4जी स्मार्टफोन, इनफोकस एम530 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक MT6595 का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित इनलाइफ यूएई पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह फ़ोन महज 9.1 mm पतला है तथा इसका वजन 176 ग्राम है। 

Infocus M530 की खूबियां :-

  • स्क्रीन-5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-मीडियाटेक MT6595 का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 3100 mAh
इनफोकस एम530 की कीमत 10999 रूपये रखी गयी है तथा यह सफ़ेद व नीले रंगों में उपलब्ध है। यह फ़ोन 26 जून से सिर्फ स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Tuesday, June 16, 2015

ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ, विकेडलीक वेमी नोट 4 हुआ लॉन्च

विकेडलीक ने अपनी नोट श्रेणी के अगले स्मार्टफोन, विकेडलीक वेमी नोट 4 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए वेमी नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक MT6752 SoC वाला 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी का दावा है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का (सोनी एक्समोर आरएस सेंसर युक्त) मुख्य कैमरा तथा 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस युक्त 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम फ़ोन है, जिसमे 4जी, 3जी, 2जी तथा वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

WickedLeak Wammy Note 4 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का मीडियाटेक (MT6752), 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3250 mAh 
विकेडलीक वेमी नोट 4 की कीमत 14990 रूपये रखी गयी है तथा यह विकेडलीक की अधिकृत वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फ़ोन मात्र 1500 रूपये के अतिरिक्त शुल्क पर एक्वा-प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ भी उपलब्ध है, जो इस फ़ोन को 30 मिनट तक पानी में सुरक्षित रखता है। 

Monday, June 15, 2015

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए आईबॉल ने लॉन्च किया, आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 स्मार्टफोन

आईबॉल ने अपनी कोबाल्ट श्रेणी का नया स्मार्टफोन, आईबॉल mSLR कोबाल्ट 4 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन खास तोर पर फोटोग्राफी प्रेमी लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जिसके साथ आप 4 अतिरिक्त लेंसों को जोड़ कर बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। इन लेंसों में एक ज़ूम लेंस है, जो 8x का ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता वाला है, दूसरा लेंस एक फिश ऑय लेंस है जो 175-180 डिग्री का व्यूविंग एंगल प्रदान करता है, तीसरा लेंस है मैक्रो लेंस जो तस्वारों को 10 गुना बड़ा करने में सहायक है तथा चौथा लेंस 130 डिग्री वाइड एंगल तस्वीरें लेने में सहायक है। इन चारों लेंसों को सयोंजित करके आप एक डीएसएलआर कैमरे की भांति तस्वीरें ले सकते हैं। सेल्फ़ी के लिए भी इसमें 3.2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, एक सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ।


अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

iBall  mSLR Cobalt 4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की क्वार्टर एचडी (960*540 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.4 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज- 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 की कीमत 8499 रूपये रखी गयी है। जल्दी यह देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

Sunday, June 14, 2015

सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध

हाल ही लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल, आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन अब 26999 रूपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


 सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490(एमआरपी) रूपये रखी गयी है, किन्तु यह 26,999 रूपये (एमओपी) पर उपलब्ध है।

Friday, June 12, 2015

5-इंच के शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 हुआ लॉन्च

माइक्रोमैक्स की कैनवस श्रेणी का अगला स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह हाल ही में लॉन्च हुए कैनवस ह्यू का अगला संस्करण है। माइक्रोमैक्स की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है, हालाँकि eBay और मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 में 5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 3जी, 2जी और वाईफाई जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।


माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2000 mAh 
माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू 2 की कीमत eBay के अनुसार 11736 रूपये रखी गयी है किन्तु मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के अनुसार इस फ़ोन की एमआरपी 17999 रूपये है जबकि एमओपी 12499 रूपये रखी गयी है। 

29490 रूपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल

सोनी ने पिछले महीने एक्सपीरिया एम4 एक्वा डुअल को भारत में लॉन्च किया था, साथ ही एक्सपीरिया सी4 डुअल को जून में लॉन्च करने की घोषणा भी की गयी थी। आज सोनी ने एक्सपीरिया सी4 डुअल को भारत में लॉन्च कर दिया है। सोनी एक्सपीरिया सी4 में 5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है, ब्राविया इंजन 2 व स्क्रैच रहित ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें मीडियाटेक (MT6752) चिपसेट वाला 1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा सॉफ्ट एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन सेल्फ़ी प्रेमी लोगो के लिए खास बनाया गया है, इसका फ्रंट कैमरा 22mm वाइड एंगल लेंस युक्त है और इसमें 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता भी दी गयी है। जैसा की नाम से स्पष्ट है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है तथा इसमें 4जी, 3जी, वाईफाई, एनएफसी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।


 सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.7 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2600 mAh 
सोनी एक्सपीरिया सी4 डुअल की कीमत 29490 रूपये रखी गयी है तथा यह काले, सफ़ेद व मिंट रंगों में उपलब्ध है। 

श्याओमी मी4 64 जीबी के दाम में हुई जबरदस्त कटौती, अब 19999 में उपलब्ध

आपको याद होगा कि श्याओमी ने अप्रैल में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी4 के दामों में 2000 रूपये की कटौती की थी। अब श्याओमी ने एक बार फिर मी4 के 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत में 2000 रूपये की कटौती कर दी है, जिससे यह अब 19999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 23999 रूपये रखी गयी थी, जो अप्रैल में घटकर 21999 रूपये हुई थी। अब तक कुल मिला कर श्याओमी ने मी4 के 64 जीबी वर्जन की कीमत में 4000 रूपये की भारी कटौती की है। श्याओमी ने मी4 के 16 जीबी वर्जन की कीमत में कोई बदलाव नही किया है, यह अभी भी 17999 रूपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। 


 श्याओमी मी4 की खूबियां :-
  • स्क्रीन- 5-इंच की फुल-एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर- 2.5 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर 
  • सिंगल सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट 
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज- 3 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-3080 mAh 
श्याओमी मी4 64 जीबी, नयी कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर के तहत मात्र 14999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। 


Thursday, June 11, 2015

ZTE ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, ZTE Blade Qlux 4G

ZTE ने अब तक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन है ZTE Blade Qlux 4G, इस फ़ोन के साथ आपको एयरटेल का डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा। इस फ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है।  प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। यह फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, पर कंपनी ने दावा किया है कि जल्दी ही इसे एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी, 3जी व वाईफाई की सुविधा मौजूद है। 

ZTE Blade Qlux 4G की खूबियां :-

  • स्क्रीन-4.5-इंच की (480*854 पिक्सेल) रेज़ोल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 4.4 किटकैट
  • कैमरा-8 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज 
  • बैटरी-2200 mAh 
ZTE Blade Qlux 4G की कीमत 4999 रखी गयी है और यह मंगलवार से सिर्फ अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Wednesday, June 10, 2015

आ गया है जियोनी का बेहतरीन बैटरी वाला स्मार्टफोन, जियोनी मैराथन एम5

जियोनी ने अपनी मैराथन सीरीज का अगला स्मार्टफोन, जियोनी मैराथन एम5 को आज चीन में आयोजित हुए एक समारोह में जियोनी ईलाइफ ई8 के साथ पेश कर दिया है। जियोनी की मैराथन सीरीज, अपनी लम्बी और जबरदस्त बैटरी के लिए जानी जाती है। जियोनी मैराथन एम5 में भी यही देखने को मिलता है, इसमें जियोनी ने 6020 mAh की बैटरी लगायी है, जिसमे 3110 mAh के दो बैटरी सेल्स इस्तेमाल किये गए हैं। इसमें डुअल चार्जिंग चिप्स दिए गए हैं, जिसकी सहायता से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस फ़ोन की एक और खासियत यह है कि 6020 mAh की इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी यह फ़ोन सिर्फ 8.5 mm पतला है।

अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एचडी (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 1.3  गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एमिगो यूआई 3.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे आप दोनों ही सिम स्लॉट्स में 4जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जियोनी मैराथन एम5 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की (1280*720 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-6020 mAh
जियोनी मैराथन एम5 की कीमत 2299 चाइनीज़ युआन (लगभग 23700 रूपये) रखी गयी है। यह 25 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

24 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरे के साथ, जियोनी ने उतारा अपना बेहतरीन स्मार्टफोन- जियोनी ईलाइफ ई8

जियोनी ने चीन आयोजित हुए अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन, जियोनी ईलाइफ ई8 को पेश कर दिया है। यह ई सीरीज का सबसे नवीनतम स्मार्टफोन है। इस फ़ोन की खूबियों की बात करें तो इसमें जियोनी ने 6-इंच की क्वाड-एचडी (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिहाज़ से इसमें 2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10 (MT6795) का 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एमिगो यूआई 3.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ़्लैश के साथ 24 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया गया है, यह कैमरा सॉफ्टवेयर की सहायता से 120 मेगापिक्सेल की फोटो लेने में सक्षम है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस युक्त कैमरा दिया गया है। बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें NXP स्मार्ट PA ऑडियो चिप दी गयी है, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ।

इस फ़ोन की एक और खासियत यह है कि इसमें आपके फ़ोन की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, यह फ़ोन के पीछे स्थित है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे आप दोनों सिम स्लॉट्स में 4 जी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जियोनी ईलाइफ ई8 की खूबियां :-
  • स्क्रीन-6-इंच की (2560*1440 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2 गीगाहर्टज का मीडियाटेक हेलिओ एक्स10 (MT6795) का 64-बिट वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-24 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम तथा 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-3520 mAh
जियोनी ईलाइफ ई8 की कीमत 3999 चाइनीज़ युआन (लगभग 41200 रूपये ) गयी है। यह फ़ोन 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Tuesday, June 9, 2015

श्याओमी मी बैंड रिव्यू

श्याओमी मी बैंड बाजार में मौजूद सबसे सस्ता तथा आधुनिक स्मार्ट फिटनेस बैंड है। श्याओमी ने हाल ही में 999 रूपये की कीमत के साथ इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह बैंड एमआई इंडिया की प्राधिकृत वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइये जानते हैं की श्याओमी का ये फिटनेस बैंड आखिर कितना कारगर है :-


बॉक्स सामग्री :- श्याओमी के बाकी उपकरणों की तरह इसकी पैकिंग भी काफी अच्छी है। बॉक्स में आपको एक एक्टिविटी ट्रैकर, काले रंग का बैंड, यूएसबी चार्जिंग केबल तथा यूजर मैन्युअल मिलेगा।

डिज़ाइन:- Mi Band का मुख्य भाग इसका एक्टिविटी ट्रैकर है। यह पॉलीकार्बोनेट का बना है जिसकी ऊपरी परत एल्युमीनियम की है। इसकी ज्यामिति 14*36*9mm की है तथा वजन मात्र 5 ग्राम है। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है तथा यह IP67 सर्टिफाइड है, जो इसे पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाता है। इसके साथ उपलब्ध बैंड कई तरह के रंगों में आता है और क्योंकि यह बैंड आपको काफी समय तक पहनना है इसलिए यह TPSiV मैटेरियल का बनाया गया है, जो एलर्जी रहित है। यह बैंड 41 एमएएच की बैटरी के साथ आता है तथा ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करता है। 

इंस्टालेशन प्रक्रिया:- यह मी बैंड, एंड्राइड 4.4 किटकैट (और इससे ऊपर) तथा आईओएस 7 (और इससे ऊपर) ऑपरेटिंग सिस्टम तथा ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स पर चलता है। इंस्टालेशन के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Mi Fit ऐप्प  डाउनलोड करना होगा और अपने एमआई अकाउंट से लॉगइन करना होगा। यह काफी आसान प्रक्रिया है, अधिक जानकारी के लिए यूजर मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

कैसी है परफॉरमेंस:- मी बैंड आपकी फिटनेस को ट्रैक करता है। यह बैंड काफी स्मार्ट है, ये स्वतः ही आपकी फिटनेस व नींद को ट्रैक करता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको अन्य फिटनेस ट्रैकर की तरह स्लीप मोड को ओन या ऑफ करने आवश्यकता नहीं पड़ती यह आपकी एक्टिविटी के अनुसार स्वतः ही स्लीप मोड ओन या ऑफ कर देता है। एक्टिविटी ट्रैकर पर 3 प्रकार की एलईडी लाइट दी गयी हैं जो आपको नोटिफिकेशन्स की जानकारी देती हैं। Mi Fit ऐप्प की सहायता से आप अपना गोल (लक्ष्य) निर्धारित कर सकते हैं, जैसे आपको आज कितने कदम चलने हैं। एक्टिविटी ट्रैकर की एलईडी लाइट आपको बताएगी की आप अपने लक्ष्य के कितने निकट या दूर हैं। उदाहरणार्थ 1 एलईडी = गोल प्रारम्भ, 2 एलईडी = आधा गोल पूरा, 3 एलईडी = गोल पूरा। 

मी बैंड आपको कॉल की नोटिफिकेशन भी वाइब्रेशन और एलईडी के माध्यम से प्रदान करता है। यह बैंड आपके द्वारा चले गए कदमों,कुल दूरी, खर्च की गयी कैलोरीज की मात्रा और आपकी नींद की जानकारी (जैसे गहरी नींद, हल्की नींद, सोने का समय, उठने का समय, नींद की अवधि आदि ) को समायोजित कर ऐप्प में प्रदर्शित करता है।

इसमें Mi Fit ऐप्प की सहायता से अलार्म का ऑप्शन भी दिया गया है। यह आपके निर्धारित किये गए समय के 30 मिनट पहले से ही आपके उठने की प्रक्रिया को शुरू कर देता है।

कितनी दमदार है बैटरी:- मी बैंड में 41 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक आसानी से चल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए इसके साथ दी गयी केबल का ही उपयोग करें। आप इसे किसी कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं, यह लगभग 1 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। 

निष्कर्ष :- मी बैंड एक सस्ता, स्मार्ट और बेहतरीन फिटनेस बैंड है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है तथा ट्रैकिंग रिजल्ट्स भी काफी सही हैं। इसकी बेहतरीन बैटरी लाइफ तथा वाटरप्रूफ होना, इसे और भी आकर्षक बनाता है। 999 रूपये की कीमत पर यह एक बेहतरीन फिटनेस बैंड है। 

Monday, June 8, 2015

आ गया है iOS 9, जानिये क्या कुछ मिलेगा अब यूज़र्स को!

मोबाइल और कंप्यूटर की प्रतिष्ठित कंपनी एप्पल ने बीती शाम सेन फ्रांसिस्को में अपने आईओएस के नए संस्करण आईओएस 9 की घोषणा कर दी है। आईओएस 9 को इसी वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। आईओएस 9 के जरिये एप्पल अपने प्रोडक्स को और भी बेहतर और दमदार बनाने की कोशिश कर रहा है और यह भी दावा किया गया है कि आईओएस 9, पिछले आईओएस संस्करणों से 3 गुना काम जगह घेरेगा, यानी अब यूज़र्स को अपने आईपैड और आईफोन पर पहले की मुकाबले ज्यादा फ्री स्पेस मिलेगा।



आईओएस 9 सबसे पहले रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया जायेगा इसके बाद जुलाई के अंत तक आईओएस 9 का बीटा वर्जन आम यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जायेगा तथा इसका अंतिम वर्जन साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा। 

आईओएस 9 सभी आईफोन और आईपैड पर उपलब्ध होगा जो इस वक़्त आईओएस 8 पर काम कर रहे हैं। आईओएस 9 के साथ एप्पल ने कई नए फीचर्स भी प्रस्तुत किये हैं।

आइये जानते हैं आईओएस 9 की खूबियाँ :-
  • आईफोन 4S तथा आईपैड 2 इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी आईओएस 9 अपग्रेड कर सकते हैं। 
  • एंड्राइड से आईओएस में स्थानांतरण करने वाले यूज़र्स के लिए डेटा ट्रांसफर की सुविधा को और भी आसान बना दिया गया है।
  • आईओएस 9 में आईपैड यूज़र्स को ट्रू-मल्टीटास्किंग का ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप एक ही स्क्रीन पर 2 ऐप्पस को अलग-अलग विंडो में चला सकते हैं इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार विंडो के अनुपात को सेट कर सकते हैं। 
  • आईओएस 9 की यूआई में भी कई बदलाव किये गए हैं और नए फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। 
  • एप्पल ने अपनी CarPlay तथा HomeKit सर्विस को बेहतर  किया है। 
  • अब बैटरी की बात करें तो इसके लिए भी एप्पल ने एक नया लो पावर मोड दिया है, जिसको एक्टिवेट करते ही यह बैकग्राउंड ऐप्प की खपत को काम कर बैटरी बैकअप को बढ़ाता है।
  • आईओएस 9 में एप्पल पे सुविधा में पासबुक का नाम बदलकर कर वॉलेट कर दिया गया है तथा एप्पल पे में अब पहले से अधिक बैंकों को जोड़ा गया है, साथ ही क्रेडिट कार्ड व लोयल्टी कार्ड सपोर्ट को भी बढ़ाया गया है। 
  • एप्पल ने अपने वॉयस असिस्टेंट ऐप्प "Siri" में भी काफी सुधार किया है और इसे प्रोएक्टिव बनाया है। इसके माध्यम से अब आपको आने वाली मीटिंग्स, शहर के ट्रैफिक का हाल तथा अनजान नंबर से की गयी कॉल की सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी। 
  • आईओएस 9 में नयी न्यूज़ ऐप्प जोड़ी गयी है। यह ऐप्प मैग्ज़ीन, अख़बार तथा ब्लॉग कंटेंट्स को एक नए लेआउट के साथ पेश करेगी।
  • नए आईओएस में ऑनस्क्रीन कीबोर्ड को भी बेहद बेहतर बनाया गया है। यह कीबोर्ड अब लोअरकेस अक्षर दिखायेगा तथा इसमें अब कट, कॉपी, पेस्ट के लिए नए ऑप्शन मिलेंगे। इस कीबोर्ड को ट्रैकपैड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • आईओएस 9 में नोट्स ऐप्प में भी काफी सुधार किया गया है, इसमें अब इमेजेज, चेकलिस्ट्स, मैप्स तथा स्केच भी जोड़े जा सकते हैं। 
  • आईओएस 9 में मैप्स ऐप्प में भी सुधार किये गए हैं जिसकी सहायता से मैप में अब रास्तों के साथ ही ट्रैन, बस व सबवे की भी जानकारियाँ मिलेंगी। 
  • आईओएस 9 मात्र 1.8GB में इनस्टॉल हो जायेगा जबकि आईओएस 8, 4.6GB का स्पेस लेता है। 
  • आईओएस 9 में सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, इसमें अब यूज़र्स को प्राइवेसी व टच-आईडी में अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 

Friday, June 5, 2015

इंटेक्स ने लांच किया अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा 4जी+

माइक्रोमैक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने भी आज भारतीय बाजार में अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, इंटेक्स एक्वा 4जी+ को लांच कर दिया है। इंटेक्स एक्वा 4जी+ में 5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले दी गयी है, ड्रैगनट्रेल के स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735, 64-बिट का प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमे 4जी तथा 3जी की सुविधाएं मौजूद हैं।

इंटेक्स एक्वा 4जी+ की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735, 64-बिट का प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2300 एमएएच
इंटेक्स एक्वा 4जी+ की कीमत 9499 रूपये गयी है। यह आज से पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Thursday, June 4, 2015

माइक्रोमैक्स ने लांच किया अपना पहला 4जी स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2

माइक्रोमैक्स ने आज भारत में अपना पहला 4जी इनेबल स्मार्टफोन, माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 लांच कर दिया है। यह फ़ोन एयरटेल 4जी के डबल डेटा ऑफर के साथ लांच हुआ है, जिसमे ग्राहकों को 4जी मोबाइल डेटा रिचार्ज पर दोगुना डेटा प्रदान किया जायेगा। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 में 5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम-स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 2 जीबी रैम के साथ। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता के 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ सोनी IMX214 CMOS सेंसर युक्त 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा ओम्नीविजन OV5648 सेंसर युक्त 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है जिसमे 4जी तथा 3जी की सुविधाएं मौजूद हैं, इसके साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें सिरस लॉजिक वोल्फसन स्टीरियो भी दिया गया है। 

माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 ई471 की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5-इंच की (1280*720 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली एचडी एमोलेड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्टज क्वालकॉम-स्नैपड्रैगन 615, 64-बिट का ओक्टा-कोर प्रोसेसर
  • डुअल-सिम
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा- 13 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा 
  • स्टोरेज-2 जीबी रैम तथा 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी- 2260 एमएएच
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2 की कीमत 16299 रूपये रखी गयी है। 10 जून से यह स्मार्टफोन देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 

स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप अपडेट हुआ जारी

स्पाइस के एंड्राइड वन स्मार्टफोन, स्पाइस ड्रीम उनो के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया गया है। यह अपडेट ओटीए के माध्यम से सभी स्मार्टफोन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा। इससे पहले मार्च में एंड्राइड वन स्मार्टफोन्स लिए एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप अपडेट जारी कर दिया गया था। यह नया ओटीए अपडेट एंड्राइड वन स्मार्टफोन को एंड्राइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करेगा। इस अपडेट का साइज 11.8 एमबी का है। स्पाइस ड्रीम उनो, पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है जिसे यह अपडेट प्राप्त हुआ है, जल्दी ही माइक्रोमैक्स ए1 व कार्बन स्पार्कल वी को भी अपडेट प्राप्त होगा।


आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि स्पाइस ड्रीम उनो में 4.5 इंच की स्क्रीन है तथा प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्टज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, 1 जीबी रैम के साथ। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6999 रूपये रखी गयी है। 

क्वाड-एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुआ, एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम, कीमत 36790 रूपये

एचटीसी ने आज एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, एचटीसी ने अप्रैल में इस स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसमें 5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर दिया गया है, 3 जीबी रैम के साथ। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, सेंस यूएई 7 के साथ। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचटीसी के लोकप्रिय एचटीसी बूम साउंड व डॉल्बी ऑडियो सराउंड के साथ आता है। यह फ़ोन डुअल नैनो-सिम सपोर्ट करता है तथा इसमें 4जी की सुविधा भी मौजूद है। 


एचटीसी वन ई9+ डुअल सिम की खूबियां:-
  • स्क्रीन-5.5-इंच की (2560*1440 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाली क्वाड-एचडी डिस्प्ले
  • प्रोसेसर-2 गीगाहर्टज का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ MT6795M 64-बिट का प्रोसेसर
  • डुअल नैनो-सिम 
  • ओएस-एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
  • कैमरा-20 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा तथा 4 अल्ट्रा-पिक्सेल का फ्रंट कैमरा
  • स्टोरेज-3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
  • बैटरी-2800 एमएएच 
एचटीसी वन ई9+ डुअल-सिम, 36790 रूपये की कीमत के साथ मेटेओर ग्रे, गोल्ड सोपिया व रोज गोल्ड रंगो में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन आज से देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।  

Wednesday, June 3, 2015

iReff ऐप्प रिव्यू

आजकल आये दिन मोबाइल ऑपरेटर्स अपने रिचार्ज व टैरिफ प्लेन्स में लगातार बदलाव करते रहते हैं और प्रत्येक दिन रिचार्ज करने से पहले टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर सपोर्ट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर प्लेन्स की जानकारी लेनी पड़ती है। आपकी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए iReff ने लांच की है- iReff ऐप्प, जो आपकी मदद करती है मोबाइल प्लेन्स की जानकारी प्रदान में। इस एप्प में भारत के सभी टेलीकॉम क्षेत्र तथा वहां मौजूद सारी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी उपलब्ध है और यह ऐप्प प्रत्येक दिन रिचार्ज प्लेन्स को अपडेट करती रहती है। इसलिए आज हम गैजेट्स तड़का पर रिव्यू करेंगे iReff ऐप्प को और जानेंगे कि कितनी कारगर है आखिर यह ऐप्प।


ऐप्प का लुक और यूआई :- iReff ऐप्प का लुक बहुत ही सामान्य दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से उपयोग कर सकता है। iReff ने अपनी यूआई में भी काफी सुधार किया है, जो अब ऐप्प को एक बेहतरीन लुक प्रदान करता है। 

एप्प का साइज :- iReff एंड्राइड ऐप्प का साइज 2.4 एमबी है, iReff आईओएस ऐप्प का साइज मात्र 0.7 एमबी है, iReff ब्लैकबेरी ऐप्प का साइज मात्र 580 केबी है तथा विंडोज ऐप्प का साइज 1 एमबी है। जिससे निष्कर्ष निकलता है की यह बेहद ही हल्की ऐप्प है जो आपके स्मार्टफोन पर ज्यादा भार नहीं डालती। 


उपयोग करने का तरीका :- iReff ऐप्प को उपयोग करना बेहद ही आसान है। इसके लिए iReff ऐप्प को अपने मोबाइल पर खोलें, फिर अपने मोबाइल ऑपरेटर व सर्किल का चुनाव करें। इसके बाद आपको वर्गीकृत रूप में सारे मौजूदा टैरिफ व रिचार्ज प्लेन्स की जानकारी मिल जाएगी। इसे अलग-अलग खण्डों में विभाजित किया गया है, जिससे टैरिफ की जानकारी प्राप्त करने में यूजर को परेशानी न हो। इसमें टॉप-अप, एसएमएस, 2जी डेटा, 3जी डेटा, लोकल काल टैरिफ, एसटीडी कॉल टैरिफ, आईएसडी कॉल टैरिफ और अन्य प्लान्स की जानकारी टैब के रूप में दी गयी है, किसी भी टैब पर क्लिक करके आप टैरिफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (टैरिफ व प्लेन्स को अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी)

ऐप्प डाउनलोड करने की लिंक्स :-
निष्कर्ष :- iReff ऐप्प एक बेहतरीन मोबाइल ऐप्प है, जो प्रत्येक स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। इसका आकार भी काफी हल्का है और यह आपके स्मार्टफोन की ज्यादा रैम खर्च भी नहीं करता है। अतः गैजेट्स तड़का पर हम इस ऐप्प को 5 में से 4.5 जीटी पॉइंट्स देते हैं, और इसे डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। 

(*जीटी पॉइंट्स "गैजेट्स तड़का रिव्यू पॉइंट्स")

इससे सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करें और ऐसे ही अन्य रिव्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 
  
Custom Search

हमें लाइक करें :-

Contact Form

Name

Email *

Message *

लोकप्रिय पोस्ट्स

संग्रह सूची :-